Saturday 30 September 2023

फोर्टिस मोहाली द्वारा आयोजित स्पेशल सीपीआर सेशन में 100 से अधिक पत्रकार ने लिया हिस्सा

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2023:- फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर 27 के सहयोग से आज यहां क्लब परिसर में 100 से अधिक सदस्यों के लिए एक स्पेशल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सेशन का आयोजन किया। युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे की हालिया वृद्धि को संबोधित करने के उद्देश्य से, वर्कशाॅप को प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए आवश्यक स्किल से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया था।

वर्कशाॅप का संचालन फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के कार्डियोलॉजी के हेड व डायरेक्टर तथा कैथलैब्स के डायरेक्टर डॉ आरके जसवाल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर प्रतिभागियों को फ्री हेल्थ वाउचर भी दिए गए, जिनका लाभ फोर्टिस मोहाली में कार्डियक टेस्ट के लिए उठाया जा सकता है।
 
बीएलएस एक प्रैक्टिकल लाइफ-सेविंग तकनीक है जो दिल के दौरे जैसी आपात स्थिति के दौरान जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक सीपीआर, फस्र्ट एड और अन्य महत्वपूर्ण स्किल्स को जोड़ती है। वर्कशाॅप के दौरान, मीडिया कर्मियों को त्वरित और प्रभावी सीपीआर के महत्व पर जोर देते हुए सीपीआर में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इच्छुक व्यक्तियों को चेतावनी के संकेतों की पहचान करने, स्थिति का तुरंत आकलन करने और प्रोफेशनल मेडिकल सहायता उपलब्ध होने तक तत्काल देखभाल प्रदान करने के बारे में प्रैक्टिकल प्रदर्शन भी दिया गया। इस मौके पर दिल के दौरे या कार्डियक इमरजेंसी के दौरान शीघ्र पहचान और इंटरवेंशनल के महत्व पर एक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी डॉ. जसवाल द्वारा दी गई।

डॉ आरके जसवाल ने कहा कि देश में अचानक दिल के दौरे से मरने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को बचाया जा सकता है, यदि  आसपास के लोग हाथों से सीपीआर जानते हों। चूंकि इनमें से अधिकांश अचानक मामले अस्पताल के बाहर होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य प्रदाताओं के रूप में समाज को सीपीआर स्मार्ट बनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है, उन्होंने आगे कहा, किसी दर्शक के सीपीआर से बचने की संभावना बढ़ सकती है और इसीलिए फोर्टिस का लक्ष्य हमारे ;हैंड्स ऑन हार्ट क्लब' के माध्यम से ट्राइसिटी को सीपीआर-स्मार्ट बनाना है।

फोर्टिस हैंड्स ऑन हार्ट क्लब के फाउंडर मैंम्बर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि हृदय स्वास्थ्य के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां हैं, समाज में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और फस्र्ट एड तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रत्येक व्यक्ति एक संभावित लाइफ सेवक है। उदाहरण के लिए, कई लोग सोचते हैं कि दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट एक ही बात है। लेकिन सच तो यह है कि कार्डियक अरेस्ट कोई दूसरा दिल का दौरा नहीं है। अचानक कार्डियक अरेस्ट (एससीए) तब होता है जब दिल अचानक और बिना किसी चेतावनी के धड़कना बंद कर देता है। यदि ऐसा होता है, तो मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों में रक्त का प्रवाह बंद हो जाता है। इसके अलावा, अगर बिजली के झटके से दिल की धड़कन को तुरंत बहाल नहीं किया जाता है, तो कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है। जबकि, दिल का दौरा एक ऐसी स्थिति है जिसके परिणामस्वरूप हृदय की मांसपेशियों को स्थायी क्षति होती है। ऐसा तब होता है जब हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह अचानक अवरुद्ध हो जाता है और हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है।"

Reema Shines as the Unyielding Wrestling Coach in Upcoming Sports Drama

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2023:-Get ready for a cinematic tour de force as acclaimed actress Reema Khanna takes the lead in an exhilarating new short film, set to release on October 15th. In this riveting sports drama, Reema portrays the role of an unwavering wrestling coach who stands firm against political pressures. Written and directed by the Natya Bhushan awardee, Sachin Gupta, this film promises to be a gripping tale of integrity and determination. Reema's compelling performance brings to life a character who refuses to compromise, even when faced with formidable challenges. Produced by Chilsag Pictures and London Players, this short film is a testament to the power of resilience in the face of adversity. Audiences can expect an emotional rollercoaster as Reema's character battles the odds to uphold her principles. Don't miss Reema's remarkable portrayal in this inspiring sports drama, coming to screens this October 15th. Be prepared to be moved, inspired, and thoroughly entertained.

उत्तर भारत की डी जे- लाइट एंड साउंड एसोसिएशनज ने अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज के खिलाफ खोला मोर्चा

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2023:-देश भर में गीत संगीत के अवैध रूप से अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज पी पी एल (फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड)- नोवैक्स कम्युनिकेशन लिमिटेड और आई पी आर एस (इंडियन परफार्मिंग राइट्स सोसाइटी) की धक्केशाही के खिलाफ देशभर की डी जे लाइट एंड साउंड एसोसिएशनज एकजुट हो गई हैं और इन तथाकथित कम्पनीज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशनज का कहना है कि इन तथाकथित अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज ने देशभर में होटल इंडस्ट्री के सहयोग से 2500 करोड़ से अधिक का स्कैम किया है। एसोसिएशनज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, ई डी, कॉमर्स मिनिस्टर सहित कॉरपोरेट अफेयर मिनिस्टर को पत्र लिख कर इन कम्पनीज की ई डी से जांच करवाएं जाने की मांग की है।वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से डी जे लाइट एंड साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने इन कम्पनीज की लूट खसोट के खिलाफ विरोध जताते हुए रोष प्रकट किया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह लूट खसोट और धक्केशाही बंद न हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया एवम आई पी एडवोकेट (मुम्बई) शेखर मेनन ने कहा कि  पी पी एल- नोवैक्स और आई पी आर एस व अन्य कई कम्पनीज कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड ही नही है, इनके प्रतिनिधि पिछले कई वर्षों से होटल इंडस्ट्री के साथ मिलकर भोलेभाले लोगों को डरा धमकाकर झूठे केस की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते हैं। लोग होटल में अपने पारिवारिक फंक्शन के लिए बुकिंग करवाते है, वहीं कई होटल वाले प्राइवेसी को लीक करते हुए अपने होटलमें हो रहे फंक्शन के बारे में इन कम्पनीज को सूचित कर देते है। जिससे इन कम्पनीज के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच आर्गेनाइजर को अवैध रूप से म्यूजिक चलाने पर लीगल कार्रवाई की धमकी देते हैं। किसी भी लीगल कार्रवाई से बचने के लिए आर्गेनाइजर किसी भी प्रकार के कोम्प्रोमाईज़ के लिए तैयार हो जाता है और वसूली करने पहुंचे कम्पनीज के प्रतिनिधि उन्हें आधी रकम की जाली रसीद थमा देते हैं। बाकी वो और होटल संचालक आधा आधा बांट लेते हैं। वहीं अगर कोई इनसे समझौता नही करता तो उसे थाने में बुला कर डराया धमकाया जाता है।  अगर कोई इनकी धक्केशाही के खिलाफ कोर्ट जाता है तो कोर्ट में इनके 15-15 वकील पहुंच जाते हैं और माननीय अदालत को अपनी झूठी दलीलों से गुमराह करने की कोशिश करते हैं। इस तरह से इन कम्पनीज द्वारा कई होटलज के सहयोग से देशभर में 2500 करोड़ से अधिक की लूट खसोट का घपला किया जा चुका है।  उन्होंने आगे कहा कि हम कानून की रिस्पेक्ट करते है और कानूनन रजिस्टर्ड कम्पनीज को ही लाइसेंस फीस पे करने को तैयार हैं।

 चंडीगढ़ डी जे- लाइट एंड साउंड एसोसिएशन के चेयरमैन मनमोहन जॉली ने कहा कि देशभर के डी जे लाइट एंड साउंड के संचालक इन तीनों व अन्य  अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज के खिलाफ एकजुट हो गए है और इनके द्वारा की जा रही धक्केशाही और अवैध वसूली के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया है। डी जे संचालकों ने अब बिना किसी डर या भय के इन कम्पनीज के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है और लूट खसोट की रकम को वापिस करने की मांग कर दी है।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुनील कुमार  सोनू और जनरल सेक्रेटरी एस के सिंगला ने कहा कि इन तीनों अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज पी पी एल- नोवैक्स और आई पी आर एस द्वारा की गई अवैध वसूली का घपला 2500 करोड़ रुपए का है। हम क़ानूनन पंजीकृत केवल उन्हीं संस्था को ही लाइसेंस शुल्क देंगे, जोकि रजिस्टर्ड होंगी। हम जनता को जागरूक करना चाहते हैं कि  यदि आप अपना कोई भी निजी समारोह करवाते हैं तो वहां पर आपको डीजे साउंड सिस्टम अरेंज करने के लिए अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क देना पड़ता है, नहीं तो वो आप का इवेंट बंद कर सकते हैं। इसलिए आप सब मिल कर इनकी धक्केशाही के खिलाफ आवाज़ उठाएं। यह अनरजिस्टर्ड कम्पनीज 2500 करोड़ रुपये का काला धन इकट्ठा कर चुकी हैं। कई बार इवेंट की वो रसीद नही देते।  मैरिज, रिंग सेरेमनी और बर्थडे पार्टी के लिए वो ऑथोराइज़ नहीं है और न ही कोई रसीद देते हैं। अगर इन अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज की ओर से यह नहीं रुका तो मजबूरन उन्हें इनकी धक्केशाही के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाना होगा। 
     
वहीं इस अवसर पर आई पी एडवाइजर संजीव वधवा ने कहा कि यह तीनों ही कम्पनीज मौजूदा समय मे कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड ही नही है। जब यह रजिस्टर्ड नही है तो लोगों को डरा धमका कर वसूली किस आधार पर कर रही हैं, अगर रजिस्टर्ड हैं तो कॉपीराइट एक्ट 33 के डॉक्यूमेंट् दिखाएं जो इनकी प्रमाणिकता साबित कर सकें। संजीव वधवा ने कहा कि कॉपीराइट एक्ट 1957 में अस्तित्व में आया था, उसके अंतर्गत पी पी एल और नोवैक्स रजिस्टर्ड थी। वर्ष 1994 में कॉपीराइट एक्ट 33 के तहत इसमें कुछ बदलाव किए गए, लेकिन इन कम्पनीज ने उन अमेंडमेंट को दरकिनार अपना वसूली का धंधा बदस्तूर जारी रखा। यह कम्पनीज 2012 तक तो कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड रही, लेकिन उसके बाद इन्होंने नए रूल्स एवम रेगुलेशन को फॉलो न करते हुए अपने आप को कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड ही बताया। वहीं वर्ष 2017 में अस्तित्व में आई आई पी आर एस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया, जोकि वर्ष 2022 में वो रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो गया। लेकिन इनका भी वसुली का धंधा अभी तक जारी है। वर्ष 2013 से लेकर 2023 मौजूदा समय तक यह तीनों ही तथाकथित कम्पनीज 2500 करोड रुपए का घपला कर चुकी है। इससे देश को भी रेवेन्यू में चुना लगाया गया है। 

एसोसिएशन के पदाधिकारी जे पी सिंह ने भी इन कम्पनीज की लूट खसोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह कंपनियां देशभर में पिछले लंबे समय से धक्केशाही करते हुए लूट  खसोट करती आ रही है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और लूटा हुआ पैसा वापिस दिलाया जाना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, ई डी, कॉमर्स मिनिस्टर सहित कॉरपोरेट अफेयर मिनिस्टर को भी पत्र लिख कर इन कम्पनीज की ई डी से जांच करवाएं जाने की मांग की है।

अंत में इन सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर इन कंपनियों की लूट खसोट और धक्केशाही के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई नही की जाती तो रोष स्वरूप मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा और इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे 

Haryana Extension Lecturer Welfare Association will Protest against the Govt. on October 2 Regarding Their Demands

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2023:-A press conference was organized at the Press Club, Chandigarh on Saturday regarding the protest to be held by Haryana Extension Lecturer Welfare Association on October 2 regarding their regularization and other demands, in which Dr. Charan Singh Grover, Dr.  Sumer Siwach, Dr. Ishwar Singh, Dr. Saroj Dahiya, Dr. Tanjum Kamboj, Dr. Radha Rathi, Dr. Sonu Bhardwaj, Dr. Sita Dagar and Dr. Sher Singh participated.

Speaking on the occasion, Dr. Sumer Siwach explained about the various demands of the Extension Lecturers and called for a peaceful demonstration on October 2 in Sector 5, Panchkula. Association representative has also declared to march towards Chief minister House in their protest. He said that a large number of his friends will participate in this peaceful demonstration. 
 On this occasion, Dr. Charan Singh Grover said that the extension lecturer, who are working in various colleges of Haryana, have given the essential days of their lives to the government in time of need.  He said that his colleagues who had joined as extension lecturers in 2010-2011 are no longer eligible to fill the forms for regular recruitment due to expiry maximum age limit requisite  for a government job as many of them have crooss this age limit. Now they have to constantly depend on the mercy of the principals.

On this occasion, Dr. Ishwar Singh said that apart from the higher education officials and the minister of the department, he has also talked to the Chief Minister many times regarding his demands, but every time he gets only assurance.  He said that we extension lecturers have never been against regular recruitment.  He said that currently about 4100 posts are lying vacant in the department and the number of our working extension lecturers is around 2000.  He said that the extension lecturers working earlier should be regularized and the government should make new recruitment on the remaining posts, so that the future of the new candidates also does not get spoiled.

On this occasion, Dr. Saroj Dahiya also expressed her views explaning  the pain of extension Lecturer and demanded job regularity for the top achievers of our academic persuit.

Friday 29 September 2023

Battle of Minds - The Indian Army Quiz 2023 - Emerges as the World’s Largest Inter-School Quiz Competition

By 121 News

 

Moreover, the event's official website has witnessed an impressive influx of more than 3.8 lakh visitors, reflecting the widespread interest and engagement across India.

 

As the competition unfolds on 3rd of October, it continues to uphold principles of inclusivity, equity, fair play, and the pursuit of knowledge and provides an unparalleled platform for students across India, offering them exposure and opportunities that extend far beyond the confines of the classroom. For the very first time, students with special needs will also be participating in a national quiz competition of this magnitude.

 

The 'Battle of Minds' - Indian Army Quiz 2023 is more than just a competition; it is a platform that brings together youth from diverse backgrounds to celebrate the spirit of curiosity, learning, and unity under the umbrella of the most respected organization in India.

 

The attractive prizes, including buses for the top 12 schools and iPads and tablets for students and their teachers, serve as incentives that motivate and reward excellence. The grand finale of the 'Battle of Minds' - Indian Army Quiz 2023 is scheduled to take place on December 5th, 2023. Cash prizes will be awarded not only to the winner but also the participants who reach the Semi Finals and Quarter Finals, ensuring an opportunity for all.

 

The online competition, which will be hosted on www.indianarmyquiz.com will be followed by offline Command Quarter-finals (QFs) in Srinagar, Chandigarh, Jalandhar, Kota, Pune, Bangalore, Secunderabad, Shillong, Ranchi, Bareilly, and Agra, and Command Semi-finals (SFs) in Srinagar, Chandigarh, Kota, Chennai, Narangi, and Meerut.

 

The 'Battle of Minds' - Indian Army Quiz 2023 transcends boundaries, serving as a nationwide competition where the talent of our students can shine. It is designed to leave an indelible mark on young minds and the nation's future. It's the inaugural step in a transformative journey, one that will instill values of patriotism, education, victory, bravery and heroism, mirroring the indomitable spirit and dedication of the Indian Army. Beyond the numbers, it will radiate its influence to countless more children and their parents across the country.

Raman Dewan’s Song ‘Haath Mein Mauli’ Launched

By 121 News

Chandigarh, Sept. 29, 2023:- Song 'Haath Mein Mauli' sung by well-known singer of devotional songs Raman Dewan was launched at a press conference here at Chandigarh Press Club. Apart from the singer, others who were present at the launch were social worker Sonu Sethi, Mukesh Inayat, Muninder Chanchal and others. All of these people feature in short roles in the song's video too. Yogi Suraj Nath Ji, a respected Hindu Religious Guru was also present. First a preview of the 4-min video of 'Haath Mein Mauli' was held and then details of the song were shared with media in a press conference.

 

Dewan said that he got motivated to record the song due to an incident related to his own son. Raman said that years back he was shocked when his eight-year-old son removed 'Tikka' on his forehead and also showed reluctance to wear 'Mauli', the sacred thread worn on one's wrist by Hindus after a visit to a temple. He told him that his friends make fun of him when he wears these pious Hindu accessories.

 

He told his son that 'Mauli' is our 'Kawach' as nine mantras are recited by the temple priest while tying the sacred thread on the devotee's wrist. It is a protection from evil for us. 'Mauli' is so revered that these are not only tied by temple priests on devotees' wrists but also used during Raksha Bandhan which is a solemn festival that showcases the love between brother and sister. It is 'Sutradhar' that connects all Hindus to the almighty.

 

He added that one feels positive after applying 'Tilak' and wearing a 'Mauli' in the morning.

 

 Dewan said further that he made up his mind to sing 'Haath Mein Mauli' to make a sincere and honest attempt to spread the beauty of Hinduism as a religion and to drive home the message to our youth that they should showcase our religious 'identity' as is done by the believers of other religions.

 

Talking about the song, Raman Dewan said that the message of the song is that wearing a 'Mauli' and putting 'Tilak' on the forehead is a protocol that all Hindus should follow as this is an important part of Hindutva, which is a way of life.

 

 The song's audio recording and video production took 1.5 months. Audio recording itself took a month and 15 days were spent on video production and post production. The song's lyrics are effective and the video has high production values. The label that has produced the song is R D Music. Lyrics of the song are by Ravi Chopra who has also written songs sung by Bollywood singers like Kumar Sanu, Sonu Nigam etc. The music has been taken care of by Vinay Vinayak and the video director is Vicky Ghai.

 

The production of the song has received support from Vikas Gaur from USA and Sonu Sethi of Sethi Dhaba, Zirakpur.

 

He said that his song talks about the need for Hindus to be more vocal in showcasing their identity so that the world recognizes the symbols of Hindus as these have been a part of Sanatan Sanskriti for thousands of years.

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान रविवार 01 अक्तूबर को करेगा 12वें निशुल्क ज्योतिष कैम्प का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2023:- लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की तरफ से रविवार 01 अक्तूबर, 2023 को 12वे निशुल्क ज्योतिष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सेक्टर 37 सी स्थित सनातन धर्म मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ज्योतिष कैम्प में उत्तर भारत से ज्योतिष विद्या की विभिन्न विधाओं वैदिक, हस्त रेखा, टैरो कार्ड, अंक गणित, स्पिरिचुअल हीलर, रेकी, लाल किताब, वास्तु नाड़ी और के पी एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य भाग ले रहे है।
 लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार और वाईस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार ने बताया कि संस्थान को तरफ से आयोजित इस ज्योतिष कैम्प को पूर्णतः निःशुल्क लगाया जा रहा है, 
ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार ने बताया कि रविवार 1 अक्तूबर,2023 को आयोजित इस ज्योतिष कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैदिक ज्योतिष विद्या का प्रचार प्रसार करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विद्या के बारे में विस्तार से जान सकें।

फोर्टिस मोहाली ने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का किया आयोजन

By 121 News
Mohali, Aept. 29, 2023:- फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर इन बच्चों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रमों के अलावा एक मैजिक शो भी आयोजित किया गया जिनकी हृदय सर्जरी हुई थी। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक बच्चों के माता-पिता ने भाग लिया, जिनकी फोर्टिस मोहाली में ओपन हार्ट सर्जरी या कार्डियक इंटरवेंशनल्स हुआ था।

डॉ. टी.एस. महंत, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व हेड़-सीटीवीएस ने फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में - पीडियाट्रिक -सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी) में पेश किए जा रहे विभिन्न तकनीकी रूप से उन्नत उपचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि फोर्टिस मोहाली के बाल हृदय विज्ञान विभाग - पीडियाट्रिक कार्डियक साइंसेज विभाग ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और यह इस क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जहां न केवल पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से, बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, मंगोलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी रोगी आते हैं।

अपने स्वागत भाषण में डॉ. रजत गुप्ता, कंसल्टेंट- पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने कहा, "फोर्टिस मोहाली में हर साल लगभग 500 हृदय संबंधी सर्जरी और हस्तक्षेप आयोजित किए जाते हैं, जिनके परिणाम नवीनतम विश्व मानक के बराबर होते हैं। जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) भारत में शिशु मृत्यु का सबसे आम कारण है, अनुमान है कि हर साल 1,80,000 से अधिक बच्चे सीएचडी के साथ पैदा होते हैं। सीएचडी वाले कई शिशुओं को जीवन के पहले वर्ष के भीतर सर्जिकल इंटरवेंशन की आवश्यकता होती है, अन्यथा स्थिति जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में समय पर इंटरवेंशन महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी के संकेतों के बारे में भी विस्तार से बताया जिन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए।  

इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के लिए एक मैजिक शो का भी आयोजन किया गया, साथ ही उनके लिए मनोरंजक कार्यक्रम और रोचक खेल भी आयोजित किये गये। साइकोलाॅजिस्ट आंचल शर्मा ने दर्शकों से बातचीत की कि हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को कैसे परामर्श दिया जाए। इन बच्चों के अभिभावकों ने फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में अपने अनुभव के बारे में भी बताया जहां उनके बच्चों का इलाज चल रहा है।

आरजे गोलमाल गगन ने इस अवसर पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली से अन्य प्रमुख अतिथियों में आशीष भाटिया, बिजनेस हेड; अभिजीत सिंह, प्रमुख-एसबीयू डॉ अंबुज चौधरी, एडिशनल डायरेक्टर-सीटीवीएस डॉ. विक्रमजीत सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनोरंजन साहू, डायरेक्टर - कार्डियक एनेस्थीसिया और डॉ गरिमा गर्ग, कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी उपस्थित थे।

धार्मिक भाईचारे के लिए सराहनीय कार्यों के लिए जितेंद्र भाटिया सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2023:-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 46 की ओर से श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया और उनकी टीम की ओर से हिंदू सिख एकता और आपसी भाईचारे को लेकर किए जा रहे सराहनीय कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। सेक्टर 46 स्थित गुरुद्वारा साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में बड़ी गिनती में हाजिर संगत की उपस्थिति में गुरुद्वारा साहब के अध्यक्ष कुलदीप सिंह और सचिन हिम्मत सिंह ने मंदिर सभा के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया और सचिव सुशील सोबत को विशेष सम्मान के रूप  में एक सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा साहिब के पदाधिकारी ने श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 की ओर से धार्मिक भाईचारे को कायम रखने को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। 
इस मौके पर जितेंद्र भाटिया ने देश में धार्मिक एकता और अखंडता के लिए अरदास की और सभी चंडीगढ़ के उज्जवल भविष्य और स्वास्थ्य के लिए कामनाएं की।

Thursday 28 September 2023

One stop packaging solution manufacturer

Hello 🙂,

How are you doing today?

Here is a one-stop packaging solution manufacturer with twenty three years experience.

Main doing all kinds of labels/stickers and paper box.

Support customized servise.

Reply "1" to get free sample .Or if you are not interested in it,reply "N".

 

Best Regards,

Rebecca

UT Girls Beat J&K by 99 Runs, Took 2-0 Lead in Three Match Series

By 121 News
Chandigarh,Sept.28, 2023:- UT girls registered an impressive 99-run win over J&K and took an unassailable 2-0 lead in the three-match Girls Under 19 ODI friendly series. In the second match played at Hostel Ground on Thursday, visitors while  batting first piled up 190/8 with the help of Tanisha Rana (41), Parushi Prabhakar (35) and Sarah Mahajan (32). Ananya Sharma took three wickets from the hosts side. In reply, J&K succumbed to the lethal bowling of Parushi Prabhakar (5/19) at 91. Manya Banotra (28) emerged as the top scorer from the batting side. The final match of the series will be played on Saturday.

आत्मा में रमण का नाम ब्रह्मचर्य धर्म: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Sept.28, 2023:-दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर- 27B में आज अनंत चौदस महापर्व पर आचार्य श्री सुबलसागर जी महाराज के सानिध्य में सभी भगवान श्री बिम्ब का महाभिषेक वा शांतिधारा सम्पन्न हुई। और आज उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पर सम्बोधन दिया कि ब्रह्मचर्य सभी धर्मो में श्रेष्ठ है वा सभी धर्मों का सार है। ब्रह्मचर्य अथार्त जो आत्मा में आचरण कराऐ। पब ज्ञानी जीव या साधक, साधना,ज्ञान, चारित्र की गहराई में प्रवेश करता है। जब वह  पांच इन्द्रियों के भोगों को रोग के समान समझ करें उनका त्याग करने वाले साधु ही आत्मा का असीम सुख आनंद में तल्लीन रहते है। 

पतित से पावन बनने वाली आप तक जितनी भी आत्माएँ है सभी ने ब्रह्मचर्य की उपासना की है, उसे अंतरंग में उतारा है इन्होंने ने ही ब्रह्मचर्य की महानता को समझा है। आचार्य महाराज कहते हैं कि इस काम स्वरूपी विष को मैं कालकूट हलाहल विष से भी महाविष मानता हूँ, क्योंकि जो पहला कालकूट विष है वह तो उपाय करने से मिट जाता है, परंतु दूसरा जो काम रूपी विष है वह उपाय रहित है अर्थात् इलाज करने से भी नहीं मिलता है। इसलिए ब्रह्मचर्य रक्षा के लिए प्रभु भक्ति स्वाध्याय, पाँचों इन्द्रियों पर संयम तथा श्रृंगार त्याग इनसे ब्रह्मचर्य की रक्षा होती है। आज सायं कालीन परम पूज्य संमतिरत्न सिधचक्र आराधक आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री जी की भव्य रथ यात्रा निकली गयी जो की सेक्टर 27 की परिक्रमा करते हुए लगभग 500 श्रद्दालुओं ने हिसा लिया यात्रा के पश्चात आचार्य श्री ने उत्तम ब्रह्मचर्य की रक्षा बताते हुए सभी को अपने प्रवचनों के माध्यम से आशीर्वाद दिया व उसके पश्चात् आचार्य श्री के मुखारविन्द से अभिषेक व शांतिधारा करायी गई।
 यह जानकारी बाल ब्र. गुंजा दीदी ने दी।

साईं ऊर्जा संस्था (विकास नगर)नया गांव ने मनाया बाबा का जन्मदिन

By 121 News
Chandigarh, Sept.28, 2023:-साईं ऊर्जा संस्था (विकास नगर)नया गांव द्वारा वीरबार को बावा का जन्मदिन मनाया गया। 
संस्था के संचालक भगत राजीव ने बताया की वो 28 सितम्बर हर साल बावा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाते हैं बाबा के जन्मदिन पर सुबह बाबा को स्नान पश्चात बाबा को सुंदर वस्त्र व आभूषण बनाए जाते हैं उपरांत कीर्तन दरबार के उपरान्त भक्तों को लंगर वितरित किया जाता है पिछले 10 सालों से पीजीआई चार नंबर गेट के बाहर हर साल इस दिन भंडारा लगाया जाता है करोना काल में भी संस्था द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता की गयी

Wednesday 27 September 2023

में और मेरेपने का अभाव ही आकिंचन है: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2023:-मोह के उदय से पर पदार्थों में होने वाली मूर्छा का भाव ही परिग्रह हैं पर पदार्थों में 'मेरे पने का या ममत्व भाव का त्याग ही उत्तम आकिंचन धर्म है। चड़ीगढ़ दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण महापर्व पर दशलक्षण विधान के साथ आज उत्तम आकिंचन धर्म पर प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री सुबलसागर जी महाराज ने कहा कि हे धर्म भव्य स्नेही बन्धुओं सांसारिक वस्तुओं के साथ में और मेरे पन का संबंध भी विसर्जित कर देना और निज शुद्धात्मा ही एक मात्र मेरा है, ऐसी गहन आत्म की अनुभूति का नाम ही आकिंचन्य धर्म है। में और मेरे पने का भाव ही संसार भ्रमण का कारण है।

अगर आप कुछ पाने की जगह सब कुछ पाना चाहते हैं तो इस बात पर जरूर ध्यान दें, किसी को छोड़ो या न छोड़ो पर अंदर की इच्छाओं को जरूर छोड़ना क्योंकि बाहरी वस्तुऐं, छोड़ने से कुछ मिलता है, अंदर की वस्तु छोड़ने से सब कुछ मिलता है, इसलिए छोड़ो तभी आप आकिंचन हो पायेंगे। आत्मा के अलावा इस लोक में कोई भी कुछ भी परिग्रह मेरा नहीं है, ऐसा भाव। यह भाव जब सच्ची श्रद्धा सम्यग्दर्शन के साथ होता है वह ही हमें निज तक पहुचाती हैं। आध्यात्म साधना का चरम रूप ही आकिंचन है। निर्ग्रंथ मुनि महाराज ही इस धर्म के अधिकारी होते है। 
कण-कण स्वतंत्र हैं, अणु मात्र भी मेरा नहीं है! यही धर्म हमें सिखाता है। "जिसने कहा सब तेरा वह तरा" और "जिसने कहा सब मरा  वह मेरा"। न मेरा, न तेरा, ये दुनिया रैन बसेरा।
 यह जानकारी धर्म बहादुर जैन ने दी।

कल दिनांक 28 सितम्बर 2023 दिन  ब्रहस्पतिवार दशलक्षण महापर्व के अन्तिम दिन अनन्त चतुर्दशी के उपलक्ष में दोपहर 3:00 बजे परम पूज्य सन्मतिरत्न सिद्धचक्र आराधक आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में एवं प्रेरणा से भव्य रथ यात्रा श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27बी से निकाली जायेगी । 
यह जानकारी बाल ब्र. गुंजा दीदी ने दी ।

जन्मजात हृदय दोष के समय पर निदान से बचाई जा सकती है शिशु की जान

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2023:- जन्मजात हृदय रोग भारत में शिशु मृत्यु का सबसे आम कारण है क्योंकि हर साल 1,80,000 से अधिक बच्चे इस दोष के साथ पैदा होते हैं। सीएचडी वाले कई शिशुओं को जीवन के पहले वर्ष के भीतर सर्जिकल हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है, अन्यथा स्थिति जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है।

माता-पिता के लिए मुख्य चिंता यह जानना है कि नवजात शिशु स्वस्थ है या नहीं। हालांकि, यदि बच्चा जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) के साथ पैदा होता है, तो माता-पिता अत्यधिक मानसिक पीड़ा से गुजरते हैं।

फोर्टिस मोहाली के पीडियाट्रिक कार्डियक साइंस विभाग ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और यह इस क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जहां न केवल पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से, बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, मंगोलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी रोगी आते हैं।

डॉ. रजत गुप्ता, सीनियर पीडियेट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट फोर्टिस अस्पताल, मोहाली, हमें जन्मजात हृदय दोषों के वर्तमान परिदृश्य के बारे में यह जारी एक एडवाइजरी के माध्यम से  चर्चा की।

डॉ. रजत गुप्ता ने बताया कि बच्चों में अधिकांश हृदय समस्याएं जन्म से ही होती हैं (जन्मजात हृदय दोष या सीएचडी) और यह हृदय में एक साधारण छेद, हृदय के विभिन्न हिस्सों में कई छेद, हृदय वाल्व या धमनी की जकड़न या बहुत जटिल हो सकता है। दोष जहां धमनियां गलत तरीके से जुड़ी हुई हैं या हृदय का आधा हिस्सा अच्छी तरह से नहीं बना है। बच्चों में हृदय की कुछ समस्याएं बैक्टीरियल इंफेक्शन(रूमेटिक हार्ट डिजीज) या वायरल इंफेक्शन (मायोकार्डिटिस) का परिणाम होती हैं।

जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) के कारण पर चर्चा करते हुए डॉ. रजत गुप्ता ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग गर्भ में विकास के दौरान हृदय के असामान्य गठन के कारण होता है। हालांकि अधिकांश मामलों में स्वास्थ्य स्थिति का सटीक कारण ज्ञात नहीं है, कुछ कारणों में शामिल हैं: जैसे आनुवंशिक, वायरल इंफेक्शन, मैटरनल डायबिटीज।

डॉ गुप्ता ने कहा कि एक बच्चा स्वस्थ दिखाई दे सकता है, लेकिन फिर भी उसे अंतर्निहित हृदय संबंधी समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जन्मजात हृदय दोष किसी बच्चे में हमेशा लक्षण प्रदर्शित कर भी सकते हैं और नहीं भी। इसके अलावा, लक्षण उम्र के अनुसार अलग-अलग होते हैं। शिशुओं को सांस लेने में परेशानी, वजन कम बढ़ना, फीड इनटॉलेरेंस, होठों के आसपास नीलापन, जिसे सायनोसिस कहा जाता है, का अनुभव हो सकता है। बड़े बच्चों और किशोरों में घबराहट, बेहोशी (या ब्लैकआउट), कम वजन बढ़ना, व्यायाम सहनशीलता में कमी और आसानी से थकान होना जैसे लक्षण अनुभव होते हैं।

उन्होंने बताया कि हालांकि अधिकांश सीएचडी का निदान गर्भावस्था के दौरान एक विशेष प्रकार के अल्ट्रासाउंड का उपयोग करके किया जा सकता है जिसे फेटल इकोकार्डियोग्राम कहा जाता है, हालांकि उनमें से कई का पता जन्म के बाद या बाद में जीवन में, बचपन या वयस्कता के दौरान ही लगाया जाता है। यदि डॉक्टर को संदेह है कि बच्चे में जन्मजात हृदय दोष हो सकता है, तो निदान की पुष्टि करने के लिए इकोकार्डियोग्राफी पहला कदम है।

उन्होंने आगे बताया कि जन्मजात हृदय दोष का उपचार स्थिति के प्रकार और गंभीरता पर निर्भर करता है। जन्मजात हृदय दोष वाले अधिकांश बच्चे पूरी तरह से सक्रिय हैं और उन्हें प्रतिबंध की आवश्यकता नहीं है। शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना चाहिए। तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विशिष्ट हृदय समस्याओं वाले कुछ बच्चों में, बाल हृदय रोग विशेषज्ञ ज़ोरदार खेल गतिविधियों या प्रतिस्पर्धी खेलों के खिलाफ सलाह दे सकते हैं।

Skoda India-Vietnam Launch: Škoda Auto Celebrates Key Internationalisation Milestone

By 121 News
Mladá Boleslav/Hanoi, Sept. 27, 2023:– Škoda Auto has taken an important step in its internationalisation strategy today with its entry into the Vietnamese market. A celebratory event took place with representatives of the Vietnamese and Czech governments alongside Škoda's local distribution and production partner, TC Group. Škoda Auto projects a rapid expansion of the dealer network to as many as 30 partners and an annual sales potential of over 40,000 units beyond 2030. The first models, starting with the Karoq and Kodiaq, will be imported from Europe. Local CKD production, planned to start next year, aims to leverage synergies due to the country's proximity to India. Škoda views Vietnam as a gateway to the promising ASEAN region.
Klaus Zellmer, Škoda Auto CEO, said that we are excited to engage with Vietnam's dynamic economy and a new group of customers in this fast-growing market. This is also the next step in our accelerating internationalisation strategy, strengthening our brand in the ASEAN region and intensifying the synergies between our two key markets of India and Europe. During the preparations, it has been clear that in TC Group we have an excellent partner for the production and sale of our attractive model portfolio. He looks forward to starting a successful future together.
Martin Jahn, Škoda Auto Board Member for Sales and Marketing, said that today marks an important milestone in the history of Skoda Auto. By entering the Vietnamese market, we are further strengthening our position in the global automotive industry. We have a clear strategy, ambitious targets, and a strong local partner in TC Motor. Our medium-term plan is to engage around 30 local contractual partners, assemble around 30,000 cars from CKD kits, and realise a sales potential of more over 40,000 vehicles annually beyond 2030. This move solidifies Škoda's commitment to serving our Vietnamese customers and becoming an important presence in the local market.
 Škoda Auto celebrates market launch with celebratory event, plans to expand dealer network.
The Czech car manufacturer presented the Kvasiny- produced SUV model series Karoq and Kodiaq, which will be the first models available on the local market. Customers can purchase these at the first Škoda showroom in Hanoi from 25 September onwards. Additional showrooms in central and south Vietnam are in the pipeline. The goal is to expand the dealer network to 20 Škoda dealerships by 2025 and 30 by 2028.
First models imported from Europe in 2023, start of local CKD production in 2024
Škoda has a well-defined roadmap for the Vietnamese market, with plans to expand its model portfolio in response to customer preferences. The Octavia and Superb models are slated for importation to Vietnam in the medium term. Additionally, the all-electric Enyaq family is being introduced to cater to the growing demand for electric vehicles among Vietnamese consumers.
Starting in the second half of 2024, Škoda will be tapping into significant regional synergies. By then, the first Kushaq vehicles will have been exported from the Pune facility in India to Vietnam for assembly from CKD (Completely Knocked Down) kits, with the Slavia set to follow in 2025. Construction of a production line at the Viet Hung Industrial Park in Quang Ninh province by Škoda's local partner TC Group is already underway. Based on market trends, there are ambitions to ramp up production, potentially assembling as many as 27,000 vehicles annually after 2027.
High growth potential and projected annual deliveries of over 40,000 units beyond 2030
The automotive market in Vietnam is exceptionally dynamic. At present, Vietnam is the fourth strongest automotive market in Southeast Asia. Moreover, with only 38 vehicles per 1,000 inhabitants in a population of roughly 100 million people and given the anticipated national economic growth, Vietnam is emerging as the country with the highest growth potential in the region. The brand foresees annual sales of 30,000 units in the medium term, with that figure rising to more than 40,000 units after 2030. The capacity at the Viet Hung Industrial Park, where the TC Group-owned plant is located, could be used in the future to expand production with a view to potentially exporting Škoda models across the entire ASEAN region.

Tuesday 26 September 2023

GMC & GMF Presents Special Documentary on Successful Completion of 50000 Kidney Dialysis Treatment

By 121 News
Chandigarh Sep 26, 2023:- An exclusive informative documentary by Global Middas Capital (GMC) production house in association with Global Middas Foundation (GMF) on 50,000 Plus Free Kidney Dialysis Sewa Successfully Completed within 3 years of Operations by Kidney Dialysis Hospital, Guru Harkrishan Institute of Medical Sciences & Research Delhi managed by DSGMC.

Global Middas Capital (GMC) production house in association with Global Middas Foundation (GMF) have made an exclusive insightful documentary covering the journey of Kidney Dialysis Hospital of Guru Harkrishan Institute of Medical Sciences & Research, Delhi managed by DSGMC. 

Sardar Inder Preet Singh, Founder GMF & GMC said that the documentary which is available on GMF & Sadda Khirda Punjab YouTube & social media pages that the objective of this documentary is to make Sangat & Panth both in India & Internationally aware of such humanitarian & crucial lifesaving selfless healthcare sewa being provided for Sarbat Da Bhala so that those who can't afford such treatments can come here to avail them. 

Documentary covers the Hospitals journey since its inception till date wherein as per the management in just within 3 years of being operational more than 50,000 such Dialysis sessions have been provided completely free of cost with around 2000 more patients waiting in the pipeline belonging to all communities all religions across India. It's a remarkable achievement that without being covered & compensated for such dialysis treatment by any schemes such as Ayushman Policy, CGHS and Insurance or direct payment etc. by the patients still this healthcare langar sewa at this massive scale is provided whereas any good hospital for Kidney Dialysis costs minimum Rs. 4000. The management, doctors & Paramedical staff who dedicatedly are committed to patient's well-being are highly appreciated & respected by all patients and their caretakers accompanying them. 

The documentary further covers in detail testimonials of the patients who have undergone and are ongoing multiple dialysis treatment sessions along with their relatives & caretakers accompanying them, experience of the management overlooking the facility, the specialized dedicated healthcare team taking care of patients and the existing hospitals all facilities & infrastructure.

UT Girls Beat J&K by 52 Runs in Their First Match

By 121 News
Chandigarh, Sept. 26, 2023:- UT under-19 girls team which is touring Jammu won the first match of the three-match ODI series against J&K by 52 runs at Hostel Ground, Jammu on Monday.  Chandigarh won the toss to bat first and put  175 runs on the board. Parushi Prabhakar (47) was the top scorer while Gulnaz Grewal added 28 runs. Yasheena took three wickets from opposition. In reply, the J & K team couldn't recover against the lethal bowling attack led by Poorvi (4/17) and Parushi Prabhakar (3/24) and were bundled out for 124 runs. Afreen scored the maximum 24 runs.

Kirloskar Oil Engines Launches Largest Range of CPCB IV+ Compliant Gensets, Flexi-Fuel, and Optiprime Range

By 121 News
Chandigarh, Sept.26,  2023:- Kirloskar Oil Engines (KOEL), a leader in the power generation industry, is proud to announce the launch of its range of CPCB IV+ compliant gensets. With a focus on delivering high-performance, fuel-efficient, and environmentally responsible solutions, the new gensets meet the latest emission norms set by the Central Pollution Control Board (CPCB).
These gensets demonstrate Kirloskar's commitment to sustainable power generation and environmental stewardship. They are designed to cater to diverse power requirements across various sectors, ensuring businesses and communities have access to more reliable, cleaner and better power.
Kirloskar gensets are engineered to operate efficiently on multiple fuel options, including diesel, natural gas, biogas etc. providing unmatched flexibility to consumers.
Hence by offering fuel agnostic gensets, Kirloskar aims to empower businesses and industries to choose the most suitable fuel source based on their needs, location, and availability. This initiative reinforces the brand's commitment towards resource optimization, contributing to a greener and more energy-diverse future.
Kirloskar was the first company to launch IoT-enabled gensets with over 60,000 gensets deployed successfully in the field.  The data shows that 90% of the gensets operate below the efficient load threshold for most of their running time. Kirloskar's new range of Optiprime gensets based on our patented hybrid technology helps expand the range of efficient load, leading to significant savings for our customers by significantly lowering the consumption of fuel and other consumables. The Optiprime range of gensets provide increased flexibility, even lower emissions and increased savings for our customers. 
These new range of Gensets are all IoT-enabled thereby transforming the landscape of power generation and its monitoring. Through advanced connectivity and data analytics, real-time insights, predictive maintenance, and remote monitoring capabilities that enhance operational efficiency and uptime are possible.
 The integration of IoT technology in gensets demonstrates Kirloskar's vision to lead the industry in offering customer-centric solutions. With these new gensets, customers can experience unparalleled control, reliability, and visibility over their power generation assets.
Kirloskar Oil Engines takes immense pride in its "Made in India" identity, serving as a symbol of quality and innovation on a global scale. With a heritage spanning decades, Kirloskar's power solutions have garnered trust and recognition from customers worldwide.
As a testament to India's engineering prowess, Kirloskar's gensets are exported to various countries, contributing to their growth and development. The brand's commitment to excellence, reliability, and sustainability resonates with a global audience, making Kirloskar a true ambassador of Indian engineering and manufacturing capabilities.
"During her address at the launch event, Gauri Kirloskar, Managing Director, emphasized, 'Kirloskar Oil Engines Limited has been a leader in the power generation industry since its inception. Our unwavering position as a market leader in Diesel Generating sets is a testament to our journey of success. Our ability to swiftly adapt to change and deliver innovative solutions has established us as India's foremost manufacturer of reliable and fuel-efficient Gensets. We believe that our latest offering, the Optiprime version, will further solidify our leadership in the market. At the core of our operations lies our unwavering commitment to our customers. Backed by an unparalleled product service network of over 3,000 dedicated technicians available round the clock, we ensure the highest level of customer-centricity.'"
The launch of these new CPCB IV + gensets testifies Kirloskar's commitment to driving innovation and pushing the boundaries in the power generation technology.

Renowned Indian Mythologist Devdutt Patnaik at Chitkara University's B.Ed Orientation

By 121 News
Chandigarh, Sept.26, 2023:-Chitkara College of Education (CCE) at Chitkara University, Punjab, welcomed the 2023-25 Batch of its B.Ed. and M.Ed. students as the youngsters commenced their journeys towards becoming Alpha Teachers and Alpha Masters under the tutelage of the meritorious CCE faculty, here on Monday. Familiarizing the students with the ethos and practices of the College, an Orientation Program viz. Shikshan Shastra was organized by the University for the students, which witnessed the presence of industry great names Dr. Devdutt Pattanaik, Indian Mythologist, Author, Illustrator and Speaker, Education Consultant & Ex- Dean, Business School, City University Ajman, Prof Dr. H S Anant and Ashish Verma, Associate Professor from Chitkara Design School.

The event kicked off with the ceremonious lighting of lamp, a brief introduction of the University and a heartfelt Welcome Note by the College Dean, which was followed by enlightening talks on the means of effective teaching by the program keynote speaker, Dr. Devdutt Pattanaik, who has written 50 books in 15 languages, apprised the students during his session "Mastering the Teaching Mantras" regarding the core principles of teaching and how these can be followed effectively in classrooms. Highlighting a thought-provoking perspective towards the teaching practice, the renowned columnist and illustrator also touched upon the realms of mythology and management and the ways in which these could be incorporated in classrooms for successful delivery of teaching content. In his concluding remarks, Dr. Pattanaik appreciated Chitkara University for its revolutionary B.Ed. and M.Ed. programs which have been designed in sync with the requirements of Industry 4.0 and that cater to the demands of the present generation's learning styles.

In another session conducted by Education Consultant & Ex- Dean, Business School, City University Ajman, Prof Dr. H S Anant,  he enlightened on Effective Communication Skills for Teachers.  Prof Dr. Anant apprised the students about the importance of verbal and non-verbal communication in classrooms. Alpha-teachers and alpha-masters participated in a storytelling activity, which  made them understand the concept of noise in communication and how the information eventually get distorted when communicated by different people.

In the last session conducted by Ashish Verma, Associate Professor from Chitkara Design School, on 'Photography: As Essential Pedagogical Tool, he highlighted the importance of photography as a memory, as a digital diary. He gave the audience an idea about the museum of material memory. He concluded his session by stating that photography has the power to change the world as it enhances teaching and learning.

Addressing the thrilled students at the Orientation Program, Dr. Madhu Chitkara, Pro Chancellor, Chitkara University heartily remarked that it is very crucial to keep pace with latest educational trends and techniques when it comes to teaching the learners of today. Understandably, it is a challenge for the present-day teachers to come up with engaging lessons for these learners who already consume a great amount of digital content on a daily basis. With mastering the principles of teaching & incorporating rewarding practices like movement and expressive arts therapy in education, teachers can help learners engage their mind, body and emotions in the process of learning that shall undoubtedly bear promising outputs. She wishes the young learners of B.Ed. and M.Ed. Batch 2023-25 the best of luck for their academic pursuit's journeys at CCE. She would also like to extend my gratitude to the renowned Keynote Speaker and Pedagogy Maestro, Dr. Devdutt Pattanaik , Education Consultant Prof Dr. H S Anant and Ashish Verma, Associate Professor from Chitkara Design School who have certainly described the merits of undertaking functional teaching practices along with following the golden tenets of teaching in the most effective manner.

Sharing her excitement and thoughts on the enlightening event, one of the aspiring teachers of B.Ed. Batch of the College said, attending the orientation program on Mastering Teaching Mantras has been a transformative experience. She learned that education goes beyond textbooks and lectures; it is about fostering creativity, self-expression, and emotional well-being in the students. Session on Mastering Teaching Mantras has taught me the importance of cultivating a positive and empowering classroom environment.

Monday 25 September 2023

इच्छाओं को रोकना ही तप है: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Sept.25,2023:-दिगम्बर जैन मंदिर में पर्यूषण महापर्व पर आचार्य श्री सुबलसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में बड़ी ही भव्यता के साथ चल रहे हैं हे धर्मात्माओं । क्रोध, मान,माया, लोभ इन कषाय रूपी भावों को जीतकर ही सत्य को हम प्राप्त कर सकते हैं और सत्य को जीवन में लाने के लिए ही उत्तम संयम धर्म को अंगीकार कर अब हमें उत्तम तप को धारण किये बिना हमारी आत्मा में लगी कालिमा नष्ट नही हो सकती है। खदान से निकाले सोने के लिए एक बार नहीं कई बार तपाना पड़ता है उसे आग में, तब कहीं वह शुद्ध धातु रूपी स्वर्ण पन्ने को प्राप्त होता, इसी प्रकार कालिमा लगी हुई हमारी आत्मा को हमें तप रूपी भट्टी में डालने पर ही बह कर्मों को नष्ट कर शुद्ध परमात्मा अवस्था को प्राप्त हो जाता है यह क्रम भी धीरे-धीरे ही चलता है।

उत्तम तप का अर्थ है इच्छा निरोधा  तपः । अपनी इच्छाओं को वश में करना। आज हमारे दुःख का मूल कारण इच्छाओं का असीमित होना है। जो तपता नहीं, वो पकता नहीं। तप पकने की प्रयोगशाला है। तपस्या की आग से गुजर कर ही परमात्मा बनती है। हम अपनी औकात से ज्यादा सपने देखते हैं, इसलिए दुखी परेशान रहते हैं । जितनी आय हो उतने ही सपने देखो। आज का आदमी बच्चों को कम पाल रहा है,इच्छाओं औरचिन्ताओं को ज्यादा पाल रहा है। जो तप इच्छाओं से रहित होकर किया जाता है, वही तप परम पद को दिलाता है। तपस्या का प्रारंभ कठिन है परन्तु अन्त बहुत मधुर है। तप से सभी सिद्धियाँ अपने आप प्राप्त हो जाती है। यह जानकारी श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी।
बर्तन गरम हुए बिना दूध गरम नहीं हो सकता है, उसी प्रकार बत्स तप सहायक है अन्तरंग 'तपों की वृद्धि में। तप करने से मन की विकारी प्रवृत्ति का भी क्षय  होता है। मन शुद्धि विश्व की सबसे बड़ी शुद्धि है। व्यक्ति के जीवन में एक छोटा सा संयम रूपी तप, उसे भविष्य का भगावान बना देती है। इस संसार में व्यक्तियों की इच्छाओं का अंत नहीं है। एक इच्छा की पूर्ति होती है लेकिन उसके पीछे बहुत सारी इच्छाएँ लाइन लगाकर खड़ी हुई है। व्यक्ति का तो नाश हो सकता है लेकिन इच्छाओं का नहीं, इसलिए इन इच्छाओं को रोकना का एक ही उपाय है इन इच्छाओं को दवा देना इनकी पूर्ति नहीं करना तभी वह रुक सकती हैं अग्नि में कितना ही ईधन डालो वह सब नाश को प्राप्त होता है इसलिए ईधन डालना बंद कर दो वह अग्नि अपने आप शांत हो जाएगी। जिस प्रकार तिल में तैल है, दूध में घी है, पाषण में सोना है उसी प्रकार हमारी आत्मा में भी परमात्मा बनने की शक्ति है आवश्यकता है उसे तपाने की। तपे बिना घी, सोना प्राप्त नही हो सकता है इसलिए शरीर शक्ति के अनुसार तप को अंगीकार करो। अन्यथा दुख उठाना पड़ेगा भव -भव में । 
यह जानकारी बाल ब्र. गुंजा दीदी ने दी।

Tandon Raises the Issue of Promoting UTCA Membership in the 92nd AGM of the BCCI

By 121 News
Chandigarh, Sept.25, 2023:- In the 92nd Annual General Meeting (AGM) of BCCI held in Goa, UT Cricket Association (UTCA) President Sanjay Tandon made a strong pitch to the executive for the upliftment of cricket in the city. Primarily, Tandon expressed his gratitude to the BCCI Secretary, under which the BCCI has given field equipment to UTCA to conduct the matches in the wetty conditions worth about Rs 1.5 crore. Tandon strongly demanded during the meeting that UTCA's membership in the BCCI should be promoted. He was of the opinion that in the last four years of its formation, the cricketers from Chandigarh have proved their mettle at the national and international level. Therefore he urged that UTCA membership should be promoted so that the players of Chandigarh can get better benefits. He said that construction and revival stadiums are taking place across the country for which efforts should be intensified for Chandigarh also. Treasurer CA Alok Krishna was also representing Chandigarh in the meeting. Tandon and Krishna demanded more budget allocation for UTCA. Secretary Jay Shah also took cognizance of Tandon's demands and said that the BCCI will continue its efforts in improving the infrastructure of cricket in Chandigarh.

Havells Lloyd Chandigarh Golf League 2023 Set to Tees office

By 121 News
Chandigarh, Sept. 25, 2023:-
The Havells Lloyd Chandigarh Golf League in association with Trident Hills Panchkula is all set to tee off on September 26, here at the nursery of Indian golf, the Chandigarh Golf Club. The four-week extravaganza will see as many 21 teams & 378 players compete in a league-cum-knock out format with 18 players representing each side. Each team was given 10 owner's picks with the balance picked from the player pool during the Player Auction held on August 18.

The league, headlined by India's leading Fast Moving Electrical Goods (FMEG) Company, Havells India Limited, will see the 21 teams split in 3 groups in the round robin stage with each team playing all others in their group. The top twelve teams will qualify for the Super 12 knock out stage which will played in the third week of October. The top four teams will get a bye into the quarter final with the balance four joining them through a knockout Super 12 pre quarter final. All matches will be played in both, the morning & afternoon sessions starting 8:00 am. The total prize money is worth INR 28 Lacs for the teams with the winning team taking home INR 12 Lacs.

Trident Hills Panchkula have come onboard, as the associate sponsor while BMW Krishna Automobiles is the Automobile Partner. City based Alchemist Hospital is the Health Partner for the event while InCred Wealth is the wealth partner. Renowned international Assurance, Tax & Advisory firm, Grant Thornton is the Official Scorekeeper. The club is also organising a Shingles Disease Awareness Program on all match days.

Addressing the media, Col. HS Chahal, President, Chandigarh Golf Club said that we are delighted to host the second edition of Chandigarh Golf League. Last year's inaugural event was a huge success and it is the first time in any league that all 20 teams have repeated. We are delighted to welcome Havells as our long-term partner for the Chandigarh Golf League. Their support not only enhances the stature of the league but also ensures that we can continue nurturing golfing talent in the region. Together, we aim to create a legacy in the world of golf.

Speaking about the association, Ravinder Mantoo (BU Head, Gr.Punjab) said that Havells has always been supportive of sports and promoting young talent for the future. Our association with the Chandigarh Golf League is a testament to this commitment. We believe in empowering aspiring athletes and providing them with the platform they deserve.

Brandon de Souza, Tournament Director remarked that Franchise golf has taken off across the country in a huge way and it is here to stay. We have seen successful editions conducted across the country starting with Kolkata, Gurgaon, Hyderabad, Mumbai and even tier two cities like Lucknow & Jamshedpur. Chandigarh has shown.

Sunday 24 September 2023

पार्क में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में क्षेत्र निवासियों ने जताया रोष एरिया पार्षद जसबीर बंटी को ज्ञापन पत्र सौंप इसे रुकवाने की मांग की

By 121 News
Chandigarh, Sept.24, 2023:- वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 गर्ल्स कॉलेज के सामने ग्रीन बेल्ट में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में सैर करने आने वाले लोगों सहित आसपास रहने वाले लोगों ने विरोध स्वरूप रोष प्रकट किया और नगर निगम से इसे न लगवाए जाने की अपील की। लोगों ने इसको लेकर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी को ज्ञापन पत्र सौंप इस तुरंत प्रभाव से रुकवा कर पार्क में टॉयलेट ब्लॉक लगाए जाने की मांग की।

 सेक्टर 42 गर्ल्स कॉलेज के सामने ग्रीन बेल्ट में मोबाइल टावर लगाए जाने के लिए गड्डा खोदे जाने का पता चलने पर चंडीगढ़ रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 सी के पदाधिकारियों प्रेजिडेंट  सरोज सेन ,सचिव शशि कुमार शर्मा उपसचिव  हरजीत सिंह कैशियर ,बी बी गुप्ता , बृजमोहन शर्मा , विनोद कौशल, एस के बंसल एवं नागेश सहित सेक्टर निवासी भी इकट्ठे हुए और एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी को मौके पर आने की अपील की। पदाधिकारियों 
का कहना है कि मोबाइल कंपनी वाले कब आकर यह खड्डा खोद गए पता भी नही चला। किसी द्वारा पता चलने पर सब पार्क में इकट्ठे हुए और इसको लगाए जाने पर रोष जताया। 

उनका कहना है कि रिहायशी एरिया में मोबाइल टावर लगने से लोगों के स्वास्थ्य को बेहद खतरा बढ़ जाएगा। लोगों ने एक स्वर में कहा कि नगर निगम अधिकारियों ने आसपास के रेसिडेंट से बिना विचार विमर्श किए पार्क में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दे दी। उसके बाद से ही सभी लोग इसका विरोध कर रहे हो। पार्क में मोबाइल टावर लगाया जाना स्थानीय निकाय की 2013 की अधिसूचना का उल्लंघन है। पदाधिकारियों ने कहा इस पार्क में आसपास की सभी सोसायटी के बच्चे सुबह शाम खेलते हैं। इसके साथ ही काफी बुजुर्ग भी सुबह शाम इस पार्क में टहलने के लिए आते हैं। मोबाइल टावर लगने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। सुजान विहार की नंदनी घोष ने कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाली किरणें बेहद खतरनाक होती हैं। डब्ल्यूएचओ भी इन किरणों को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक करार दे चुका है। वहीं उन्होंने नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए महज 20 मीटर दूर ही सहज सफाई केंद्र में मौजूद अन्य मोबाइल टावर होने के बाबजूद भी एक और मोबाइल टावर लगाये जाने पर ब्रॉडबैंड कंपनी से अधिकारियों की सांठगांठ का अंदेशा जताया। उन्होंने कहा कि पार्क में सैर करने आने वाले लोगों को मोबाइल टावर की नही एक टॉयलेट ब्लॉक लगाए जाने की जरूरत है।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि एरिया निवासियों ने उन्हें ज्ञापन पत्र सौंप ग्रीन बेल्ट में मोबाइल टावर न लगाएं जाने की अपील की है। वो जल्द ही इसको लेकर डिप्टी कमिश्नर और निगम कमिश्नर से मिल इसे रुकवा कर खोदे गए स्थान पर टॉयलेट ब्लॉक बनाये जाने की मांग करेंगे।

Saturday 23 September 2023

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन ने भंडारा लगाया

By 121 News
Chandigarh, Sept.23, 2023:-
 श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आज पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र के फेज 1 में एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया। 

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के सेवादार श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। इसीलिए भंडारे का आयोजन किया गया। 
  
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के इस 78वें भंडारे में रूंगटा परिवार के सदस्यों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

Suba Group of Hotels Launches Comfort Inn, Taroari Karnal

By 121 News
Karnal, Sept.23, 2023:-Suba Group of Hotels, a master franchise of Choice Hotels, is thrilled to announce the grand inauguration of their newest property, Comfort Inn, Taroari Karnal. Nestled in the heart of the historic city of Karnal, Haryana, Comfort Inn, Taroari Karnal promises an opulent and comfortable stay for discerning business and leisure travelers alike. With its array of world- class amenities and unwavering commitment to exceptional service, Comfort Inn, Taroari Karnal is poised to deliver a truly memorable experience for its esteemed guests.

Mansur Mehta, Managing Director of Suba Group of Hotels said that we are thrilled to introduce Comfort Inn, Taroari Karnal in this historic city. Karnal has a rich cultural heritage and attracts visitors from all over the country. With our new property, we aim to provide top-notch hospitality and impeccable service to our guests.

Mubeen Mehta, CEO of Suba Group of Hotels, added that expanding our presence in North India with Comfort Inn, Taroari Karnal is a significant milestone for us. The hotel offers contemporary amenities and services, catering to leisure tourists, flexible independent travelers, and group travelers. We are committed to providing a comfortable and memorable stay experience to all our guests.

Comfort Inn, Taroari Karnal offers an array of 37 tastefully designed and well-appointed rooms, each offering a sanctuary of comfort. These air-conditioned rooms are equipped with a 32" LED HD cable TV, complimentary high-speed Wi-Fi access, round-the-clock room service, tea/coffee-making facilities, continuous hot and cold running water, a secure locker, a minibar, complimentary bottled water, telephone services, and much more. The rooms have been meticulously designed to ensure maximum comfort and convenience, guaranteeing a delightful and pleasant stay.

The hotel's in-house multi-cuisine restaurant, NAMAK, promises an indulgent culinary journey. Situated on the ground floor, NAMAK offers buffet breakfast, buffet lunch, and an a- la-carte lunch/dinner menu. The restaurant prides itself on using the freshest ingredients to craft delectable dishes that cater to diverse palates. Guests can also choose to savor their meals in the serene outdoor seating area, basking in the delightful ambiance.

Comfort Inn, Taroari Karnal boasts a spacious banquet hall that can accommodate a substantial number of guests. The hall is equipped with cutting-edge audiovisual equipment, including cordless and collar microphones, overhead projectors (OHP), and slide projectors. Be it a wedding, conference, or any other special event, the banquet facilities at Comfort Inn, Taroari Karnal provide the perfect setting for a memorable and successful occasion.

Chandrakant Shetty, COO of Suba Group of Hotels, said that at Comfort Inn, Taroari Karnal, we have meticulously designed the rooms to ensure utmost comfort and convenience for our guests. Our banquet facilities are perfect for hosting weddings, conferences, and other special events. We look forward to welcoming guests and providing them with a delightful experience.

Piyush Goyal , Chief Promoter of Hotel Comfort Inn, Taroari Karnal, stated that we are proud to be associated with Suba Group of Hotels, a master franchise of Choice Hotels, renowned for providing unparalleled hospitality experiences. Our vision for Comfort Inn, Taroari Karnal is to create a holistic experience for our guests, where they can enjoy the comforts of our well- appointed rooms, culinary delights, and banqueting. We are excited to contribute to Karnal's hospitality landscape and provide top-quality services in the realms of MICE, weddings, and food & beverages.

खालसा कॉलेज मोहाली में आरंभिक अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

By 121 News
Mohali, Sept.23, 2023:-खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस-3ए, मोहाली में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ के अवसर पर आरंभिक अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखवाया गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।

आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल, अमृतसर के मेंबर जे एस गिल,  फेज 3 ए मोहाली की पार्षद जसप्रीत कौर, राजा कंवरजोत सिंह, अनहद फाउंडेशन मोहाली के डायरेक्टर अमनदीप सिंह व अन्य मेहमानों ने शिरकत की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी और कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खालसा कॉलेज अमृतसर के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया और  खालसा कॉलेज मोहाली के विकास कार्यों की प्रशंसा की। प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को कॉलेज के रूल्स रेगुलेशन  तथा कॉलेज से सम्बधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी

 कार्यक्रम के अंत में कॉलेज में  लंगर आयोजित किया गया।

लैंग्वेज ने बठिंडा और पटियाला में नए स्टोरों के अनावरण के साथ अपने पदचिह्न का विस्तार किया

By 121 News
Chandigarh, Sept.23, 2023:-पुरुषों और महिलाओं के लिए अपने असाधारण चमड़े के जूते और सामान के लिए प्रसिद्ध घरेलू ब्रांड लैंग्वेज पंजाब में दो विशेष स्टोर खोलने के साथ अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है। लैंग्वेज के उत्तम उत्पाद महान मूल्य प्रदान करते हुए लालित्य और आराम के साथ संयुक्त परिष्कार दिखाते हैं। वे फैशनपरस्तों के लिए एक आश्रय का वादा करते हैं जो लोफर्स, लेस-अप, बैलेरिना, या स्टाइलिश हैंडबैग, टोटे और लैपटॉप बैग के त्रुटिहीन जोड़े चाहते हैं। दो प्रमुख स्थानों पर स्थित, स्टोर नंबर 4, ग्राउंड फ्लोर, लाल कोठी, कलानिधि ज्वेलर्स, भूपिंद्र रोड, पटियाला और 290-बी, माल रोड, लुधियाना अस्पताल, बठिंडा में पाए जा सकते हैं।

 

क्रमशः 1500 वर्ग फुट और 1200 वर्ग फुट में फैले ये स्टोर शहर के समझदार दुकानदारों के लिए अंतिम गंतव्य के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए तैयार हैं। लैंग्वेज आपको पटियाला और बठिंडा में उनके नए स्टोर पर जाने के लिए आमंत्रित करता है जहां लैंग्वेज के चमड़े के जूते और एक्सेसरी कलेक्शन की पूरी श्रृंखला देखी जा सकती है। गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठा के साथ, भाषा पंजाब में चमड़े के सामान के लिए पसंदीदा विकल्प बनने के लिए तैयार है।