Tuesday 30 January 2024

समाजसेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा ने जी एम सी एच के सामने लगाया लँगर

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2024:-समाजसेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा द्वारा सेक्टर 32 में जी एम सी एच के सामने मंगलवार को विशाल लँगर का आयोजन किया। 
डॉक्टर बी एल अरोड़ा ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से लँगर सेवा का आयोजन करते आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी तरफ से समय समय पर फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प भी आयोजित करते आ रहे हैं। जिसमे आने वाले लोगों को न केवल डॉक्टर्स द्वारा उनकी स्वास्थ्य जांच अनुसार परामर्श दिया जाता है, बल्कि मेडिसिन भी फ्री दी जाती हैं। डॉक्टर बी एल अरोड़ा का कहना है कि अगर उनकी सहायता से किसी को एक पहर का भोजन मिलता है और उसके चेहरे पर संतुष्टि के भाव आते है, तो वो सोचते हैं कि उनका जीवन का कुछ अंश सफल हुआ ।

Monday 29 January 2024

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा

By 121 News
Chandigarh, Jan.29, 2024:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और अन्य वरिष्ठ नेता और फ्रंटल संगठनों के प्रमुख पदेन सदस्य के रूप में शामिल हैं।
 समिति की भूमिका संसदीय चुनावों के लिए नामों की सिफारिश करना और नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना भी है।

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहयोग से आयकर विभागने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा2024: चलाया वृक्षारोपण अभियान

By 121 News
Chandigarh, Jan.29, 2024:-

आयकर विभाग, चंडीगढ़ ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20 डी, चंडीगढ़ के सहयोग से गवर्नमेंट बी एड कॉलेज, सेक्टर 20, चंडीगढ़ के कॉलेज परिसर में आज फिर से वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम आयकर विभाग द्वारा 16 से 31 जनवरी, 2024 तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का एक हिस्सा है। पारिजात-इको क्लब, वीएडीए क्लब और कॉलेज के एनएसएस सेल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सपना नंदा ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।

आज  की मुख्य अतिथि, आम्रपल्ली दास, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (एनडब्ल्यूआर), चंडीगढ़ ने पहला पौधा (चंपा माचेलिया) लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जो चंडीगढ़ शहर में पहले सुगंधित उद्यान का निर्माण करने वाला एक परिवार होगा।

अपने अध्यक्षीय भाषण में, आम्रपल्ली दास ने स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ जीवन और जीवनशैली के मामले में प्रत्येक नागरिक पर डाली गई नागरिक जिम्मेदारी और उसके प्रति स्थायी योगदान देने पर अपने ज्ञान के शब्द साझा किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी निकायों को उत्साह के साथ जिम्मेदारी निभानी चाहिए और समुदाय के विभिन्न हितधारकों को सक्रिय रूप से भाग लेने और एक बेहतर, उज्ज्वल, स्वस्थ, सुरक्षित और अधिक सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आयकर विभाग के चंडीगढ़ कार्यालय से सम्मानित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एन. जयशंकर और विवेक नांगिया (प्र. आयुक्त)गरिमा सिंह, विवेक नांगिया एवं रोहित शर्मा (आयुक्त) और तरूणदीप कौर (अतिरिक्त आयुक्त)।

विशेष अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्रीसमायरा संधू, जो चंडीगढ़ प्रशासन के नशा मुक्त भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं और प्रभजोत अटवाल, नोडल अधिकारी, वीएडीए क्लब, समाज कल्याण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन का   प्रतिनिधित्व किया l निदेशक डॉ. पल्लिका अरोड़ा के नेतृत्व में  कार्य किया जा रहा है।  कार्यक्रम के दौरान और बाद में समैरा संधू और प्रभजोत अटवाल ने वाडा क्लब और पारिजात-ईसीओ क्लब के छात्रों के साथ बातचीत की।

इसके अलावा, ऑर्गेनिक शेयरिंग फाउंडेशन के संस्थापक, ट्री मैन राहुल महाजन ने 100 से अधिक पौधे प्रदान करके वृक्षारोपण अभियान में सहयोग किया। महाविद्यालय में एरोमैटिक गार्डन के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपरोक्त आमंत्रित अतिथियों द्वारा चंपा मचेलिया के 5 एवं तेज पत्ता के 5 पौधे रोपित किये गये। उपरोक्त का पालन करते हुए और अभियान के एक भाग के रूप में, आयकर विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कॉलेज के स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों द्वारा फिकस बेंजामिना के 100 पौधे भी लगाए गए।

कॉलेज के माली जय राममेवा सिंहभुल्लर राम और कृपाल को परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में उनकी निष्ठा और समर्पण के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. रवनीत चावला, कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी एनएसएस, वाडा क्लब और डॉ. रविंदर कुमार, प्रभारी पारिजात-इको क्लब के साथ छात्र-अध्यक्ष एनएसएस, शिवम झा ने कार्यक्रम की मेजबानी की।

ग्रेपलिंग स्पोर्ट्स को ट्रेनिंग्स व चैंपियनशिप्स के माध्यम से पंजाब में बढ़ावा दिया जाएगा

By 121 News
Chandigarh, Jan.29, 2024:- नवगठित ग्रेपलिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन एथलीटों, कोचों और रेफरी के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करके पंजाब राज्य में नए खेल ग्रेपलिंग की शुरुआत करेगा। एसोसिएशन ने इस क्षेत्र में चैंपियनशिप आयोजित करने की भी योजना बनाई है, जिससे खेल में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यह लोकप्रिय होगा।

Saturday 27 January 2024

Looks Salon Now in Mohali

By 121 News
Mohali, Jan. 27,2024:- Looks Salon, a leading name in the beauty and wellness industry, is thrilled to announce the grand opening of its latest salon in Mohali. This expansion marks another milestone in the brand's commitment to master the art of providing exemplary services and experiences to its valued customers. Located in the heart of Mohali, the new Looks Salon promises to deliver an unwinding environment with precision, detail, and purpose where customers can immerse themselves in peace and luxury. The salon's luxurious and impeccable ambience offers clients a haven of relaxation and style. 
Sanjay Dutta, Founder and Chairman of Looks Salon, said that we are elated to have reached this historic milestone of 200 plus salons. This achievement reflects the hard work, dedication, and trust that our clients and partners have placed in us over the years. We remain committed to redefining beauty standards and delivering an unparalleled experience to our patrons.
 The Grand opening event promises an evening filled with glamour and celebration. With the new salon in Mohali, the brand aims to continue its legacy of providing the best-in-class Hair, Beauty, and Skin services with a team of highly skilled and creative professionals. About Looks: Looks salon was established in January1989 and has consistently shown year on year growth and is now a chain of 200 plus branches Pan India. Looks salon is on a growth path of 250 salons: currently employing over 6500 employees across India. Looks salon has remained a pioneer in hair, beauty & nail services and is now setting new benchmarks in make-up exceeding all industry standards to give professionalism a new art form. The salon interiors are inspired from abstract and defined lines, giving the salon a very modern, plush and stylish look. The inspiration for the salon interiors comes mostly from the needs expressed by the growing awareness and more informed consumers.

महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया पब्लिक स्कूल ने उत्साह से मनाया गणतंत्रता दिवस

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2024:-भारत का 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न हर्षोल्लास और उत्साह से मनाने के लिए एमजेएस रामगढि़या पब्लिक स्कूल सेक्टर 27 द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण विख्यात समाजजेवी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने किया। इस अवसर पर चैयरमैन स. बलदेव सिंह कलसी, पूर्व चेयरमैन स. सुरजीत सिंह जन्दू,  स. सरवन सिंह कलसी और स्कूल प्रबंध समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे। स्कूल प्रिंसिपल सुदेश कोहली की सुपरविजन और कोऑर्डिनेटर नीरज सिक्का व स्कूल फैकल्टी के आपसी सहयोग से समारोह सफलता पूर्वक सेलिब्रेट हुआ। समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

चैयरमैन स. बलदेव सिंह कलसी ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमे अपने देश के संविधान को मानना चाहिए तथा संविधान के अनुसार ही हमे जीवन के मार्ग पर चलना चाहिए। 
मुख्य अतिथि समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला ने स्कूल के सभी बच्चो को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी तथा कहा कि यह पर्व हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है, अत: इसे हमें बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।

पत्नी के साथ मुकदमेबाजी में मंडी गोबिंदगढ़ निवासी के साथ अदालत के द्वार पर वकील ने दगा किया

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2024:-पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी 54 वर्षीय राजकुमार आज असहाय महसूस कर रहे है। कारण यह है कि वर्ष 2000 में विवाह करने के बाद वर्ष 2015 में उन्हे पता चला कि उनके साथ धोखा किया गया है।उनकी सम्पत्ति हड़पने की चाल चली गई है। यह पता चलने पर वे अदालत में तलाक का मुकदमा लेकर पहुंचे। अदालत में जब मुकदमा लैब में जांच के स्तर पर पहुंचा तो उनके वकील ने धोखा किया।उनसे खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए और पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट में पेशकर उनका दावा खारिज करवा दिया।                    राजकुमार ने कहा कि वे पीड़ित ही नही शारीरिक और मानसिक रूप से लाचार है।संपत्ति हड़पने के लिए निकट संबंधियों ने उन्हें घातक ड्रग दी।वे जल्दी ही धोखा देने वाले वकील के खिलाफ पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल तथा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को शिकायत देंगे।

वही जब इस बारे में एडवोकेट और राजकुमार की धर्मपत्नी का पक्ष जानने के लिए उन्हें फ़ोन किया तो 2-3 बार फ़ोन करने के बाबजूद भी उन्होंने फ़ोन नही उठाया।

Friday 26 January 2024

MJS RAMGARHIA PUBLIC SCHOOL Celebrates 75th Republic Day with Great Enthusiasm

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2024:-To commemorate the great event in the history of India and to celebrate 75" Republic Day, a function was organized by MJS Ramgarhia Public School. Flag Hoisting ceremony was conducted by the Chief Guest S. Ravinder Singh Billa in the presence of The President S. Harcharan Singh Ranauta, The Chairman S. Baldev Singh Kalsi, Ex-Chairman S. Surjit Singh Jandu, S. Sarwan Singh Kalsi and all other members of the School Managing Committee. Patriotic performances added by the students. The function successfully concluded with recitation of National Anthem in the supervision of The Principal Mrs. Sudesh Kohli, Coordinator Mrs. Neeraj Sikka and all faculties.

Shri Kulwant Rai Sarvithkari Vidya Mandir Celebrates 75th Republic Day

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2024:-The 75th Republic Day was celebrated with great enthusiasm at Sh. Kulwant Rai Sarvithkari Vidya Mandir, Sector- 43 B Chandigarh. The occasion started with Bharat Mata Pooja. After this, the flag was hoisted by the managing committee chairman Jagmohan Garg. Other members of the management committee, the D.P. Garg, Dr.Mrs. Sheenu, and all the teachers were present there. The national flag was saluted along with the national anthem.

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2024:-The 75th Republic Day was celebrated with great enthusiasm at Sh. Kulwant Rai Sarvithkari Vidya Mandir, Sector-43 B Chandigarh. The occasion started with Bharat Mata Pooja. After this, the flag was hoisted by the managing committee chairman Jagmohan Garg. Other members of the management committee, the D.P. Garg, Dr.Mrs. Sheenu, and all the teachers were present there. The national flag was saluted along with the national anthem.

Thursday 25 January 2024

डॉ समीरा कौसर गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा स्टेट अवार्ड से होंगी सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Jan.25, 2024:-संगीत एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चंडीगढ़ की जानी मानी कत्थक नृत्यांगना डॉ समीरा कौसर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा स्टेट अवार्ड से सम्मानित  किया जा रहा है।   पंजाब विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और नृत्य में पीएचडी डॉ. समीरा कोसर  ने अल्पायु से ही  कत्थक नृत्य सीखना शुरू किया और गुरु कुंदन लाल गंगानी , गुरु डॉ शोभा कौसर तथा गुरु  ब्रिज मोहन गंगानी  सरीखे वरिष्ठ गुरुओं के शिष्यत्व में  अपनी प्रतिभा को निखारा।   प्राचीन कला केंद्र की डिप्टी  रजिस्ट्रार पद पर शोभित डॉ समीरा शास्त्रीय कलाओं के संज्ञानात्मक कोण को उजागर करके विशेष रूप से  व्यावहारिक कथक के क्षेत्र में कार्य कर रहीं हैं।   भारतीय शास्त्रीय कलाओं को नयी पीढ़ी में प्रसारित करने हेतु इन्होने  प्राचीन कला केंद्र  में गुरु शिष्य परंपरा के तहत देश ही नहीं विदेशी छात्रों को भी संगीत एवं नृत्य की शिक्षा एवं जहां प्रशिक्षण देने  के लिए विशेष योगदान दिया है।  

पहले आ जाता सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो नही होता साम्प्रदायिक तनाव:- पूर्व डी जी पी एस के शुक्ला

By 121 News
Mullanpur, Jan.25, 2024:-यदि सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर मामले में काफी पहले फैसला आ जाता तो हिंदू- मुस्लिम समुदाय के बीच लंबा सांप्रदायिक तनाव पैदा ना होता, जिसमें कई लोगों की जान गई। भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी लंबे समय तक यह तनाव बना रहा जो मस्जिद गिराए जाने के बाद पैदा हुआ था। मोहाली जिले के मुल्लापुर में वीरवार को एक प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी डॉक्टर सूर्य कुमार शुक्ला ने यह बात कही। इस अवसर पर उनके साथ जय भारत मंच के राष्ट्रीय महामंत्री ए एम पांडेय भी उपस्थित थे 

 पूर्व डीजीपी डॉक्टर शुक्ला ने आगे कहा कि प्रभु  श्री राम किसी एक धर्म के नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बना राम मंदिर सिर्फ राम मंदिर नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर है। उन्होंने कहा कि श्री राम के संस्कारों पर आधारित शासन पद्धति देश में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश विदेश में सराहनीय कार्य कर रही है।

   गुप्ता एस्टेट के पार्टनर रोहित गुप्ता और जरनैल सिंह ने बताया कि खरड़ में पिछले 10 वर्षों से रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार करते हुए उन्होंने मुल्लांपुर स्थित ओमैक्स बिल्डिंग में अपने नए आफिस की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि अपने नए आफिस से वो मुल्लांपुर, माजरी, कुराली सहित नालागढ़ और नूरपुर बेदी की तरफ यहां लोग फार्म हाउस तैयार करने के चाहवान होते हैं, तक  जमीन खरीदने और बेचने के इच्छुक लोगों को अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि डील के लिए उनकी सेवाएं क्वालिटी सर्विस, पारदर्शी होंगी। 
उनके अनुसार अभी जो रजिस्ट्री बंद को लेकर राज्य सरकार ने जो कदम उठाया हुआ है, उसको लेकर मुल्लांपुर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने एक ज्ञापन पत्र सौंपा हुआ है कि रजिस्ट्री का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, जिससे कि  राज्य सरकार को न केवल राजस्व प्राप्त होगा, बल्कि रियल एस्टेट से जुड़े सैंकड़ों हजारों लोग भी कमा कर अपना और अपने परिवार का पेट भर पाएंगे।

Wednesday 24 January 2024

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों से करवाया अवगत

By 121 News
Chandigarh, Jan.24, 2024:-सड़क पर वाहन चलाते समय केवल हेलमेट पहनना ही पर्याप्त नही है। अपितु यह भी जांचना और परखना भी बेहद जरूरी है कि हेलमेट आई एस आई मार्क का है या नही। बल्कि यह रंग बिरंगे होने की जगह सफेद रंग का हो तो बहुत ही अच्छी बात है, जोकि सफेद रंग दूर से ही रिफ्लेक्ट करता है। जागरूकता का यह पाठ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने चल रहे 35वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के बच्चों को पढ़ाया। ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता सत्र को डी एस पी ट्रैफिक जसविंदर सिंह की सुपरविजन में आयोजित किया गया। इस अवसर स्कूल के टी पी सिंह, डॉक्टर परमजीत सिंह, नमी चंद गोलिया और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और कर्मियों सहित स्कूल के टीचर व बच्चे उपस्थित थे।
जागरूकता सत्र के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों से न केवल अवगत करवाया गया, बल्कि सभी ने भविष्य में इन नियमों का गंभीरता से पालन करने का प्रण भी लिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बच्चों को वीडियो के माध्यम से बिना सुरक्षा गियर पहने वाहन चलाने से होने वाले जान माल से भी रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।

 ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों को जागरूकता अभियान, यातायात नियम व सड़क दुर्घटना के बारे में समझाया। यातायात के नियमों की पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।

चंडीगढ़ भाजपा की तरफ से गांव चलो अभियान कार्यशाला का आयोजन हुआ

By 121 News
Chandigarh,Jan.24,2024:-प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा कार्यकर्म गांव चलो अभियान को लेकर चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय  कमलम में एक  कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में सांसद कल्पना सैनी, गांव चलो अभियान प्रभारी चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड ने अध्यक्षता की। कल्पना सैनी ने  विस्तार पूर्वक बताया के कैसे मोदी सरकार की गांव और किसानों के विकास के सारी योजनाओं को हर एक गांव तक ले जाना है। लोगों से घर-घर जाकर मिलना है,गांव के लोगों की समस्याएं सुननी हैं और उनका समाधान निकालना है।
इस कार्यशाला में प्रदेश महासचिव एवं संयोजक हुकम चंद, वरिष्ठ उप महापौर कंवर राणा, सह संयोजक दीदार सिंह, जीत सिंह और पूर्व चेयरमैन भजन सिंह माडू , जिला अध्यक्ष एवं पार्षद नरेश पंचाल  के आलावा सभी गांव से आए हुए पूर्व पंच, सरपंच, किसान मौजूद रहे।

Tuesday 23 January 2024

Swachhta Pakhwada and Tree Plantation Drive organized at the Government College of Education

By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2024:-

In order to observe and celebrate the Swachhta Pakhwada of Government of India from 16.01.2024 to 31.01.2024, office of Principal Commissioner of Income Tax, Review Unit-1 of the Income Tax Department, Chandigarh and NSS Cell of Government College of Education (GCE) Sector 20 Chandigarh in collaboration with the Parijat ECO Club organized a tree plantation drive at the Government College of Education (GCE) premises. One Hundred saplings of Ficus Benjamina, contributed by contributed by Shri Rahul Mahajan, founder of Organic Sharing Foundation Chandigarh, were planted during the event. The tree plantation drive aimed to promote environmental awareness and encourage sustainable practices amongst the society.

Dr. Sapna Nanda, Principal, Government College of Education (GCE) welcomed the guests. The tree plantation drive witnessed the active participation of esteemed organizers, including Dr. G.S. Phani Kishore (Principal Commissioner of Income Tax - Review Unit 1, Chandigarh), Smt. Poonam Rai (Deputy Commissioner of Income Tax), Sh. Anirudh (Deputy Commissioner of Income Tax), and Sh. D.S.Chauhan (Assistant Commissioner of Income Tax). Their presence and support played a crucial role in the success of the event. The drive also saw the enthusiastic involvement of IRS Officer Trainees, who graciously attended the event. The IRS Officer Trainees who were present during the event were Ms. Chandni Chauhan, Mr. Raj Vikram, Ms. Sonia Kataria, Ms. Sandhya Partap, Mr. Suchiter Sharma and Mr. Umesh Kumar. Students and faculty of GCE also planted the saplings.

The participants, armed with shovels and saplings, planted trees around the college campus. The selected tree species were carefully chosen to enhance the green cover and biodiversity of the area. Dr. G.S.Phani Kishore expressed his gratitude towards the college, participants, and everyone involved in making the event a resounding success. He said that cleanliness and green initiatives go hand in hand for a sustainable environment. This tree plantation drive not only contributed to the beautification of the college campus but also served as a small step towards combating climate change and preserving our ecosystem. Four students of Eco Club – Shivam Jha, Sachi, Paras and Amrinder Kaur- were felicitated for their contribution in promoting green initiatives.

The college, along with its collaborators, is committed to organizing such events in the future, aiming to create a greener and healthier environment for all.

क्या कांग्रेस अब प्रायश्चित करेगी: नरेश अरोड़ा

By 121 News
Chandigarh, Jan.23,2024:-
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा की चंडीगढ़ कांग्रेस द्वारा श्री राम जन्मभूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में दीपमाला का कोई औचित्य नहीं रह जाता क्योंकि एक समय था जब न्यायालय में कांग्रेस ने भगवान श्री राम के होने के सबूत मांगे थे और जन्मभूमि पर राम जी का मंदिर ना बने इसके विरोध में 24 वकील खड़े किए थे नरेश अरोड़ा ने बोलते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के समय हर वह आंख नम थी थी जो भगवान को अपना आराध्य मानते हैं भगवान जिनके रोम रोम में बसते हैं वही कांग्रेस आज कांग्रेस भवन में दीपमाला करके अपने पापों को छुपाने की कोशिश कर रही है परंतु विश्व में कहीं भी रहने वाला राम भक्त उनके राम विरोध को कभी नहीं भूलेगा इसके लिए उनको भगवान राम के पास ही जाना पड़ेगा प्रायश्चित करने के लिए।

Birla Saves the Day for UT Boys, Avoids Inning Defeat

By 121 News

Chandigarh, Jan.23, 2024:-A fine knock of 68 from down ten batter – Nishunk Birla helped host Chandigarh to avoid an innings defeat against Saurashtra at the ongoing Col CK Nayudu trophy match being played at GMSSS-26 on Tuesday.

In reply to Saurashtra's 285, UT boys collapsed at mere 117 in their  first innings followed by yet another  miserable show with 213/8 at the end of third day play. The host team has a lead of 45 runs now.

Earlier,  Chandigarh added only 27 runs to its overnight score of 90/5 and the team was reduced to 117 runs. Skipper Arjun Azad (67) was top scorer for the side while Gajjar Sammar (5/32) from the opposition camp was the pick of the bowlers. Neel Pandya (2/22) and P Rana (2/25) took two wickets each.

Trailing by 168 runs, local lads again got off to a dismal start as Gajjar Sammar (4/95) did the major damage. The team looked struggling at 35/3 when Nehal Pajni (9), Arjun Azad (20) and Nipun Sharda (1) went cheaply. Gajjar  continued to produce havoc as the team was reduced to 89/7 at one stage. But Birla made a partnership of 55 runs with Gagan Verma, taking the score to 144. Neel Pandaya dismissed Verma (30). Later, Birla proved vital in another vital partnership of unbeaten 69 runs with Gurtaj Singh Bains. Unbeaten Nishunk Birla had scored 69 runs by smashing 12 boundaries while Bains remained not out on 40 runs before the stumps were drawn.

उत्साह, लगन एवं भक्तिभाव से की जा रही सेवाओं से जनसाधारण प्रभावित

By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2024:- सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपा से महाराष्ट्र के 57वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के शुभारम्भ होने में अब कुछ ही दिन शेष है यह जानकारी चण्डीगढ के जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने दी। 

उन्होने आगे बताया कि समागम की तैयारियों में जुटे निरंकारी श्रद्धालु भक्त, समागम स्थल को समतल एवं संुदर बनाने हेतु हर एक व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं। नागपुर के मिहान, सुमठाणा स्थित विशाल मैदानों में यह तीन दिवसीय संत समागम शुक्रवार 26 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 28 जनवरी को होगा। इस दिव्य संत समागम पर निरंकारी भक्त सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में भक्ति का आनंद प्राप्त करेंगे। 

उन्होने बताया कि गत् एक माह से महाराष्ट्र के अतिरिक्त चण्डीगढ जोन व अन्य राज्यों से निरंकारी भक्तजनों ने सम्मिलित होकर अपनी निष्काम सेवाओं द्वारा समागम स्थल को शामियानों की एक सुंदर नगरी के रूप में परिवर्तित कर दिया है। सभी श्रद्धालु जिस उत्साह, लगन, भक्तिभाव, मर्यादा एवं अनुशासन से अपनी सेवायें निभा रहे हैं उसे देखकर जनसाधारण अत्यंत प्रभावित हैं। समागम स्थल का यह अनुपम दृश्य आसपास से गुजरने वाले राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के आकर्षण एवं उत्सुकता का केन्द्र बना हुआ है। 
पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुम्बई से आये हुए कलाकारों द्वारा निर्मित संत समागम का मुख्य प्रवेश द्वार कलात्मकता के साथ अपनी भव्यता और दिव्यता के अनुपम स्वरूप को प्रदर्शित कर रहा है। इसके अतिरिक्त समागम स्थल के अन्य स्थानों का सृजन एवं अलंकरण कला में निपुण भक्तों द्वारा बड़ी ही कुशलतापूर्वक किया जा रहा है।

समागम के प्रति जन जागृति 

मानवता के कल्याणार्थ आयोजित किये गये इस दिव्य सन्त समागम का साक्षी बनने हेतु सभी श्रद्धालु एवं निरंकारी भक्तगणों को नुक्कड नाटक, बाईक रैली एवं बैनर के माध्यम द्वारा जानकारी देकर सादर आमंत्रित किया जा रहा है ताकि वह इस संत समागम में सम्मिलित होकर अपने जीवन को सार्थक बनायें।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समागम में सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों के लिए व्यापक स्तर पर रिहायशी टैंट, लंगर एवं कैन्टीनों का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। समागम स्थल पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रकाशन विभाग की ओर से अगल-अलग स्थानों पर स्टॉल भी लगाए जायेंगे और साथ ही संत निरंकारी मिशन का चित्रमयी दर्शन कराने हेतु एक आकर्षक निरंकारी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। यह सब सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है। 

भक्ति भाव से की गई इन सभी तैयारियों में निश्चित रूप से कुशलता की एक संुदर झलक देखने को मिलती है। निसंदेह हम यह कह सकते है कि इस पावन संत समागम में देश एवं विदेश की विविधता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा हर वर्ष की भांति ही प्रदर्शित होगी जिसमें सम्मिलित होने वाला प्रत्येक श्रद्धालु भक्त इस आलौकिक आनंद की अनुभूति को प्राप्त करते हुए सत्गुरु एवं संतों की दिव्य वाणी से प्रभावित होकर अपने जीवन के मूल मन्तव्य की ओर प्रेमाभक्ति के भाव से अग्रसर होगा।

अयोध्या में राम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में भजन संध्या

By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2024:-अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर श्री सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर 46 में भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या में भगवान श्री राम का गुणगान किया गया और इस मौके पर भजन सुनने के लिए प्रभू भक्तों की भारी उमड़ी। मन्दिर सभा के प्रधान श्री जतिंदर भाटिया ने बताया कि मन्दिर परिसर में भजन गायक श्री के.के. आनन्द ने भगवान श्री राम के भजनों से उपस्थित प्रभु भक्तों को आनंदमई किया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के महामंत्री सुशील सोवत, आर के आनंद, डी डी शर्मा, अशोक भगत, राकेश जोषी, जोली त्रिखा, नरेंद्र भाटिया, ओ पी सचदेवा तथा सुरेंद्र नैयर और बड़ी संख्या में प्रभु भक्तों ने श्री राम जी के दर्शन किए आशीर्वाद प्राप्त किया

अयोध्या में राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में जश्न जारी

By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2024:-
राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन चंडीगढ़  ने  भारतीय  वाल्मीकि धर्म समाज  के साथ अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यहां सेक्टर 32 स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में सुन्दर काण्ड  पाठ का आयोजन किया। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। उसके पश्चात मिषठान प्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर  प्रांगण में श्री राम ज्योति जलाकर लोगों को हर साल 22 जनवरी को  दिवाली उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

लोकसभा चुनावों में एकम् सनातन भारत दल उतारेगा अपने उम्मीदवार

By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2024:-इस वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में एकम सनातन भारत दल ने भी अपनी कमर कस ली है जिसके चलते नवगठित पार्टी अपने उम्मीदवार उतार कर मतदाताओं को अपना नेता चुनने का विकल्प प्रदान करेगा। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह. ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार सनातन संस्कृति की रक्षा और संपूर्ण विकास की सोच के साथ कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प 'एकम् सनातन भारत दल' राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी उभरकर 2024 के चुनावों में आ रही है।

जोगिन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अकुर शर्मा का परिचय देते हुए बताया कि पार्टी साझे नेतृत्व में विकास की दिशा में ले जाने के लिये हर समाज को एकत्रित कर हरियाणा के सम्पूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध है। और इस वायदे के साथ पाटी इन चुनावों में हरियाणा से लोकसभा की सभी दस सीटों पर विधानसभा की सभी 90 सीटों पर चुनावों के लिये न केवल तैयार है बल्कि चुनावों भी लडेगी। पार्टी जल्द ही सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी अपने सात सूत्रीय संकल्प के साथ चुनावों में उतरेगी। सर्वप्रथम पार्टी संविधान में संशोधन कर भारत की राजसत्ता को संवैधानिक तौर पर बाध्य करेगा कि भारत को सनातन बाहुल्य चरित्र सदा के लिये सुनिश्चित और संरक्षित करे। पार्टी इस हित में भी है कि संविधान में संशोधन कर केवल पांच फीसदी से कम जनसंख्या वाले समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाये। साथ ही भारत को विश्व के सभी सनातन धर्मियों का नैसार्गिक राष्ट्र घोषित कर उनके लिए नागरिकता का मार्ग खोला जाये। पार्टी का संकल्प है कि मंदिरों और मठो को सरकारी नियंत्रण से दूर किया जाये। पार्टी इस बात के लिये भी वचनबद्ध है कि समस्त हिमालयी राज्यों का सनातनी स्वरूप कायम रखा जाए तथा जम्मू और कश्मीर का पुनर्गठन कर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटकर हिन्दू बाहुल जम्मू संभाग को स्वतंत्र बनाया जाये। पार्टी का संकल्प देश को राम राज्य के रूप स्थापित कर गौ हत्या पर सम्पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए जबकि गंगा और रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर साबित किया जाये। पार्टी वक्फ एक्ट, प्लेसिस ऑफ वर्शिप एक्ट और सच्चर कमेटी के क्रियान्वयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की पैरवी करती है। उन्होंने बताया कि वे लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की खिलाफत करते हैं। सनातन संस्कृति को हानि पहुंचाने वाले कानूनों को निरस्त करने का पक्ष रखते हैं। पार्टी अपने अंतिम संकल्प में भारतीय सेना के परम्परागत ढांचे को कायम रखने और सेना तथा पुलिस का सशक्तिकरण व आधुनिकीकरण करने पर बल के साथ साथ सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को उचित सम्मान दिये जाने का पक्ष रखती है।

इस दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी राजेश शर्मा, महासचिव (प्रशासन) राजीव त्यागी, महासचिव (राजनीति) पुनीत सांगवान, सोशल मीडिया व अनुशासन समिति के प्रमुख मयंक शर्मा,  हरियाणा उपाध्यक्ष महावीर सिंह और पंचायत व गोत्र प्रमुख सतपाल आदि शामिल हुये।

Monday 22 January 2024

रामलला प्राण प्रतिष्ठा शुभ अवसर पर खेडा शिव मन्दिर सै-28 में कार्यक्रम आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Jan.22, 2024:- खेडा शिव मन्दिर सै-28 डी चण्डीगढ़ में जहां अयोध्या में पूभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना महोत्सव वहीं मंदिर परिसर में भगवान महादेव के प्रतीक लिंग की स्थापना उत्सव बड़ी घूम-धाम से मनाया।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष शर्मा ने बोला के मंदिर के प्रांगण में सुबह 8 बजे से चाय,बिस्किट व मट्ठी का लंगर लगाया गया। सुबह 11:11  पर शिवालय में शिवलिंग की विधिपूर्वक स्थापना के पश्चात, प्राण प्रतिष्ठा मंत्र उच्चारण द्वारा करवाई गई। उसके उपरांत जहां अयोध्या में राम मूर्ति का स्थापना समारोह चल रहा था, वही खेड़ा मंदिर में महिला मंडल द्वारा पंडित ईशवर चंद्र शास्त्री के सहयोग व आशीर्वाद से सुंदरकांड का दिव्य आयोजन हुआ। दोनों एक साथ चल रही थी, जिसमे सेक्टर 28 की पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे। इसके उपरांत मंदिर परिसर में दिव्य भंडारे का आयोजन  किया गया।
इस पावन अवसर पर मंदिर कमेटी के सतपाल गुप्ता - चैयरमैन, देसराज बन्सल-प्रधान, के. के. गोयल सचिव, राजेश गुप्ता कैशियर, पवन, शेखर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा: सनातन धर्म सेवा संगठन जुझार नगर ने 151 इंच विशालकाय दीपक किया प्रज्वलित

By 121 News
Chandigarh, Jan.22, 2024:-सनातन धर्म सेवा संगठन जुझार नगर बहिलोलपुर सेक्टर 122 मोहाली पंजाब द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया।
 इस अवसर पर प्रेस वार्ता में प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा 151इंच विशालकाय दीपक प्रज्वलित किया गया। जिसके पूरे ट्राइसिटी के भगतो ने दर्शन किए और पर 108फुट ऊंचा धर्म ध्वज फहराया भी फहराया गया और धर्म ध्वज 1008 धर्म प्रेमी के घर के शिखर पर आस्थापित करने के लिए वितरीत किय गए।
महासचिव रामप्रीत शर्मा ने प्रेस से वार्तालाप करते हुए बताया कि 7500 दीपक संगठन द्वारा बितरित किया गया और अयोध्या से सीधा लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए 20फुट×12फुट  स्क्रीन लगाया गया। जोकि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा और  दीपक और ध्वज वितरण भी किए गए और लगभग लगभग सात हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। 
इस अवसर पर कैशियर फनीश्वर शर्मा ने बताया कि 11हवन कुंड में क्रमबद्ध तरीके से लगभग 3000लोगो ने आहुति समर्पित किया।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय वशिष्ट, प्रधान विजय शर्मा महासचिव रामप्रीत शर्मा कैशियर फनीश्वर शर्मा,उपप्रधान परमानंद, राजू गुप्ता बीबी
संयोजक मंटू शर्मा, सलाहकार, रमेश शर्मा राजेंद्र तिवारी, सूरज प्रजापति, कपिल राना, निरंजन शर्मा, आजाद प्रसाद, मिथिलेश पंडित, नवीन कुमार, विभाष शर्मा, सचिन मेहता, धर्मेंद्र गौतम, बासुकी ,रविकांत, निरंजन (नीरो), मनोज हवन पुरोहित नवीन शास्त्री और शीतला माता मंदिर कमेटी के सदस्य प्रहलाद सिंह प्रधान संग्राम सचिव, सुरेंदर कैशियर
,ओमप्रकाश,किरनपाल,राखी, संजीव, रिंकू सहित सभी मंदिर और संघठन के  सदस्य उपस्थित रहे और भंडारा वितरित किया गया।

Umang 2023: A Night Filled with Glamour, Laughter, and Unforgettable Performances with Bollywood's Finest Stars

By 121 News

Chandigarh, Jan.22, 2024:-Umang 2023 – an initiative by the Mumbai Police Welfare Fund, is all set to captivate audiences with a night filled with glamour, laughter and unparalleled entertainment. Featuring Bollywood's finest stars, this grand event will be telecast on 27 January 2024, at 9:30 PM, only on Sony Entertainment Television. Hosted by the dynamic duo - Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa, Umang 2023 will be graced by the who's who of Bollywood, with your favourite stars illuminating the stage, including Shah Rukh Khan, Salman Khan, Akshay Kumar, Ranbir Kapoor, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Bobby Deol, Vicky Kaushal, Madhuri Dixit Nene, Shilpa Shetty Kundra, Riteish & Genelia Deshmukh, Jacqueline Fernandez, Kiara Advani, Kriti Sanon and Alia Bhatt among many other notable luminaries.

 

From Akshay Kumar and Tiger Shroff making a grand entry, to Director Rohit Shetty hailing the Mumbai Police as 'Super Heroes,' Bollywood's beloved Salman Khan owning the stage with his presence and performing to two of his popular songs – 'Hud Hud Dabang' and 'Mera Hi Jalwa' to Bollywood's 'King of Romance' Shahrukh Khan mesmerising one and all with his dance moves to hits like 'Jhoome Jo Pathaan' and 'Ramaiya Vastavaiya (Jawan), viewers will be left wanting more!

 

LINK: https://www.instagram.com/reel/C2PlYtgqiMd/?igsh=NTk0Z3dlcnVzNDV6

Host Fails to Cash on Shukla’s Bowling Brilliance

By 121 News
Chandigarh, Jan.22, 2024:-The splendid bowling spell from Amit Shukla (6/68) restricted Baroda to 285 on the second day of the Col CK Nayudu trophy match being played at GMSSS-26 on Monday. In reply UT boys couldn't cash on the opportunity and were reduced to 90/5 at the end of the day's play.

 

Earlier, Baroda resumed its overnight score from 90/3. Well settled batters - P Rana and Ansh Gosai made a partnership of 154 and took the score to 197. Neel Dhaliwal separated the duo when he dismissed Ansh (52). Three runs later, Nishunk Birla bowled out  Raxit Mehta  (2) with  200/5 on the board. Later, P Rana paired with Ruchit Ahir boosted the morale of the team with a 73 runs partnership. Riding on the form Amit Shukla sent back Rana who scored 128 runs off 115 balls with the help of 21 boundaries and three sixes. In the same spell, Shukla clinched Ruchit Ahir (39), Neil Pandya (0) and Gajjar Sammar (11). Birla took the last wicket of D Gohil (0) and bundled out opposition for 285 runs in the 59th over.

 

In reply, Chandigarh got off to a very disappointing start when Neel Pandya sent back both the openers – Nehal Pajni (11) and Arnav Bansal (1) in the same over. Skipper Arjun Azad and Nipun Sharda tried to support the team by making a partnership of 48 runs but Arth Yadav accounted for Sharda (15) and pushed UT boys on the backfoot with 62/3. In the last moments of the day, Gajjar Sammar turned the table in his favour by taking two wickets in the same over - Gurtej Singh Bains (2) and Chiragvir Singh Dhindsa (0) with 70/5 on the board. Home team was reeling at 90/5 with unbeaten Arjun Azad (52).

 

Meanwhile, Ranji Trophy, being played between host Chandigarh and Gujarat at the Cricket Stadium in Sector 16, was affected by bad light on the fourth day and ended in a draw. Earlier, Chandigarh won the toss and invited Gujarat to bat as visitors scored 86/2.

भाजपा मंडल नंबर 11 की अध्यक्षा ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लँगर सेवा की

By 121 News
Chandigarh, Jan.22, 2024:-अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के नवनिर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शहर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। शहर भर में गली मोहल्ले और मार्किटों में राम भक्तों द्वारा लँगर का आयोजन किया गया। इस दौरान जगह जगह पर छोले-कुलचे, चाय, खीर, कड़ी चावल और मीठे हलवे का प्रसाद बांटा गया। इसी क्रम में भाजपा मण्डल नबर 11 की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम ने सेक्टर 19 डी में मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 19 सी, सिटी ब्यूटीफुल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सेक्टर 21 में नामदेव भवन के सामने आयोजित लँगर में सेवा निभाई। उन्होंने जय श्री राम के जयघोष के साथ सभी में लड्डू बांट कर सब का मुंह मीठा करवाया ।

Saturday 20 January 2024

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लगाया लँगर

By 121 News
Chandigarh, Jan.20, 2024:-अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के शुभावसर के उपलक्ष्य में समजजेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा द्वारा सेक्टर 32 में जी एम सी एच के सामने विशाल लँगर का आयोजन किया। उन्होंने राहगीरों को लँगर प्रसाद वितरित करते हुए प्रभु श्री राम के नाम का सदैव जाप करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रभु राम के नाम सिमरन मात्र से ही रोग और कष्ट खत्म हो जाते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं। अपने घर के आसपास स्थित मंदिर की साफ सफाई कर धर्म स्थल को पवित्र बनाएं।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी को भी उनकी तरफ से एक निशुल्क फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प पगाय जा रहा है। 

लँगर सेवा में उनके पारिवारिक सदस्यों और संबंधियों ने योगदान दिया।

व्यापारिक समूह की तरफ से औद्योगिक क्षेत्र में निकल जाएगी भगवान श्री राम की शोभायात्रा

By 121 News
Chandigarh, Jan.20, 2024:-श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 के व्यापारिक समुदाय की तरफ इंडस्ट्रियल एरिया में भगवान श्रीराम जी के बाल रूप के प्रतीक की शोभा यात्रा का आयोजन दिनांक 22-01-2024 बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। इस दिन को और भी ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापारिक समूह के मनीष निगम, योगेश कपूर, दीपक शर्मा, राकेश सेठी, दीनदयाल शर्मा, हिमांशु कोहली एवं सोहनलाल भी अपना योगदान दे रहे हैं।

दीपक शर्मा ने बताया कि 500 सालों के बाद आए इस शुभ अवसर भगवान श्री राम जी की शोभा यात्रा प्लॉट नंबर 15 -16 से शुरू होकर दर्शन के लिए पूरे औद्योगिक क्षेत्र में भ्रमण करेंगी।
भगवान श्री राम जी के मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ पूरे औद्योगिक क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वागतम् के गेट लगाए गए हैं। सारे औद्योगिक क्षेत्र में जगमगाती लड़ियां लगाई गई है। और पूरे इंडस्ट्रियल एरिया को व्यवहारिक समूह की तरफ से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कई जगहों पर लंगर लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

Friday 19 January 2024

पूर्व मेयर ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किए जाने पर चंडीगढ़ प्रशासक का किया धन्यवाद:

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:-
कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर ने चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिखा है कि
राम लाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चण्डीगढ़ के सभी सरकारी  कार्यालयों में 22  जनवरी का अवकाश घोषित किए जाने को लेकर उनका धन्यवाद किया है।उन्होंने अनुरोध किया कि सरकारी  छुट्टी तो हो गई परन्तु ग़रीब दिहाड़ी मज़दूर है जो दुकानो में फ़ैक्टरियों  में और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम  करने वाले, गैर सरकारी संस्थानों में भी काम करने वालो की भी छुट्टी करवा दी जाए, ताकि उनको भी इस ख़ुशी को मनाने का मौका मिल सके। असली राम राज वहीं होगा  यहां हर छोटा बड़ा सरकारी गैर सरकारी सभी मिलकर ख़ुशी मनाये।

Celebrated Vocalist Dr Malkit Singh Jandiala Enthralls Audience at Tagore Theatre

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:- Dr Malkit Singh Jandiala, regarded as a stalwart of Hindustani classical Ragas, enthralled the audience with his sublime performance at Tagore Theatre here today, leaving them spellbound. Dr Malkit recited one 'raga' of Shri Guru Granth Sahib.

The performance, organised by Polo Hindustani Art Heritage and Cultural Trust along with Pracheen Kala Kendra, saw a huge response from art and music lovers of tricity, who thronged the city's iconic Tagore Theatre to relish the ragas of Dr Malkit Singh Jandiala.

The Chief Guest of the event was Justice Vinod S Bhardwaj, Judge, Punjab and Haryana High Court. Sardar Charan Singh Sapra, former Trustee of Hazur Sahib, released a book on Gurmat Sangeet penned by Dr Malkit Singh - 'Aadi Granth Shri Guru Granth Sahib Ka Raag Prabandh' in both Sanskrit and Hindi.

Dr Malkit Singh, a highly acclaimed Hindustani classical music artist, said that he is overwhelmed at the people's response. He just cannot believe that they have so much interest in listening to ragas. It is a great sign as we need to make collective efforts to keep our heritage and legacy alive for the coming generations.

Amardeep Singh Dahiya, Founder, Polo Hindustani Art Heritage and Cultural Trust, which is doing a yeoman's service by exposing Indian art forms to a wider audience, said that living up to his reputation simply brilliantly, Dr Singh's performance was captivating. In an incredible manner, he took the audience on a melodic journey that transcended boundaries and resonated with the timeless essence of classical music.

Reflecting on the response from young boys and girls, Dahiya said that the objective of the evening was to make youth aware of Indian traditions with a motive to promote the true tradition of Hindustani music among them in order to bring them into the mainstream and connect them to the rich Indian musical ethos. 

Lifetime Achievement Awards were also presented to Gurmeet Singh Shant, Hajuri Ragi, Shri Darbar Sahib, Amritsar; Dr Shibha Koser, Sangeet Natak Akademi Awardee & Senior Kathak Guru; Dr Pankaj Mala Sharma, Ex Dean and Chairperson, PU and Pandit Kale Ram Ji, Great Tabla Maestro, Punjab Gharana.

Sajal Koser, Secretary, Pracheen Kala Kendra, said that Music enthusiasts in tricity had an evening of sublime melodies and artistic brilliance as Dr Malkit Singh graced the Tagore Theatre stage with his musical prowess.

Dr Malkit Singh was accompanied by national and international artists showcasing their expertise in Tabla, Guitar, Sarangee, and Harmonium. Ustad Akram Khan of Ajrada Gharana was on Tabla, Sumit Mishra from Banaras on harmonium, and Murad Ali Khan, grandson of the wonderful Moradabad Sarangiya Siddiqui Ahmed Khan, on Sarangee.

ASSOCHAM Northern Region organizes Health, Beauty and Wellness symposium

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:- India's leading industry body, ASSOCHAM Northern Region successfully organized the first-ever Health, Beauty and Wellness Symposium, a ground-breaking initiative that brought together industry stakeholders to discuss trends, growth areas, innovation, and more.

The inaugural session of the symposium witnessed the presence of Governor of Punjab and Administrator of Chandigarh UT, Banwarilal Purohit, who was the Chief Guest. In his address, Banwarilal Purohit talked about health consciousness, the effects of stress and benefits of yoga. He said that one should cultivate good habits for overall wellness. He also talked about the immense export potential in this industry. He underlined the importance of how research and development can advance these sectors further.

Ajay Chagti, IAS, Secretary- Health, UT Administration, Chandigarh commended ASSOCHAM, for organizing the event, recognizing the pivotal role these sectors play in shaping both physical well-being and overall quality of life. He expressed the importance of adopting a holistic approach to health and wellness, acknowledging the increasing global recognition of balanced and healthy lifestyle initiatives.
 
Rakesh Bhalla, Chairman, ASSOCHAM Chandigarh UT Development Council and CFO, SML Isuzu Limited; Manik Batra, Chairman, ASSOCHAM J&K UT Development Council & Director, Director, Batra Group of Companies and Drishmeet Singh Buttar, Co-Chair, ASSOCHAM Chandigarh UT Development Council & Managing Partner, Healing Super Specialty Hospital also presided over the event. The three addressed the media on the event's side-lines and shared details of the symposium.

Rakesh Bhalla, Chairman, ASSOCHAM Chandigarh UT Development Council said that the day-long event aimed at fostering communication across the healthcare, wellness, and beauty sectors to address upcoming concerns and shape industry policies.

Manik Batra, Chairman, ASSOCHAM J&K UT Development Council said that the symposium facilitated discussions on influencing the direction of healthcare, wellness, and beauty industries and initiating a seamless global healthcare transition.

Drishmeet Singh Buttar, Co-Chair, ASSOCHAM Chandigarh UT Development Council said that ASSOCHAM has been organizing events in the health sector in Delhi, and due to the overwhelming requests from industry experts, the decision was made to extend these initiatives to regional platforms, with the North Region taking the lead.
 
Interesting panel discussions on the following subjects – 'The Vital Link – Nutraceuticals and their role in wellness'; 'The Symbiosis of Health & Pharmaceuticals' and 'Beyond Looks: Navigating Careers in Beauty and Fitness' were held.

An integral part of the event was the Health Beauty & Wellness Awards 2024, which aimed to celebrate, reward, and recognize outstanding contributions from the health, beauty, and wellness sectors. The awards ceremony acknowledged the achievements and contributions of notable entities such as Acharya Shri Chander College of Medical Sciences (ASCOMS) and Hospital for the category Most Promising Health Brand of the year, Bacfo Pharmaceuticals India Limited for the category Leading exporter and manufacturer of Nutraceuticals, Phenak India for the category Most promising Wellness brand of the year, Healing Hospital & Institute of Paramedical Sciences for the category North India's Best Hospital for Knee & Spine Surgery and Torque Ayurveda for Best Nutraceuticals company of the year.

2 बटालियन एनसीसी चंडीगढ़ के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:-2 बटालियन एनसीसी चंडीगढ़ का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एनसीसी अकैडमी रूपनगर में हुआ। शिवर में करीब 400 एनसीसी के सीनियर और जूनियर डिवीजन विंग के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कैंप का शुभारंभ कैंप कमांडेड कर्नल परमजीत सिंह "वशिष्ठ सेवा मेडल" ने किया, उन्होंने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिवसीय कैंप में कैडेट को सेल्फ टेस्ट करने का मौका मिलेगा। कैंप के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी तथा फायरिंग ड्रिल का प्रदर्शन किया जाएगा। शिवर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट और अन्य विषय पर अनुभवी प्रशिक्षण द्वारा बताया जाएगा। प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिए वॉलीबॉल, वृषाक्षी स्वच्छता तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कैंप के दौरान कैडेट्स को साइबर सिक्योरिटी के बारे में अवगत कराया जाएगा।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के उपलक्ष्य में लगाया लँगर

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:-अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के उपलक्ष्य में वंडर कार्निवाल के आयोजकों द्वारा आज-शुक्रवार को सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में चाय-ब्रेड पकौड़े के लँगर का आयोजन किया गया। लँगर में वंडर कार्निवाल में सुनील कुमार गोयल, अलंकेश्वर भास्कर, दिनेश कुमार और टीटू गर्ग सहित अजय कुमार गोयल और अन्य ने सेवा निभाई।

अपैक्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार गोयल उर्फ बिल्ला जी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह सभी देशवासियों के गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि लँगर वितरण से पहले प्रभु श्री राम की मूर्ति के आगे भोग लगाया गया। मानव समाज के सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन की मंगल कामना की गई और तत्पश्चात भक्तों में लँगर बांटा गया।

SUPER STAR SINGER: Chandigarh Audition- Sony Entertainment Television is on the Hunt for the Next ‘Superstar Singer’

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:-Sony Entertainment Television's beloved kids' singing reality show, 'Superstar Singer', returns for its third instalment! Ready to give aspiring children a national platform to showcase their singing talent, the makers are on the hunt for melodious voices in the 'Heart of Punjab,' Chandigarh.

If your children are passionate about music and have been waiting for an opportunity to showcase their vocal prowess – then come audition for Superstar Singer on 25th January at, Gem Public School, Phase 3B-2, Sector 60, Behind Hanuman Mandir, Mohali, Punjab 160059.

Excited about the city auditions taking place in Chandigarh, Salman Ali said that Superstar Singer is back with a bang! We are eagerly looking for young and talented aspirants who will leave the country awestruck by their unique voices. Hone your competitive spirit and unleash your love for music in our audition round because budding talent deserves the spotlight. This audition is also an opportunity to celebrate the musical richness that Chandigarh has to offer. He is eagerly looking forward to discovering the next 'Superstar Singer' right here in the heart of Punjab.

If someone with such talent entered Bollywood, it would undoubtedly make waves”, says Zeenat Aman

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:-
his Saturday, nostalgia unfolds in the episode of Sony Entertainment Television's popular singing reality show, 'Indian Idol 14', which will be 'Celebrating Dev Anand and Zeenat Aman' in the presence of the evergreen actress, Zeenat Aman. In a spectacular homage to the timeless icon, Dev Anand, Zeenat Aman will extensively talk about his legendary journey in the entertainment industry and express gratitude for having had the opportunity to work with him. Taking the entertainment quotient a notch higher will be Judge Kumar Sanu and Host Hussain Kuwajerwala, who try their best to impress Zeenat in their own 'andaaz!'

But it was Faridabad's Adya Mishra, who sang 'Dum Maro Dum' from the 1971 movie, 'Hare Rama Hare Krishna' and compelled Zeenat Aman to compliment her, saying that if someone with such talent entered Bollywood, it would undoubtedly make waves.

Zeenat Aman further spoke about Dev Anand and emphasized his unconventional approach to filmmaking. The episode not only celebrates the magic of Bollywood's golden era but also promises to leave a lasting impression on the audience, making it a must-watch episode.

`स्वच्छ तीर्थ' अभियान के तहत सौदान सिंह ने सेक्टर-18 राधा कृष्ण मंदिर में की सफाई

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2024:-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे `स्वच्छ तीर्थ' अभियान के अंतर्गत स्थानीय सेक्टर 18 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सफाई कर  श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी का ही प्रताप है कि देशभर का माहौल राममयी बना हुआ है तथा अयोध्या के साथ साथ देश भर में मंदिरों व अन्य तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई और जन सेवा से धर्म के प्रति आस्था दिखाने का प्रयास है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने  अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भाजपा चंडीगढ़ द्वारा  22 जनवरी को  लोगों में बांटने के लिए बनाए जा रहे देसी घी के 125 क्विंटल लड्डुओं के कार्य का भी जायजा लिया व इस कार्य में लगे हुए सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा , मेयर अनूप गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी, कैलाश चंद जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, अवि भसीन, कार्यालय सचिव सन्नी पूरी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतपाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।