Wednesday 30 November 2022

पिक एंड ड्राप सुविधा पर मनमाना शुल्क लगाने के मनमाने और बेतुके फैसले के विरोध में चण्डीगढ़ कांग्रेस किया प्रदर्शन

By 121 News
Chandigarh, Nov.30, 2022:-
चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज रेलवे अधिकारियों द्वारा पिक एंड ड्राप सुविधा पर मनमाना शुल्क लगाने के मनमाने और बेतुके फैसले के विरोध में चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच. एस लक्की ने  इस अवसर पर कहा कि इस अवांछनीय कदम का उद्देश्य न केवल रेलवे द्वारा आम जनता से लूट खसोट कर रेलवे और सरकार के खजाने भरना है।  बल्कि उन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अकारण परेशान करना भी है। जिन्हें ट्रेनों से उतरने के बाद भारी सामान के साथ पार्किंग क्षेत्र की तरफ भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ताकि उनको लिवाने के लिए आया वाहन 6 मिनट की समय सीमा के भीतर स्टेशन से बाहर निकल सके। लक्की ने रेलवे अधिकारियों द्वारा अनुचित रूप से अत्यधिक पिक एंड ड्रॉप शुल्क लगाना सरकार द्वारा की जा रही एक संगठित लूट बताते हुए चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर यह पिक एंड ड्रॉप चार्जेज को युक्तिसंगत नहीं बनाया गया और यात्रियों का अनावश्यक उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो चंडीगढ़ कांग्रेस अपना आंदोलन तेज करने पर मजबूर हो जाएगी।
आज के इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं भूपिंदर सिंह बढ़हेड़ी, जतिन्दर भाटिया, हरफूल कल्याण, राजदीप सिद्धू, धर्मवीर, विक्रम चोपड़ा, लेखपाल, जीत सिंह बहलाना, सुरजीत ढिल्लों, परवीन नारंग, भजन कौर और मंजू तोंगर ने किया।
इस बीच नई शुरू की गई सुविधा से रेल यात्रियों व उनके परिजनों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की एक पेशेवर वकील रानी भवजोत कौर, जो अपने बुजुर्ग पिता को लेने के लिए रेलवे स्टेशन गईं थी, को 300 रुपये सिर्फ इसलिए चुकाने पड़े क्योंकि रात की शताब्दी बिना किसी सूचना के 20 मिनट की देरी से आई थी। ज्ञात हो कि पहले 30 मिनट पार्किंग का जुर्माना 1000 रुपये तय किया गया था। परन्तु  जब पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने इसका कड़ा विरोध जताया, तब यह  इसे घटाकर 300 रुपये कर दिया था। इसके अलावा, इन पार्किंग चार्जेज़ की वजह से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कें पर कारों और अन्य वाहनों लम्बी लाईनें लगी रहती हैं क्योंकि ट्रेनें आमतौर पर समय पर नहीं पहुंचती हैं। इससे ट्रैफिक और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

पार्टी के एक प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार यात्रियों को कोई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान किए बिना ही रेलगाड़ियों और रेलवे की सम्पत्तियों का सिर्फ़ अपने लिए पैसे कमाने के साधन के रूप में शोषण कर रही है, जिससे आम यात्रियों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। सरकार न केवल देश के सबसे बड़े रोजगार सृजक संगठन की संपत्तियों को बेचकर हमारी महान विरासत रेलवे को नुक्सान पहुँचा रही है, बल्कि उसकी संपत्तियों को निजी व्यापारियों को अपने निजी हितों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दे रही है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप चार्ज लगाना और इसे एक ठेकेदार को देकर उसे मनमाने रेट वसूल कर जनता को लूटने की इजाज़त देना रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की दिशा में ही एक जनविरोधी कदम है। प्रवक्ता ने  कहा कि चण्डीगढ़ कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी और अगर पिक एंड ड्रॉप चार्जेज़ को जनहितैषी और युक्ति संगत नहीं बनाया गया तो पार्टी शीघ्र ही सीधी कार्यवाही की घोषणा करेगी।

चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना, जो पहले से ही इस पिक एंड ड्रॉप टैक्स का विरोध कर रहे हैं, ने अधिकारियों से इसे तुरंत वापस लेने की अपील की.
इस बीच, चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने भी पिक एंड ड्रॉप चार्ज वापस नहीं लेने पर रेलवे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दी है ।

Monday 28 November 2022

Amway India Repositions its Premium Skincare Brand Artistry to Visibly Healthy Beauty; Forays into Skin Nutrition Segment with the Artistry Skin Nutrition™ Line

By 121 News

Chandigarh, 28th November 2022:-  Aligned with the philosophy that skin needs nutrients just like the body to be healthy, Amway India, one of the country's leading FMCG direct-selling companies, announced the repositioning of its premium skincare brand Artistry to Visibly Healthy Beauty by foraying into skin nutrition with Artistry Skin Nutrition™ line in India. In the first phase of the launch, the company introduced an anti-aging range of renewing and firming solution sets. The new range goes beyond skincare to deliver skin nutrition fusing the power of science and nature. These products are enriched with plant-based botanicals from Nutrilite™ farms and are a paraben-free, vegan skincare line powered by cutting-edge skin science and better manufacturing processes to ensure they are pure, safe, and effective.

Talking about the repositioning of the brand and the new launch, Ajay Khanna, CMO, Amway India said that the health-conscious consumers of today are increasingly looking for products that are enhanced with nutrients. Leveraging our expertise in nutrition with Nutrilite, a brand backed by a rich legacy of over 80 years on the plant-based approach to supplementation, it was a natural progression for us to present this skincare range derived from the best of science and best of nature with the powerful botanicals from our Nutrilite farms revealing visibly Healthy beauty. We are delighted to introduce the first phase of the Artistry Skin Nutrition™ line, which includes an anti-aging range of seven products, that has a blend of Nutrilite and Artistry skin science expertise. Further, the Anti-aging market in India is estimated to grow at a CAGR of 8.84% in the next five years, which indicates immense potential for this segment.

He further added that past few years witnessed heightened awareness around holistic health that has given rise to an inherent need for visibly healthy skin. With more than 80% of Indian consumers preferring beauty products with a combination of chemical-free, vegan, and plant-based claims, there is a huge potential market for quality healthy beauty products in India. With our rich expertise in Nutrition, we are confident that this new range of products will address the unmet skincare needs of our discerning consumers.

Amway India will be supporting the launch of the Artistry Skin Nutrition™ line with educational sessions for the Amway Direct Selling Partners, alongside a PR and social media campaign focused on creating awareness of the category among the health-conscious consumers in the beauty space.

प्राचीन कला केन्द्र के छात्रों द्वारा शास्त्रीय संगीत की मधुर प्रस्तुतियां

By 121 News
Chandigarh, Nov.28, 2022:-
शहर की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आज सैक्टर 35 स्थित एम.एल.कौसर सभागार में मासिक कड़ी परम्परा के अगले संस्करण में केन्द्र के छात्रों द्वारा संगीत की विशेष संध्या का आयोजन किया गया । केन्द्र में कार्यरत संगीत शिक्षिका शिवानी अंगरीश के निर्देशन में छात्रों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करके खूब तालियां बटोरी । इसमें 10 से 45 वर्ष तक के लगभग 40  कलाकारों ने भाग लिया ।

कुल नौ  प्रस्तुतियों से सजी परम्परा में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई । उपरांत राग मालकौंस में निबद्ध ''एक रचना पेश की गई । इसके पश्चात कलाकारों के समूह द्वारा एक मधुर भजन "गोविन्द के गुण गाना "  पेश किया गया।   इसके पश्चात कलाकारों द्वारा शुद्ध शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए  विद्यार्थियों द्वारा हिमाचली गाना पेश किया गया। इसके पश्चात राग जोग परआधारित  बंदिश पेश की गई । उपरांत एक खूबसूरत भजन " नाच्यो बहुत गोपाल "  प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का अंतिम भाग में राग  बिहाग से सजी बंदिश पेश की गई।  कार्यक्रम का समापन एक सुंदर भजन " भजो रे भैया राम गोबिंद हरी "  द्वारा किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में केन्द्र की रजिस्ट्रार डॉ.शोभा कौसर ने कलाकारों  एवं गुरु शिवानी की भी प्रशंसा की ।  शास्त्रीय संगीत सीख रहे ये विद्यार्थी  देश की  खूबसूरत एवं विराट संस्कृति को प्रफुल्लित एवं प्रसारित करने में  अपना योगदान दे रहे हैं जोकि  केंद्र द्वारा एक सराहनीय कदम है।   भारतीय संगीत की  ख़ूबसूरती को  नयी पीढ़ी तक पहुँचाने में प्राचीन कला केंद्र की भूमिका एहम एवं प्रशंसनीय है। 

राजनैतिक पद का लाभ ले बेटा बूढ़े बाप को कर रहा परेशान बाप की एग्रीकल्चर जमीन हथियाई

 By 121 News
Chandigarh, Nov.28, 2022:-उम्र की जिस दहलीज पर पहुंच माँ बाप औलाद से सुख की उम्मीद करते हैं। उसी उम्र में एक बाप को अपने राजनैतिक पद का फायदा उठाते हुए बेटे ने केवल उसे घर से महरूम कर दिया, बल्कि उसके मकान पर बुलडोजर चलवा कर बाप के रहते अरमानों पर भी पानी फेर दिया।

      मामला है पंजाब के जिला भटिंडा के अधीन आते गांव गुरुसर सैने वाला का। यहां के 76 वर्षीय निवासी नत्था सिंह ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके बेटे सुखपाल सिंह सरा, जोकि भाजपा की पंजाब इकाई के महासचिव हैं, ने अपने पद का राजनैतिक लाभ और केंद्र में अपनी सरकार होने का फायदा उठाते हुए उन्हें तंग परेशान और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसकी निगाह उनकी कृषि योग्य 19 किले जमीन पर थी। उसने धोखे से जाली कागज़ तैयार करवा उनकी जमीन को छीन लिया। हाइवे पर जमीन होने के चलते जमीन के दाम ज्यादा मिल रहे हैं। इसके अलावा सुखपाल सिंह ने उनकी उम्र को भी दरकिनार करते हुए उन्हें उनके अपने ही साढ़े 4 कनाल से बाहर निकाल दिया और उस पर हद तो तब हो गई जब उस पर उसने बुलडोजर चलवा कर पूरे मकान को धराशायी कर दिया। नत्था सिंह ने आगे बताया कि वहां से निकाले जाने के बाद वो अपनी पुत्री परमजीत कौर के पास लुधियाना चले गए। यहां पर भी उनके बेटे द्वारा उन्हें डराने- धमकाने का सिलसिला जारी रहा। उनके बेटे सुखपाल ने केवल उन्हें बल्कि उनकी बेटी परमजीत को भी धमकाना शुरू कर दिया की वो उन्हें इतना परेशान करेगा कि वो जी पाएंगे और ही मर पाएंगे। उन्होंने इसकी शिकायत तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी सी, डी जी पी, एस एस पी, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, ऑब्ज़र्वर श्रीनिवास सहित मानवाधिकार आयोग को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन अपनी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए वो किसी भी शिकायत पर कार्रवाई होने ही नही दे रहा। वो उन सभी अधिकारियों को भी डरा धमका देता है कि किसी ने भी अगर उसके खिलाफ आई शिकायत पर कोई एक्शन लिया तो उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

नत्था सिंह और उनकी बेटी परमजीत कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सुखपाल ने एक्सीडेंट कर उन्हें जान से भी मारने की कोशिश की। जिसमे वो बाल बाल बचे। उन्होंने बताया कि सुखपाल के खिलाफ उनकी शिकायतों के अलावा 8-9 मामले दर्ज हैं। लेकिन वो अधिकारियों को डरा धमका कर अपने ऊपर कार्रवाई ही नही होने दे रहा। बल्कि शिकायतकर्ता के अपडेट को लेकर अधिकारियों को भी टाल मटोल की नसीहत देता है।

परमजीत कौर ने कहा कि उसकी धमकियों से तंग अब उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और डी जी पी को दुबारा से शिकायत भेजी है। वो चाहते हैं कि उन्हें सुखपाल सिंह की धमकियों से जल्द से जल्द छुटकारा मिले और बाकी की रहती ज़िंदगी को वो सुकून से जी सकें।


       वहींअपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए सुखपाल सिंह ने कहा कि उनके पिता और बहन झूठ बोल रहे हैं। उन पर मर्डर के मामले चल रहे हैं। वो दोनों उनकी छवि को बदनाम कर रहे हैं। इस प्रॉपर्टी पर उनका कोई हक नही है। वो यह बेच चुके हैं। अब वो बस उन्हें बदनाम कर रहे हैं।