Sunday 28 February 2021

देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन ने 'मात पिता संतान दिवस ' मनाया


By 121 News
Chandigarh Feb 28. 2021:-चंडीगढ़ के सेक्टर 36-बी स्थित देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन(डीएससीई) में 'मात पिता संतान दिवस ' बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों, महाविद्यालय की पिं्रसीपल, ने मुख्य अतिथि प्रो. संजय कौशिक, डीसीडीसी एवं निदेशक, आईसीएसएसआर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, तथा सम्मानित अतिथि- प्रोफेसर दलीप कुमार, एएसपीडी रूसा, प्रो. नंदिता सिंह, शिक्षा विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, डॉ. सपना नंदा, प्रिंसीपल, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योगा एजूकेशन एंड रिसर्च, श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों, सचिव देव समाज व अध्यक्ष, डीएससीई का स्वागत किया। कॉलेज की प्रिंसीपल ने मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों को पुष्प देकर सम्मान किया।
देव समाज की फिलॉसफी पर प्रकाश डालते हुए,श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने सभा को संबोधित किया और बच्चों के साथ माता-पिता के संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता का अपने बच्चों के प्रति प्यार हमेशा बिना किसी शर्त होता है और माता-पिता अपने बच्चों के लिए जो त्याग करते हैं वह अन्य कोई नहीं कर सकता।
कॉलेज व देव समाज स्कूल के छात्र- इंदरजीत, अंकिता, हरनूर, ममता, गुरलीन, निधि, कुदरत, बिनी और अक्षिता ने अपने माता-पिता के प्रति हार्दिक भावनाएं व्यक्त कीं। कुछ छात्रों ने अपने माता-पिता के प्रति अपनी छिपी हुई और भावपूर्ण आवाजों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए घटनाओं के विशिष्ट संदर्भों के साथ अपनी गलतियों को स्वीकार किया और विनम्रता के साथ दर्शकों के सामने इसके लिए क्षमा भी मांगी।
कॉलेज के छात्रों द्वारा अभिभावक-बच्चों के संबंध के महत्व को दर्शाते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की गयी। प्रो. संजय कौशिक ने माता-पिता के सम्मान और उनकी देखभाल करने पर जोर दिया। डॉ. एग्निस ढिल्लों ने सभी का धन्यवाद किया। प्रिंसीपल द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में, छात्रों और कर्मचारियों के परिजनों ने कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए अपने-अपने माता-पिता को माला पहनाई।
Attachmen

Saturday 27 February 2021

हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक अहम् बैठक आयोजित

By 121 News

Chandigarh Feb. 27, 2021:- हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक अहम् बैठक आज एम एल सेक्टर 03  में आयोजित हुई, जिसमें आलाधिकारियों द्वारा उनके साथ भेदभाव और सरकार को अँधेरे में रखे जाने पर रोष प्रकट किया गया। हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महासचिव चन्दन सिंह, उपाध्यक्ष खेम बहादुर, कैशियर सतीश और महिला विंग प्रधान पुष्पा सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के प्रेजिडेंट तारादत्त और अन्य भी उपस्थित थे।

बैठक के बाद हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि लगभग 350 कर्मचारी पिछले 10 - 20 वर्षों से हरियाणा पीडब्ल्यूडी ( बी एंड आर) में कार्यरत है। उन सभी की सैलरी प्रति माह उनके बैंक अकाउंट में आती है हरियाणा सरकार द्वारा जब भी विभाग से कच्चे कर्मचारियों की सूची मांगी जाती है, तो हर बार विभाग के अधिकारीयों की तरफ से रिपोर्ट शून्य कर्मचारी दिखाई जाती है। इस बाबत जब जब हरियाणा पीडब्ल्यूडी ( बी एंड आर) को सूचित किया कि उनकी सही सही रिपोर्ट सरकार को भेजी जाये। लेकिन इसके बाबजूद भी अधिकारी सरकार को सही विवरण नहीं भेजते और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें वंचित किये हुए है। अशोक कुमार ने आगे बताया कि सरकार का नारा था कि "सबका साथ सबका विकास", लेकिन कुछ अधिकारी इसके उल्ट ही चल रहे है उनकी सोच है कि "उनका खुद का विकास और बाकी सभी का विनाश" उन्होंने बताया कि उन्होंने विभाग के कार्यकारी अभियंता से पत्र लिख कर मांग ही है कि इस मामले कि गहनता से जांच की जाए और केवल विभाग गिरती साख को बचाया जाये बल्कि उन्हें भी इन्साफ दिलवाया जाए।उन्होंने आलाधिकारियों से सोमवार तक उनसे मिलने का समय माँगा है, अगर अधिकारियों ने उन्हें मीटिंग का समय नहीं दिया तो सभी कर्मचारी जो कि मुख्यमंत्री आवास और एम एल व् गवर्नर हाउस तथा आईएएस अधिकारीयों के निवास पर काम बंद कर मंगलवार 02 मार्च 2021 को रोष प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 33 निर्माण सदन चंडीगढ़ का घेराव किया जायेगा  तत्काल सेक्टर 33 में रोष प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी के होगी।

तम्बाकू केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं के माध्यम से बेचा जाना चाहिए

By 121 News

Chandigarh Feb. 27, 2021:- हाल ही में जारी रिपोर्ट - भारत में तम्बाकू विक्रेता लाइसेंसिंग के कार्यान्वयन के लिए रूपरेखा में यह सफारिश की गई है कि सभी खुदरा विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं के पास तंबाकू उत्पाद बेचने का लाइसेंस होना चाहिए। तम्बाकू और उत्पादों की बिक्री में लगे सभी परिसरों में इन लाइसेंसों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए और इन्हें हर साल नवीनीकृत किया जाना चाहिए।

एनजीओ कंज्यूमर वॉयस की लगातार मांग रही है, जिसमें हरियाणा से आग्रह किया गया है कि सरकार तंबाकू उत्पादों से लोगों की सुरक्षा के लिए तंबाकू वेंडर लाइसेंस प्रणाली को अपनाए।  भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (जीएटीएस-2) रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में 39.1 फीसदी पुरुष, 6.3 फीसदी महिलाएं और 23.6 फीसदी सभी वयस्क या तो धूम्रपान करते हैं और / या धूम्रपान रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं।

कंज्यूमर वॉयस के सीओओ  श्री आशिम सान्याल ने कहा कि युवाओं और बच्चों को आजीवन  दुख और पीड़ा से बचाने के लिए तम्बाकू उत्पादों को दुर्गम बनाना  अत्यावश्यक है ताकि उन्हें जीवन जा सके। इन व्यसनी उत्पादों की बिक्री, विपणन और उपयोग को विनियमित करके भारत में तंबाकू महामारी  पर लगाम लगाना बहुत गंभीर विषय बन चुका है, खासकर इस चुनौतीपूर्ण समय में। अधिकृत, लाइसेंस प्राप्त दुकानों / विक्रेताओं के माध्यम से तम्बाकू उत्पादों की बिक्री स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी और हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भलाई को आगे बढ़ाने के सरकार का प्रमुख कार्य पूरा करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट, बीड़ी और चबाने वाले तंबाकू उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं के लिए लाइसेंस जरूरी करने से तंबाकू नियंत्रण कानून और नीतियों का प्रभावी प्रवर्तन भी आसान हो जाएगा।

चेयर ऑन कंज्यूमर लॉ एंड प्रैक्टिस, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत में तंबाकू उत्पादों के निर्माण, बिक्री और उपयोग को विनियमित करने के लिए वेंडर लाइसेंसिंग की अवधारणा का विश्लेषण किया गया। रिपोर्ट  मौजूदा कानून और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप तम्बाकू विक्रेता लाइसेंस के लिए एक मॉडल रूपरेखा का प्रस्ताव पेश करती है।

नियामक दृष्टिकोण के रूप में, राज्य / नगरपालिका स्तर पर तंबाकू विक्रेता लाइसेंस एक व्यापक उपाय है जो इसके एच्छिक प्रभाव में बेहद प्रभावी हो सकता है। सुझाए गए वेंडर लाइसेंसिंग का उपयोग खुदरा वातावरण में तंबाकू उत्पादों तक पहुंच और जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की नीतियों को लागू करने के लिए किया जा सकता है, जो इसे स्थानीय सरकारों के लिए एक विशाल मूलभूत नियामक उपकरण बनाता है।

एनएलएसआईयू रिपोर्ट के मॉडल तंबाकू विक्रेता लाइसेंस कानून के अनुसार सभी तंबाकू विक्रेताओं, चाहे वे खुदरा विक्रेताओं या थोक विक्रेताओं हों, के पास एक लाइसेंस होना चाहिए जो 12 महीने की अवधि के लिए वैध होगा, लाइसेंस नॉन-असाइनेबल और ट्रांसफर्बेल  होना चाहिए और सालाना नवीनीकृत होना चाहिए; लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी आवेदकों को तंबाकू नियंत्रण कानूनों का पालन करना चाहिए; विक्रेताओं को तम्बाकू लाइसेंस विशेष रूप से तम्बाकू उत्पादों की बिक्री के लिए दिया जाना चाहिए और तंबाकू उत्पादों के साथ टॉफी, कैंडी, बिस्कुट, चिप्स आदि जैसे गैर-तंबाकू उत्पादों की बिक्री निषेध होनी चाहिए; तंबाकू उत्पादों की बिक्री में लगे सभी परिसरों में सभी तंबाकू लाइसेंस को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए; लाइसेंस के नियमों और शर्तों के उल्लंघन पर क्रमवार जुर्माने, लाइसेंस निलंबन और लाइसेंस को रद्द करने का प्रावधान होना चाहिए

Taking Care of Health is Essential to Improve Lifestyle: Dr. Zora Singh

By 121 News

Chandigarh Feb. 27, 2021:- It is important to take care of health in every way to improve the lifestyle, said Dr. Zora Singh, Chancellor, Desh Bhagat University during a program organized by Desh Bhagat Dental College and Hospital in connection with Oral and Maxillofacial Surgery Day. The function was presided over by the Pro Chancellor of Desh Bhagat University Dr. Tejinder Kaur, where Dr. Zora Singh was the chief guest. During this program a large number of students from different departments of the university were present.

Giving this information, the spokesperson of the Desh Bhagat University said that this day is observed to raise awareness on the important role oral and maxillofacial surgeons play in improving the quality and safety of health care worldwide through the advancement of patient care, education and research in oral and maxillofacial surgery.

Meanwhile, Principal of Desh Bhagat Dental College Dr. Sanjeev Soni said that Oral and Maxillofacial Surgery is a branch of surgery which deals with diseases, injuries and defects in hard and soft tissues of head, neck, face, jaw and mouth and maxillofacial area. The broad spectrum is fixed. It is an internationally recognized surgical specialty and is one of the nine specialties of dentistry.

Desh Bhagat University is committed to promote such awareness programs with a focus on public welfare.

चंडीगढ़ फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34 में लगाया रक्तदान शिविर: 45 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Feb. 27, 2021:- गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर  अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशनइंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच नेहरू शास्त्री फर्नीचर मार्किट एसोसिएशन ने आज शनिवार को फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34 सी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में सामाजिक दूरीमास्क सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर में रक्तदाताओं के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई रिफ्रेशमेंट का खास इंतज़ाम किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप कियाडॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। 45 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यों की टीम ने डॉ सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मार्किट से अनिकेत जैन, राजीव अरोड़ा, पारस अरोड़ा, अखिल अग्रवाल पैंसी के करकमलों द्वारा किया गया अनिकेत जैन ने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानीनैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना हैजिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र  गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, विकास कालिया ब्लड बैंक के डॉक्टर्स अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।