Wednesday 31 May 2023

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने हेतु सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण अभियान का शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा  की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में  नो वर्ष बेमिसाल- सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में मनाया जा रहा है।  इसी के तहत देशभर में 29 मई से 30 जून तक सेवा सुशासन  एवं गरीब कल्याण अभियान चलाया जा रहा है  जिसके बारे में जानकारी देने के लिए  चंडीगढ़ भाजपा द्वारा सेक्टर 10 स्थित  होटल माउंट व्यू में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 
प्रेस वार्ता को प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  ने संबोधित किया उनके साथ मेयर  अनूप गुप्ता, वरिष्ठ उपमहापौर कंवर राणा, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन उपस्थित थे उनके अलावा प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकिशोर, सचिव तजिंदर सिंह सरां, दीपक मल्होत्रा के अलावा शक्ति प्रकाश देवशाली, महिंदर निराला, सुखविंदर परमार,संजीव कुमार वर्मा, अजय शर्मा,  उमेश घई, श्लोक गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने वाला यह ऐतिहासिक पल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर से  सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण अभियान की शुरुआत कर रहे है।
नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थीं और उनकी पुनः चुनावी जीत के बाद वे 2019 में  दूसरी बार प्रधानमंत्री बने । इन 9 वर्षों में, भारतीय राजनीति और देश के विकास में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। मोदी सरकार के दौरान कई पहल की गईं, जिनमें से जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना,  नई शिक्षा नीति आदि अनेक प्रमुख योजनाएं शामिल है इनके अलावा नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक सुधारों की पहलों, घर घर तक बिजली पहुंचाना, हर घर नल, नई सड़को का निर्माण, नागरिकता संशोधन बिल, एकल भारत अभियान, देश की आंतरिक सुरक्षा और  रक्षा में सुधार ,  आत्मनिर्भर भारत अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व के संबंध में कानूनी सुधार,  देश के आंतरिक और बाह्य मामलों में नीतियों के संशोधन आदि कई अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों को  हासिल किया है। इनके अलावा कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, तीन तलाक से निजात दिलाना,  भव्य राम मन्दिर  का निर्माण, उज्जैन महाकाल का लोकार्पण, काशी विश्वनाथ गलियारे का निर्माण, नए संसद भवन का निर्माण आदि ऐतिहासिक कदम उठाए गए है देश का मान सम्मान बढ़ाया गया है अनेकों ऐसी उपलब्धिया इन 9 वर्षों के शासनकाल मे प्राप्त की है जिनको जन जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत
18 जून को सेक्टर 34 के रैली  ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा ।
1जून से 10 जून तक  1000 विशिष्ट प्रभावी व्यक्तियो के  परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा जिनमें की वोटर जैसे  ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, कवि, राष्ट्रीय अवार्ड या अलंकार प्राप्त करने वाले महानुभाव,  व्यापारी,  उद्यमी,  पत्रकार, समाज सेवी, धार्मिक नेता,  डॉक्टर,  वकील आदि शामिल होंगे,  4 जून को युवा मोर्चा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस  अभियान की  केंद्रीय संयोजक समिति सदस्य राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन व महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रेखा गुप्ता उपस्थित रहेंगे । इस आयोजन के तहत सुबह 11:00 बजे  कॉलोनी व  स्लम एरिया के बच्चों को एयरफोर्स म्यूज़ियम ले जाया जाएगा, 12:30 बजे कुष्ठ रोगी आश्रम में रहने वालों व दिव्यंगों को बर्ड पार्क , 4:00 बजे महिलाओं को रायपुर कलां गौशाला, 5:00 बजे वरिष्ठ नागरिकों के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर तथा  6:00 बजे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को  हॉर्टिकल्चर प्लांट सेक्टर 48 ले ले जाया जाएगा।

   प्रत्येक जिले में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन किए जाएंगे जिसके तहत  भारतरत्न अटल  जिला में 9 जून को,  पंडित दीनदयाल जिला में 10 जून को,  रानी झांसी जिला में  12 जून को,  अंबेडकर जिला में 13 जून को , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला में 14 जून को तथा शहीद भगत सिंह जिला में 19 जून को  संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के जाएंगे।
 11 जून को विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।
11 जून को ही सभी जिलों में जिला स्तर पर लाभार्थी सम्मेलनो  का आयोजन किया जाएगा ।
1 जून से 10 जून तक वार्ड स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ  परिचर्चा व  सह भोज का आयोजन होगा।
21 जून को योगा दिवस बूथ स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे।
 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के  कार्यक्रम को हर बूथ पर स्तर पर किये जायेंगे।
25 जून को  सुबह 11 बजे  मन की बात का कार्यक्रम होगा और शाम को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इस सम्मेलन में आपातकाल पर संवाद का कार्यक्रम होगा
20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी 2.38 लाख घरो तक पहुंचेंगे तथा लोगो को मोदी सरकार की उपलब्धियों से जानकर करवाएंगे व मिस कॉल करके भाजपा से जोड़ेंगे।
 इससे पूर्व सोशल मीडिया के प्रभावी व्यक्तियों के साथ संवाद  कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
इस इस अवसर पर प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के  कार्यकाल में हुई मुख्य  उपलब्धियों को लेकर एक पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिखाइ गयी।

लक्ष्य जयोतिष संस्थान चणडीगढ ने लगाई ठंडे मीठे जल की छबील

By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:-लक्ष्य जयोतिष संस्थान चणडीगढ की ओर से निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार को सेक्टर 29 में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। 

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन आचार्य रोहित कुमार ने बताया कि हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। एकादशी का व्रत मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के नज़रिए से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित होता है।एकादशी का व्रत करके श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दान पुण्य करने का विधान है। निर्जला एकादशी को विधिपूर्वक जल कलश और ऋतू फल का दान करने वालों को पूरे साल की एकादशियों का फल मिलता है। इस पवित्र एकादशी का जो व्रत करता है, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिलाना सनातन धर्म में पुण्य का कार्य बताया गया है। यही कारण है कि निर्जला एकादशी के दिन जगह-जगह पर मीठे पानी की छबील लगाई जाती है।

भाजपा चंडीगढ़ के लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ और अपशब्दों का सहारा ले रही है: राजीव शर्मा

By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:-चंडीगढ़ कांग्रेस के बारे में झूठा और भ्रामक बयान देने और शहर के पूर्व कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री के अगले संसदीय चुनाव लड़ने या न लड़ने के बारे में अनर्गल कयास लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद की आलोचना की है। 

चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने भाजपा नेता के बयान की आलोचना करते हुए आज यहां कहा कि शहर के बारे में पवन कुमार बंसल द्वारा उठाए गए गंभीर मुद्दों को संबोधित करने के बजाय, भाजपा चंडीगढ़ के लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ और अपशब्दों का सहारा ले रही है। उन्होंने भाजपा नेता के बयान को अनावश्यक और बचकाना करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय भाजपा पर शहर में उनके अपने कुशासन के कारण पैदा हुई वास्तविक समस्याओं से भागने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि केन्द्र द्वारा चंडीगढ़ में एकत्र किए गए सारे करों को शहर के विकास के लिए आवंटित नहीं किया जाता है और क्यों इसका एक हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है। बंसल अगला चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस बात की चिंता करने के बजाय बीजेपी को बढ़ते ट्रैफिक जाम को सुलझाने, करों की उच्च दरों, बिगड़ती नागरिक सुविधाओं, शहर और गावों की स्वच्छता और डडूमाजरा में लगातार बढ़ते कचरे के पहाड़ को कम करने के बारे में सोचना चाहिए।   कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि बंसल, जो कांग्रेस आलाकमान के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं , समय आने पर शहर से अगले लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने के बारे में स्वयं ही फैसला कर लेंगे। आज इस तरह के मुद्दों को उठाना जल्दबाजी है और भाजपा द्वारा इस बारे में माथापच्ची करना उनकी अपनी असुरक्षा की कहानी बताता है। 
भाजपा नेता द्वारा चंडीगढ़ में विकास के दावे को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस सुन्दर शहर के लोगों ने पिछले 9 साल में गैरजिम्मेदार प्रशासन, अपने मुम्बई निवास में अधिकतर समय बिताने वाली सांसद और  भाजपा के विभाजनकारी और भ्रष्ट एजेंडे के कारण अपने जीवन स्तर और रहन सहन की गुणवत्ता में गिरावट को देखा है। उन्होंने दावा किया कि चण्डीगढ़ की जनता ने अगला चुनावी मौका मिलते ही पर भाजपा को हराने का मन बना लिया है।

निर्जला एकादशी पर वार्ड नम्बर 24 में जगह जगह पर लगाई गई छबील और चने हलवे का लँगर

By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:-निर्जला एकादशी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सेक्टर 42 सनातन धर्म मंदिर में हलवा- चना, ठंडे मीठे जल, फ्रूट का लँगर एवं छबील लगाई गई। 

सनातन धर्म मंदिर के प्रधान आर डी गोयल ने बताया कि यह मंदिर कमेटी की ओर से हर साल निर्जला एकादशी पर फ्रूट चना हलवा और मीठे जल का लंगर लगाया जाता हैं। इस वर्ष भी भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात प्रभु भक्तों के लिए फ्रूट चना हलवा और मीठे जल का लंगर बांटा गया।

वार्ड नंबर 24 के अंतर्गत फर्नीचर मार्केट में भी मीठे जल की छबील और हलवा चने का लँगर लगाया गया।वही फर्नीचर मार्केट के प्रधान कुलबीर सिंह ने बताया कि एकादशी को मीठा जल, चना हलवे का लंगर लगाते आ रहे हैं और हम भगवान से ही प्रार्थना करते हैं सबको खुशियां और तरक्की दे।

‘Baki Safa 5 Par, a Punjabi-Language Novel, Nominated for the 'Bank of Baroda Rashtrabhasha Samman' Awards

By 121 Newd

Chandigarh, May 31, 2023:-Bank of Baroda (Bank), one of India's leading public sector banks, announced the list of 12 nominations for the first edition of the "Bank of Baroda Rashtrabhasha Samman" Awards 2023 on 24.05.2023. The Punjabi Novel Baki Safa 5 Par is among the list of 12 novels nominated for the award. The unique award has been instituted to recognize and promote literary works in various Indian languages (included under the 8th Schedule of the Constitution) as well as to make the best Indian literature available to Hindi readers through translations, thereby broadening the interest and making the novels accessible to a larger set of readers.

 

The 'Bank of Baroda Rashtrabhasha Samman' Award will be presented to the author of the original work and the translator of the book into Hindi. The author of the original work and the respective Hindi translator of the award-winning book will receive Rs. 21.00 lakh and Rs. 15.00 lakh respectively. Moreover, the authors and the Hindi translators of the next five shortlisted books will receive Rs. 3.00 lakh and Rs. 2.00 lakh each respectively. 

 

At the event organised in Chandigarh today, the original author Roop Singh and the translator Subhash Neerav participated in a panel discussion with Ajay K Khurana, Executive Director, Bank of Baroda. The writer conversed on the Indian literature landscape and the significance of the Rashtrabhasha Samman award for the literary fraternity across India.

 

Speaking on the occasion, Ajay K Khurana, Bank of Baroda said that bank of Baroda Rashtrabhasha Samman" is the biggest honor of this kind instituted by any institution in India with a view to promote contributions in the literary field. Under this award, a total of Rs 61 lakh will be given to the best novels written in Indian languages and their Hindi translators. The award is dedicated to all the languages included in the Eighth Schedule of the Constitution, underlining the bank's committed vision towards the linguistic development of the country.

 

Roop Singh's 'Baki Safa 5 Par' novel depicts the helplessness of the youth and their families in the Punjab countryside engulfed in the flames of separatist terrorism. On the one hand, they have to face police torture and encounters, on the other, the terrorists terrify and attract them at the same time. The attachment to the family does not allow them to run away and eventually become victims of a tragedy.

 

The five-member awards jury is chaired by renowned author and Booker Prize winner Ms. Geetanjali Shree. The other four jury members are Arun Kamal, an Indian poet; Pushpesh Pant, an academic and historian; Ms. Anamika, a contemporary Indian poet and novelist; and Prabhat Ranjan, a Hindi fiction writer and translator.

 

The Bank had initiated the process of inviting nominations during the period March-April 2023 and received several entries written in different Indian languages, from which the jury prepared a list of 12 books.

 

The winner of the 'Bank of Baroda Rashtrabhasha Samman' Award will be announced in mid-June, 2023 in Delhi.

विश्व नो टोबैको डे:-सी सी पी सी आर ने सेक्टर 23 मार्किट एसोसिएशन के साथ चलाया तंबाकू मुक्त शहर अभियान

By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:-शहर को तंबाकू बनाने की दिशा में विश्व नो टोबैको डे के अवसर पर बुधवार को सेक्टर 23 की मार्किट में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सी सी पी सी आर के तत्वावधान में चंडीगढ़ लेबर सेल और ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 23 के आपसी सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में सी सी पी सी आर की चैयरपर्सन हरजिंदर कौर, चंडीगढ़ लेबर सेल चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, एरिया पार्षद दमनप्रीत सिंह, मार्किट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बजाज,जनरल सेक्रेटरी प्रिंस बंसल और अन्य पदाधिकारी जतिंदर सचदेवा, गोविंद, महिंदर तनेजा, रमेश बावा और दीपक बत्रा सहित सतपाल वर्मा भी उपस्थित थे। वहीं इस दौरान जनसुविधा के लिए वाटर कूलर इनस्टॉल कर जनता को समर्पित किया गया। जबकि निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में चना-कुलचा, केले और ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। 
सी सी पी सी आर की चैयरपर्सन हरजिंदर कौर ने अपने संबोधन में तंबाकू के दुष्प्रभाव और मानव जीवन को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया। उनजोने कहा कि तंबाकू या नशे के सेवन से एक व्यक्ति विशेष प्रभावित नही होता, बल्कि इसका खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को तम्बाकू से परहेज करने एवं दूसरों को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शपथ पर अमल करने से ही तम्बाकू निषेध दिवस सफल होगा। शपथ केवल औपचारिक न रहे। तम्बाकू एक्ट का कड़ाई से पालन किया जाए।

रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि तंबाकू (बीडी, सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि) का लगातार सेवन लगभग शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को जोखिम भी बढ़ाता है। इसमें मौजूद केमिकल दिल की धडक़न व ब्लड प्रेशर बढ़ा देते हैं। आंकड़ों के अनुसार तंबाकू सेवन से विश्व में हर छह सैकण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। फेफड़े, मुंह व गले का 90 फीसदी कैंसर तंबाकू उत्पादों के सेवन से होता है। तंबाकू सेवन से दिल की बिमारी, लकवा, डायबिटिज, गठिया, फेफड़ा रोग आदि का जोखिम ब़़ढ़ जाता है। खास बात यह है कि यदि तंबाकू सेवन छोड़ने की ठान लें तो शरीर में इसके तुरंत लाभ दिखाई देने लगते है। छोड़ने के अगले 20 मिनट में ही हार्ट रेट और बीपी सामान्य होने लगता है और 3 महिने के अंदर ही फेफड़े मजबूत होने लगते हैं और शरीर में खून के संचार में सुधार आने लगता है।

निर्जला एकादशी पर भारत विकास परिषद, द लास्ट बेंचर और सी बी आर डब्ल्यू ए सेक्टर 19 सी ने लगाई मीठी लस्सी की छबील

By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:- निर्जला एकादशी का पर्व शहर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। जगह-जगह छबील सजाई गई और राहगीरों को ठंडा मीठा जल पिलाया गया। 

इसी उपलक्ष्य में निर्जला एकादशी पर गुरुगोरखनाथ मंदिर के महंत चंदर नाथ जी के आशीर्वाद में भारत विकास परिषद, समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और सी बी आर डब्ल्यू ए सेक्टर 19 सी के आपसी सहयोग से सेक्टर 19-27 डिवाइडिंग रोड पर गुरु गोरखनाथ मन्दिर के नजदीक ठंडी मीठी- नमकीन लस्सी के पैकेट की छबील लगाई गई।
उमस भरी गर्मी में लोगों ने छबील का आनंद उठाया। इस मौके पर  सुमिता कोहली, नीलम गुप्ता, अनीश गर्ग, हितेश पूरी, निर्मला अग्रवाल, अनु सिंगला, अमिता मित्तल, संध्या धाम और नितेश महाजन सहित अन्य भी मौजूद थे।

वहीं द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में इस छबील का आयोजन किया गया।शास्त्रों के अनुसार एकादशी का पुण्य समस्त तीर्थों और दानों से अधिक है। केवल एक दिन मनुष्य निर्जल रहने से पापों से मुक्त हो जाता है। लोगों को प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का संकल्प भी दिलाया गया है।

विश्व नो टोबैको डे:-सी सी पी सी आर ने सेक्टर 23 मार्किट एसोसिएशन के साथ चलाया तंबाकू मुक्त शहर अभियान

विश्व नो टोबैको डे:-सी सी पी सी आर ने सेक्टर 23 मार्किट एसोसिएशन के साथ चलाया तंबाकू मुक्त शहर अभियान

चंडीगढ़:-शहर को तंबाकू बनाने की दिशा में विश्व नो टोबैको डे के अवसर पर बुधवार को सेक्टर 23 की मार्किट में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सी सी पी सी आर के तत्वावधान में चंडीगढ़ लेबर सेल और ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 23 के आपसी सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में सी सी पी सी आर की चैयरपर्सन हरजिंदर कौर, चंडीगढ़ लेबर सेल चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, एरिया पार्षद दमनप्रीत सिंह, मार्किट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बजाज,जनरल सेक्रेटरी प्रिंस बंसल और अन्य पदाधिकारी जतिंदर सचदेवा, गोविंद, महिंदर तनेजा, रमेश बावा और दीपक बत्रा सहित सतपाल वर्मा भी उपस्थित थे। वहीं इस दौरान जनसुविधा के लिए वाटर कूलर इनस्टॉल कर जनता को समर्पित किया गया। जबकि निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में चना-कुलचा, केले और ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। 
सी सी पी सी आर की चैयरपर्सन हरजिंदर कौर ने अपने संबोधन में तंबाकू के दुष्प्रभाव और मानव जीवन को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया। उनजोने कहा कि तंबाकू या नशे के सेवन से एक व्यक्ति विशेष प्रभावित नही होता, बल्कि इसका खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को तम्बाकू से परहेज करने एवं दूसरों को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शपथ पर अमल करने से ही तम्बाकू निषेध दिवस सफल होगा। शपथ केवल औपचारिक न रहे। तम्बाकू एक्ट का कड़ाई से पालन किया जाए।

रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि तंबाकू (बीडी, सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि) का लगातार सेवन लगभग शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को जोखिम भी बढ़ाता है। इसमें मौजूद केमिकल दिल की धडक़न व ब्लड प्रेशर बढ़ा देते हैं। आंकड़ों के अनुसार तंबाकू सेवन से विश्व में हर छह सैकण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। फेफड़े, मुंह व गले का 90 फीसदी कैंसर तंबाकू उत्पादों के सेवन से होता है। तंबाकू सेवन से दिल की बिमारी, लकवा, डायबिटिज, गठिया, फेफड़ा रोग आदि का जोखिम ब़़ढ़ जाता है। खास बात यह है कि यदि तंबाकू सेवन छोड़ने की ठान लें तो शरीर में इसके तुरंत लाभ दिखाई देने लगते है। छोड़ने के अगले 20 मिनट में ही हार्ट रेट और बीपी सामान्य होने लगता है और 3 महिने के अंदर ही फेफड़े मजबूत होने लगते हैं और शरीर में खून के संचार में सुधार आने लगता है।

Tuesday 30 May 2023

CIS’s Student, Arryan Exhibits His Innovation “The Communicator Mask” at the National Technology Week

By 121 News
Chandigarh, May 30, 2023:-

Chitkara International School's talented 12th grader, Arryan Madhu Chitkara, demonstrated his innovative project, "The Communicator Mask", during the National Technology Week 2023, which was held under the theme "School to Startup - igniting young minds to innovate" from 11th to 14th May at Pragati Maidan, New Delhi.

The programme was inaugurated by the honorable Prime Minister Narendra Modi, which witnessed the exhibition of many forward-looking projects valued at over Rs. 5800 crore. 

Joining the force of young innovators at the esteemed programme, Arryan exhibited "The Communicator Mask", which was developed as a solution to addressing mask-related communication barriers that especially surged in the Covid-19 and affected the people with hearing disorders. The invention, which was exhibited by Arryan to the audience in the presence of the Minister of State for Science and Technology and Earth Sciences, Dr Jitendra Singh, makes use of advanced technology to enhance voice clarity while ensuring safety and protection of the speaker.

At the programme and his school, "The Communicator Mask" has earned and continues to earn unfeigned appreciation, solidifying Arryan's reputation as a promising young talent in the field of technology. Not to mention, the young prodigy has already received a patent for his creation from the Intellectual Property India.

Expressing her delight on the young Chitkarian's achievement, Dr Niyati Chitkara, Director, Chitkara International School, Chandigarh & Panchkula said that we are immensely proud of Arryan Madhu Chitkara's remarkable innovation, "The Communicator Mask" and his participation in National Technology Week 2023. This accomplishment reflects the spirit of innovation and excellence that we strive to instill in our students at Chitkara International School through our innovative pedagogy and The Tinkering Talkies (School ATL Lab). Arryan's success is a testament to the limitless potential of young minds and serves as an inspiration for all aspiring innovators.

Chitkara International School extends its sincere gratitude to the honourable Prime Minister and the organisers of National Technology Week 2023 for providing a platform to showcase the innovative potential of young minds. Furthermore, the school remains dedicated to nurturing future innovators and is confident that Arryan's exceptional achievement will inspire many others to follow their passion and contribute to the advancement of science and technology.

नवीन ठाकुर बने स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन सीबीए चंडीगढ़ के प्रधान

By 121 News
Chandigarh:- स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन सीबीए चंडीगढ़ के आज यहां हुए चुनाव में नवीन ठाकुर को प्रधान चुन लिया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 आईएसबीटी स्थित सीटीयू के विश्राम गृह में स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के स्टेट अध्यक्ष कृष्ण चंद की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन हुए यूनियन की कार्यकारिणी के चुनाव में भाग चंद को अध्यक्ष, अक्षय परमार को उपाध्यक्ष, नवीन ठाकुर को प्रधान, रंजीत सिंह को उप वरिष्ठ प्रधान, मनोज कुमार को उप प्रधान-1, संजीव कुमार को उप प्रधान-2,  गौरव को सचिव, अजय कुमार को सह सचिव, चंदन सिंह को कोषाध्यक्ष और रोहित ककड़ को मिडिया प्रभारी चुन लिया गया। इसके साथ ही संजीव कुमार, पूजा शर्मा, रमेश कुमार, कमल दीप, मनोज शर्मा, सतीश कुमार और योगेश कुमार को यूनियन की कार्यकारिणी के सदस्य घोषित किया गया। यूनियन के चुनाव के मौके पर हिमाचल कांग्रेस के महा सचिव हीरा पाल ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने यूनियन के चुने हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी। यूनियन के नवनियुक्त प्रधान नवीन ठाकुर ने आज हुए इस चुनाव में उन्हें बतौर प्रधान ज़िम्मेवारी देने को लेकर यूनियन के स्टेट अध्यक्ष कृष्ण चंद सहित यूनियन के सभी मेंबरों का धन्यवाद किया और कहा कि वह यूनियन के मेंबरों के समस्याओं और उनके हल के लिए हर समय उपलब्ध रहेगें। 

सी सी पी सी आर ने 'वर्ल्ड नो-टोबैको डे' पर मास एंटी-टोबैको सेंसिटाइजेशन ड्राइव की शुरुआत की

By 121 News
Chandigarh, May 30, 2023:-
वर्ल्ड नो-टोबैको डे' पर, चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर-44, चंडीगढ़ के सहयोग से तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव और मुकाबला करने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस अवसर पर सीसीपीसीआर की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर ने कहा कि आयोग ने लोगों को बाकू उत्पादों की खपत के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। उन्होंने आगे बताया कि तंबाकू सेवन की आदत से कोई एक व्यक्ति प्रभावित नहीं होता, बल्कि इससे पूरा परिवार और समाज खासकर बच्चे बुरी तरह प्रभावित होते हैं। इसलिए इस मुद्दे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, सी सी पी सीआर सामाजिक नेताओं, छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों को शामिल करके इस दिशा में काम कर रहा है। ताकि प्रत्येक क्षेत्र और पड़ोस को 'तंबाकू मुक्त क्षेत्र' घोषित किया जा सके। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए इस वर्ष की थीम 'वी नीड फूड नॉट टोबैको' पर भी जोर दिया।

डॉ. राकेश गुप्ता, अध्यक्ष एवं जन स्वास्थ्य निदेशक, सिफर पूर्व निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, पंजाब, चंडीगढ़ ने 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सिगरेट, बीड़ी, गुटका, पान मसाला, हुक्का, ई-सिगरेट जैसे तम्बाकू उत्पाद खासकर जब धूम्रपान किया जाता है या मौखिक रूप से उपयोग किया जाता है, तो मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इन प्रभावों के बारे में चिंता लंबे समय से मौजूद है। उन्होंने सीओटीपीए अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी जोर दिया।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया और पंजाब स्टेट रेडक्रॉस सोसाइटी की मोबाइल वैन में तम्बाकू विरोधी पोस्टरों और बैनरों की प्रदर्शनी लगाई गई। सभी प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने की शपथ भी ली गई।

 अनिल वोहरा, अध्यक्ष, मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर-44, चंडीगढ़ और रविंदर सिंह बिल्ला, चेयरपर्सन, लेबर सेल, चंडीगढ़ व्यापार मंडल, चंडीगढ़ ने इस पहल के लिए आयोग की प्रशंसा की और वादा किया कि मार्केट एसोसिएशनज ने मार्किट को तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह, चंचल सिंह, आरटीई सलाहकार, सीसीपीसीआर- कानूनी सलाहकार, करतार सिंह, अरविंद के धवन, वरिष्ठ सहायक, सीसीपी सीआर, अंकिता पॉक्सो सलाहकार, सीसीपीसीआर इत्यादि भी मौजूद रहे।

Monday 29 May 2023

इंग्लिश मीडियम निरंकारी सन्त समागम आयोजित

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2023:- निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 45 चंडीगढ़ में एक इंग्लिश मीडियम समागम आयोजित किया गया । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर महात्माओं  ने इंगलिश भाषा का सहारा लेते हुए गीत, कविता, भाषण के रूप में निरंकारी मिशन के सिद्धान्तों तथा मानवता के उथान की चर्चा की। उन्होंने अपने संदेश में कहा  कि इस प्रभु के दर्शनों के बिना मानव जीवन व्यर्थ है। 
नरपाल सिंह  ज्ञान प्रचारक, मोहाली   ने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेजी भाषा एक सार्वभौमिक भाषा है। विश्वभर में अंग्रेजी भाषा को बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने अंग्रेजी भाषा को अधिक सीखने व इसके माध्यम से मिशन के प्रचार प्रसार में सहायक है।  
नरपाल सिंह ने आगे कहा कि ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के बाद ही एकत्व का अर्थ समझ में आता है और फिर इन्सान की जात-पात, रंग, भाषा आदि पर आधारित सभी भेद-भाव संबंधित सभी धारणाएं स्वयं ही समाप्त हो जाती हैं । आज सतगुरु का यही संदेश है कि हम हर परिस्थिति में प्रत्येक मानव से प्यार करें ।
 एन के गुप्ता, मुखी एरिया, सेक्टर- 45 ने  नरपाल सिंह जी, ओ पी  निरंकारी जोनल इंचार्ज,चंडीगढ़ ज़ोन और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2023:-पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति सोसाइटी को जागरूक करने के उद्देश्य से अमूल व क्रॉस बाइक्स के सौजन्य में टीम सॉल्यूशन्स तथा ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर के सहयोग से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेक्टर 42 कंम्यूनिटी सेन्टर में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए थे। इसमें ग्रुप 'सब जूनियर' में कक्षा 4 से 5 तक के बच्चों ने "सेव वाटर" विषय भाग लिया तो वहीं ग्रुप 'बी' में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने "रिड्यूस वेस्ट" विषय पर अपनी कला प्रतिभा दिखाई। इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक के सीनियर ग्रुप में बच्चों ने "बीट प्लास्टिक पॉल्युशन" विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में  सरकारी और प्राइवेट के लगभग 40 स्कूलों के 700 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। बच्चों ने पर्यावरण और जल संरक्षण विषय पर बहुत ही सुंदर पेंटिंग बना कर वातावरण को बचाने का संदेश भी दिया। साथ ही बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बच्चों की प्रतिभा परखने के लिए जज के रूप में मिस जसकंवल जीत कौर और परमिंदर लाल मौजूद रहे।
इस अवसर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच एस लकी, वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच एस लकी सहित ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली इत्यादि भी उपस्थित थे।

पेंटिंग प्रतियोगिता में तीनो ग्रुप में विजयी रहे रहे बच्चों के नाम इस प्रकार हैं:- प्रथम स्थान- अक्षत चौधरी -कक्षा 9 अक्सिप्स सेक्टर 45, 
 दूसरा स्थान- चैतन्य अरोड़ा-कक्षा 10 मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली फेज 11 और
 तीसरा स्थान - जयवीर सिंह बिंद्रा - कक्षा 9, सेंट कबीर स्कूल को मिला।
 वहीं अन्य ग्रुप में 
 प्रथम स्थान अराध्या- कक्षा 5- अक्सिप्स, सेक्टर 45, दूसरा स्थान -  कुशाग्र महाजन कक्षा 5, माउंट कार्मेल स्कूल सेक्टर 9 चंडीगढ़ और तीसरा स्थान, कक्षा 5 के समनवीर, सेंट सौपिन्स को हासिल हुआ। जबकि सीनियर केटेगरी में पहला स्थान कक्षा 8 राधा,  जी एम एच एस 43 चंडीगढ़, 
 दूसरा स्थान- ओशीन मलेसी, कक्षा 8 कार्मेल कॉन्वेंट, अंचल- जीएमएचएस 34सी-7वीं और तीसरा स्थान, विवेक कुमार -कक्षा 9 - जीएमएच एस मलोया चंडीगढ़ को मिला।

 टीम सॉल्यूशन्स के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना जरूरी बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अगर हम बच्चों को ही पर्यावरण बचाने को लेकर जानकारी देते रहें और उन्हें इसके लिए जागरूक करें तो आने वाला भविष्य पर्यावरण बचाने को लेकर जागरूक हो सकेगा। साथ ही आने वाले समय में पेड़ों को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होगी। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौके पर विज्ञान  बच्चों के परिजन भी मौजूद थे।

नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने इस मौके पर संयुक्त रूप से कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका भी है। साथ ही जब अभिव्यक्ति को पर्यावरण चेतना के साथ जोड़ा जाएगा तो इसका असर ज्यादा होगा। इस प्रकार की ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चों में उचित कौशल विकसित करने के साथ-साथ लिखने, पढ़ने, रचनात्मकता और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद करता है।

पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2023:-पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति सोसाइटी को जागरूक करने के उद्देश्य से अमूल व क्रॉस बाइक्स के सौजन्य में टीम सॉल्यूशन्स तथा ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर के सहयोग से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेक्टर 42 कंम्यूनिटी सेन्टर में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए थे। इसमें ग्रुप 'सब जूनियर' में कक्षा 4 से 5 तक के बच्चों ने "सेव वाटर" विषय भाग लिया तो वहीं ग्रुप 'बी' में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने "रिड्यूस वेस्ट" विषय पर अपनी कला प्रतिभा दिखाई। इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक के सीनियर ग्रुप में बच्चों ने "बीट प्लास्टिक पॉल्युशन" विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में  सरकारी और प्राइवेट के लगभग 40 स्कूलों के 700 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। बच्चों ने पर्यावरण और जल संरक्षण विषय पर बहुत ही सुंदर पेंटिंग बना कर वातावरण को बचाने का संदेश भी दिया। साथ ही बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बच्चों की प्रतिभा परखने के लिए जज के रूप में मिस जसकंवल जीत कौर और परमिंदर लाल मौजूद रहे।
इस अवसर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच एस लकी, वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच एस लकी सहित ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली इत्यादि भी उपस्थित थे।

पेंटिंग प्रतियोगिता में तीनो ग्रुप में विजयी रहे रहे बच्चों के नाम इस प्रकार हैं:- प्रथम स्थान- अक्षत चौधरी -कक्षा 9 अक्सिप्स सेक्टर 45, 
 दूसरा स्थान- चैतन्य अरोड़ा-कक्षा 10 मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली फेज 11 और
 तीसरा स्थान - जयवीर सिंह बिंद्रा - कक्षा 9, सेंट कबीर स्कूल को मिला।
 वहीं अन्य ग्रुप में 
 प्रथम स्थान अराध्या- कक्षा 5- अक्सिप्स, सेक्टर 45, दूसरा स्थान -  कुशाग्र महाजन कक्षा 5, माउंट कार्मेल स्कूल सेक्टर 9 चंडीगढ़ और तीसरा स्थान, कक्षा 5 के समनवीर, सेंट सौपिन्स को हासिल हुआ। जबकि सीनियर केटेगरी में पहला स्थान कक्षा 8 राधा,  जी एम एच एस 43 चंडीगढ़, 
 दूसरा स्थान- ओशीन मलेसी, कक्षा 8 कार्मेल कॉन्वेंट, अंचल- जीएमएचएस 34सी-7वीं और तीसरा स्थान, विवेक कुमार -कक्षा 9 - जीएमएच एस मलोया चंडीगढ़ को मिला।

 टीम सॉल्यूशन्स के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना जरूरी बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अगर हम बच्चों को ही पर्यावरण बचाने को लेकर जानकारी देते रहें और उन्हें इसके लिए जागरूक करें तो आने वाला भविष्य पर्यावरण बचाने को लेकर जागरूक हो सकेगा। साथ ही आने वाले समय में पेड़ों को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होगी। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौके पर विज्ञान  बच्चों के परिजन भी मौजूद थे।

नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने इस मौके पर संयुक्त रूप से कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका भी है। साथ ही जब अभिव्यक्ति को पर्यावरण चेतना के साथ जोड़ा जाएगा तो इसका असर ज्यादा होगा। इस प्रकार की ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चों में उचित कौशल विकसित करने के साथ-साथ लिखने, पढ़ने, रचनात्मकता और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद करता है।

Sunday 28 May 2023

रक्त दान से मानवता का गहरा संबंध बनता है: 116 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया

By 121 News
Pinjore, May 28, 2023:-निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश ' जिंदगी का अर्थ बन जाता है, जब वो दूसरों के लिए जी जाती है।" तो रक्तदान जैसे महादान से जुड़ कर अपने जीवन का सही अर्थ समझें तथा दूसरों के कल्याण के लिए जीवन जीएं।इसी भावना को लेकर स्थानीय सत्संग भवन बिटना रोड पिंजोर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज ओ पी निरंकारी एवं पूर्व विधायक लतिका शर्मा और कालका पिंजोर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा ने संयुक्त तौर पर किया ।इस अवसर पर 116 श्रद्वालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए जोनल इंचार्ज ओ पी निरंकारी ने कहा कि सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी कहा है कि रक्त का  संबंध  मानवता का सम्बन्ध बनाता है। यही रक्तदान की श्रेष्ठता है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज  ने मानवता के लिए समर्पित जीवन जीने के लिए सभी निरंकारी श्रद्वालुओं को रक्तदान देने की प्रेरणा दी तथा कहा कि ' रक्त नालियों में नहीं, नाडियों में बहना चाहिए।'' आज यह रक्तदान श्रद्धालु भक्तों की आस्था का पर्याय बन रहे है। तब वो ही बात सटीक होती है कि हमे अपने जीवन का प्रत्येक पल दूसरों की भलाई केलिए जीना चाहिए।पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन समाज से जुड़े प्रत्येक कार्य को करने में निरंकारी श्रद्धालु अग्रणी भूमिका निभाते हैं। चाहे आज यह रक्तदान शिविर है या 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस । उस दिन मिशन द्वारा धरा को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए किए स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण मिशन के अतुलनीय योगदानों में से हैं।
नगर परिषद के चेयरमैन  कृष्ण लांबा ने कहा कि रक्तदान जैसे यज्ञ में सेवा करने पर सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हैं।
 इस अवसर पर स्थानीय ब्रांच के मुखी जगदीश राम ने चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज ओ पी निरंकारी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नगर परिषद के चैयरमैन कृष्ण लांबा, क्षेत्रीय संचालक राजेश गॉड व 
पीजीआईएमआर से रेसिडेंट डॉ शबील, डॉ नेहा व 10 सदस्यीय टीम, रक्तदाताओं व आस पास के क्षेत्र के श्रद्वालुओं का पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी श्रद्धालु  सतगुरू के आदेश को ही सर्वोच्च मानते हैं इसलिए रक्तदान, स्वच्छ जल स्रोत, स्वच्छ आसपास , वृक्षारोपण जैसे मानवीय कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेकर योगदान दे रहे हैं।

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा कि गई केदारनाथ के लिए राशन ट्रकों की रवानगी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुनसूद द्वारा दी गई हरी झंडी

By 121 News
Chandigarh, May 28, 2023:-ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा आज केदारनाथ धाम के लिए तीन राशन के ट्रकों की रवानगी की गई जिसको भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुन सुद द्वारा हरी झंडी दिखा कर शिव मंदिर सेक्टर 45 बुडेल से रवाना किया गया। 
ओम महादेव कावड़ सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि केदारनाथ धाम में यह राशन सामग्री चंडीगढ़ से पहली बार किसी संस्था द्वारा केदारनाथ धाम भेजी जा रही है। जिसका सौभाग्य ओम महादेव कावड़ सेवा दल को मिला। उन्होंने बताया कि ट्रकों में जो राशन है दाल, चीनी, आटा, दूध इत्यादि सामान भेज रहे है। इसके साथ ही सेवा दल के 120 सेवादार वहां पर भोले के भक्तो को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उनकी सेवा में रहेंगे। इसके अलावा 12 कारों का काफिला भी बाबा के धाम में जा रहा है। धाम में जाने वाले लोगो के लिए दवाइयां व रहने का भी संस्था द्वारा पूरा प्रबंध किया गया है। सेवा दल के सेक्रेटरी गौरव श्रीवास्तव ने बताया यह भंडारा सोनपार्यग में  24 घण्टे दिन और रात चलेगा इनके साथ ही सेवा दल के मेंबर सोनू गर्ग, गौरव श्रीवास्तव, हनी गुलाटी, रिंकू जैन, पूनम, मोनू सभी केदारनाथ धाम के लिए अपनी पूरी टीम के साथ रवाना होंगे।

संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति की उपेक्षा के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित

By 121 News
Chandigarh, May 28, 2023:-चंडीगढ़ बगर निगम पूर्व मेयर कमलेश के नेतृत्व में नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति की उपेक्षा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। सेक्टर 35 कांग्रेस भवन के बाहर आयोजित इस धरना प्रदर्शन में चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी सहित भारी संख्या में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा और भाजपा नीत केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।
इस मौके पर पूर्व महापौर कमलेश बनारसी दास ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही दलितों और आदिवासियों का केवल अपने हितों के लिए राजनीतिक इस्तेमाल किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश के राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पद का भी भाजपा ने सिर्फ अपने हित साधने के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में दलित आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्म को उम्मीदवार बनाना भाजपा का सिर्फ राजनीतिक हथकंडा था। इसलिए आज राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के सम्मान व अधिकार के लिए विपक्ष एक जुट दिखा रहा है। इसके लिए चंडीगढ़ के दलित समुदाय इनके विपक्षी दलों का आभारी भी है। बता दे हम एक 25 मई को हमने दलितों के एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के नाम एक ज्ञापन भी राजभवन में दिया था। इसमें देश के नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाए जाने की मांग करते हुए चंडीगढ़ के दलितों की भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की आग्रह भी किया था। कमलेश ने कहा कि राष्ट्रपति की उपेक्षा को लेकर चंडीगढ़ में भारी रोष है और इसे देश की पहली दलित आदिवासी महिला राष्ट्रपति के साथ पूरा दलित समुदाय अपना अपमान मानते हैं। इसके साथ दलितों का शोषित वर्गों का आज अपमान हुआ है। यह ठीक नहीं लोकतंत्र है परंतु आज लोकतंत्र के इस मंदिर में लोकतंत्र ही नजर नहीं आया।

Saturday 27 May 2023

3 आर अभियान: थाना 36 पुलिस कर्मियों ने डोनेट किया घरेलू सामान

By 121 News
Chandigarh, May 27, 2023:-चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे 3 आर आर आर- रिड्यूस,रीयूज और रीसायकल अभियान के तहत शनिवार को सेक्टर 42 के कंम्यूनिटी सेन्टर में पार्षद जसबीर सिंह बंटी की उपस्थिति में सेक्टर 36 थाना अतिरिक्त प्रभारी कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घरेलू जरूरत का डोनेट किया और  जरूरतमंदों में डिस्ट्रीब्यूट भी किया।

      पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की एस एस पी के मार्गदर्शन में शनिवार को सेक्टर 36 थाने के अतिरिक्त एस एच ओ कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने निगम द्वारा चलाये जा रहे 3 आर अभियान के तहत घरेलू सामान जैसे कपड़े, स्कूल- कॉलेज बुक्स,क्रोकरी और स्पोर्ट्स की आइटम्स डोनेट की। वहीं इनके द्वारा इन वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों को साथ साथ बांट भी दिया गया। बंटी ने कहा कि निगम द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास निस्संदेह प्रशंसनीय है। अब लोग इस नेक कार्य मे स्वेच्छा से योगदान दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि लोगों को चाहिए कि जरूरतमंद की मदद हेतु हमेशा ही आगे आएं। 

इसी मौके पर गांव इटावा के पूर्व सरपंच  गुरुचरण सिंह एवं त्रिलोचन सिंह बंटी प्रधान यूथ क्लब इटावा ने वी समान डोनेट किया।

दरगाह शरीफ बाकरपुर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन आज 27 मई से 13 जरूरतमंद कन्याओं का विवाह बाबा जी के आशीर्वाद से हुआ संपन्न

By 121 News
Mohali, May 27, 2023:- मोहाली न्यू एयरपोर्ट रोड पर स्थित दरगाह शरीफ गांव बाकरपुर में सांई सुरिंदर शाह जी के आशीर्वाद से 13 जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया गया । यह सभी विवाह पूरे धार्मिक रीति - रिवाजों के साथ करवाए गए।  सभी नवविवाहित दम्पत्ति को घरेलू सामान भी बतौर आशीर्वाद दिया गया ।

  दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन सांई सुरिंदर शाह जी के अनुसार दरगाह पर प्रति वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ गरीब जरूरतमंद कन्याओं का विवाह, रक्तदान शिविर इत्यादि आयोजित किये जाते हैं।  उसी क्रम में इस वर्ष भी आज 27 मई को 13 जरूरतमंद कन्याओं की शादी, कल 28 मई को विशाल रक्तदान शिविर और 29 मई को प्रभु का गुणगान होगा।
  28 मई को आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन कई अस्पताओं की सहायता से किया जाएगा । सांई का मानना है कि अगर आपके दान किए खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए । उन्होंने संगत से अपील की है कि वे भारी संख्या में आएं और रक्तदान करें क्योंकि इससे बड़ा दान कुछ भी नहीं हो सकता । उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें इसके महत्व की जानकारी भी दें ।

साई सुरिंदर शाह ने कहा कि संसार में गरीब कन्याओं का विवाह करवाना सबसे पुण्य का कार्य है और साधन सम्पन्न लोगों को ऐसे नेक कार्याे में अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस प्रकार का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करके समाज में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने नवदंपत्तियों को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उनका मानना है कि इस प्रकार के सामुहिक विवाह आयोजन से विवाहों में होने वाले फालतू खर्चाे पर पाबंदी लगाना और दहेज प्रथा को समाप्त करवाकर सीधे-साधे ढंग से विवाह करवाना है, जो लोग दहेज के लिए विवाह करते है, ऐसे सामूहिक विवाह उनके लिए एक सबक है।

Thursday 25 May 2023

गुरबाणी लाइव टेलीकास्ट मुद्दे में नया मोड़: टीवी प्रोडक्शन दिग्गज जे के जैन ने टेंडर आमंत्रित करने के एसजीपीसी के फैसले पर सवाल उठाए

By 121 News
Chandigarh, May 25, 2023:- स्वर्ण मंदिर से पवित्र गुरबाणी के प्रसारण के चल रहे मुद्दे ने  एक नया मोड़ ले लिया है ।  सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के गुरबाणी के लाइव प्रसारण के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के निर्णय पर क्षेत्र के एक प्रसिद्ध टीवी प्रोग्रामिंग और प्रोडक्शन दिग्गज जे के जैन ने सवाल उठाए हैं । इस संबंध में एसजीपीसी के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए जेके जैन, जो प्रसिद्ध पंजाब टुडे चैनल के संस्थापक-चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि मैं स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी के प्रसारण के मुद्दे पर एसजीपीसी के यू-टर्न से हैरान हूं, क्योंकि उनकी दुनिया भर में गुरबाणी का सीधा प्रसारण करने के लिए कुछ प्रोडक्शन हाउस की तलाश के लिए निविदाएं मंगवाने की योजना है। यह आश्चर्यजनक है क्योंकि पहले एसजीपीसी ने कहा था कि गुरबाणी के प्रसारण के लिए उनका अपना समर्पित चैनल होगा।

जैन ने कहा कि मैं एसजीपीसी प्रबंधन से यह भी पूछना चाहता हूं कि क्या यह पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सक्षम होगा ताकि निविदा प्रक्रिया में वास्तविक प्रतिभागियों को गुरबाणी प्रसारित करने का अवसर मिल सके? उस चैनल के खिलाफ आरोप हैं जिसके पास टेलीकास्ट अधिकार हैं कि उसने गुरबाणी प्रसारण का व्यावसायीकरण किया है। एसजीपीसी यह कैसे सुनिश्चित करेगी कि अनुबंध प्राप्त करने वाला संगठन प्रसारण का व्यवसायीकरण नहीं करेगा?

जैन ने आगे कहा कि निविदा प्रक्रिया से पवित्र गुरबाणी  के व्यवसायीकरण की बू आती है जो मेरी समझ से परे है।" एसजीपीसी को ही गुरबाणी का प्रसारण करना चाहिए। मैं एस जी पी सी को मुफ्त में सलाह देने के लिए तैयार हूं कि एक महीने के अंदर चैनल कैसे स्थापित किया जाए।

जैन यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जैन ने कहा कि मैंने बहुत पहले एसजीपीसी को प्रस्ताव दिया था कि मैं अपने संसाधनों का उपयोग करके और नेटवर्क पर कोई विज्ञापन चलाए बिना दुनिया भर में स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी का सीधा प्रसारण कर सकता हूं। यह सब 24 घंटे के लिए हाई-डेफिनिशन फॉर्मेट पर किया जाएगा। गुरबाणी और शबद कीर्तन के अलावा कोई अन्य कंटेंट नहीं होगा, जबकि वर्तमान में 24 घंटे सिर्फ गुरबाणी और सिख धर्म से संबंधित सामग्री का प्रसारण नहीं किया जाता है।  मैं चैनल अब भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूं।

जैन ने आगे कहा कि एसजीपीसी को मेरा विनम्र निवेदन गुरबाणी प्रसारण का व्यवसायीकरण नहीं करना है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टाइकून जैन ने कहा कि उनकी एकमात्र शर्त यह होगी कि उनके फीड का उपयोग करने वाले नेटवर्क विज्ञापन आदि के माध्यम से एयर टाइम बेचकर उसका व्यवसायीकरण नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह विशुद्ध रूप से गुरबाणी, शबद कीर्तन और सिख धर्म स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट होगा। जैन ने कहा, "मैंने अपने व्यवसायों के माध्यम से बहुत कुछ कमाया है और अब मैं सामाजिक भलाई के लिए यह पहल करना चाहता हूं।

कैब रेंटल स्टार्ट-अप ”पेरू कैब्स“ की शुरुआत: पेरू कैब्स सर्विस ऐप का अनावरण

By 121 News
Chandigarh, May 25, 2023:- नागपुर के दंपत्ति, एम के पेरूमल (42) और रूपाली (38) ने चंडीगढ़ में एक अभिनव कैब रेंटल स्टार्ट-अप पेरू कैब्स की स्थापना की है। पेरू टैक्नोलॉजीज द्वारा निर्मित इस सर्विस ऐप का अनावरण सेक्टर 28 स्थित कार्यालय में किया गया।

ऐप के पीछे की कहानी दिलचस्प है। एम के पेरूमल, एक डायनेमिक महाराष्ट्रीयन उद्यमी हैं, जो जीविकोपार्जन के लिए चेन्नई में ऑटो चलाते थे। हालांकि, बिजनेस उनके खून में था और 2011 में उन्होंने नागपुर में कैब रेंटल सर्विस शुरू की। केवल 3 वर्षों में कड़ी मेहनत और स्मार्ट बिजनेस रणनीति के साथ उनकी कंपनी नागपुर में एक प्रमुख कैब एग्रीगेटर बन गई। लेकिन फिर 2014 में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उद्योग में अनुमति दी गई, जिसकी वजह से 2016 में उन्हें काम बंद करना पड़ा। एम के पेरूमल ने 2019 तक उबर में ड्राइवर के रूप में काम किया। फिर उन्होंने 2022 तक नेटवर्क मार्केटिंग सीखी।

पेरूमल के अनुसार, जब वो एग्रीगेटर्स के लिए ड्राइव करते थे तो उन्होंने विस्तार से हिसाब लगाया और पाया कि कैब एग्रीगेटर्स द्वारा अपनाए गए टेढ़े-मेढ़े मॉडल के कारण वह कर्जदार होता जा रहा था, जो ड्राइवरों के हित में नहीं था। उनके दिल की गहराई में, वो हमेशा कैब उद्योग के अपने साथी ड्राइवरों के लिए कुछ बेहतर करना चाहता था, तो उन्होनें उनके लिए समान अवसर देने हेतु श्पेरू कैब्सश् शुरू करने का मन बनाया।

2022 में पेरुमल और उनकी पत्नी रूपाली चंडीगढ़ स्थित एक आईटी कंपनी द्वारा पेरू कैब्स के लिए बनाए जा रहे ऐप की निगरानी के लिए चंडीगढ़ आए। तब से उन्होंने सिटी ब्यूटीफुल को ही अपना शहर बना लिया।

पेरुमल ने कहा कि ऐप की खास बात (यूएसपी) यह है कि यह कैब मालिक और ग्राहक (राइडर्स) दोनों को सलाहकार के रूप में देखता है। हमारे लिए कैब मालिक सलाहकार हैं न कि ड्राइवर। एक बार जब आप सलाहकार बन जाते हैं तो 12 अलग-अलग तरीकों से जीवन भर आय अर्जित कर सकते हैं, यहां तक कि जो लोग सवारी बुक करते हैं उन्हें भी ड्राइवरों के लिए उपलब्ध इन्कम स्कीम्स का लाभ मिल सकता है। यह हासिल किया गया है नेटवर्किंग की शक्ति से। मैं एक प्रशिक्षित नेटवर्क मार्केटर हूं इसलिए इस लाभकारी मॉडल को बनाने में सफल रहा हूं।
पेरूमल आगे कहते हैं, हमारा मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर एग्रीगेटर कंपनी को कोई कमीशन नहीं देंगे और यह सेवा सीधे ग्राहकों को दी जाती है। चंडीगढ़ ट्राइसिटी, पंजाब और हरियाणा में लगभग 45,000 ड्राइवरों तथा 45 लाख ग्राहकों के इस ऐप से जुड़ने की उम्मीद है।

पेरूमल कहते हैं, प्रति सप्ताह लगभग दस लाख ट्रिप्स की संभावना है। एक अनुमान के मुताबिक, इस कैब बुकिंग ऐप में 100 रुपये की औसत ट्रिप के हिसाब से 8.4 करोड़ रुपये का पेमेंट एकत्र किया जा सकता है।
 
ट्राईसिटी में पेरू कैब्स के तहत हम पहले ही 1000 से अधिक टैक्सियों को जोड़ चुके हैं। जल्द ही यह संख्या 5000 तक पहुंच जाएगी, क्योंकि हमारे ड्राइवर और ग्राहक केंद्रित बिजनेस मॉडल को तेजी से पसंद  किया जा रहा है।

पेरू ने अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना का विवरण देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य छह माह के अंदर पूरे भारत को कवर करने और फिर वैश्विक स्तर पर जाने का है।

Wednesday 24 May 2023

Haryana Farmers Upset with the Working of Banks, Insurance Companies: Balraj Kundu

By 121 News
Chandigarh, May 24, 2023:-
Balraj Kundu, the convener of Jansevak Manch and Independent MLA from Meham, in a press conference held today at Chandigarh Press Club, spoke about the problems of farmers of Haryana, paper leaks at Haryana State Service Commission examinations and other shortcomings of the state government. He also announced to field his party's candidates in the assembly elections next year.
 
Kundu said that the crop insurance company and banks were cheating the farmers. He said that farmers upload crop damage information on the state government's portal, but they do not get compensation for cotton and paddy crops. In many districts, the claims of farmers are rejected after seven months. Insurance claims worth about Rs 800 crore of farmers were rejected without giving reasons. The insurance company is cheating the farmers. Today the farmers of the entire state are facing problems. The government has imposed many restrictions on the farmers.
 
Expressing anger over the leak of Haryana State Service Commission's examination papers and handing over old papers to the candidates, he said all this is being done to favour the near and dear ones. He alleged that HPSC itself leaks the test papers. Putting forward the point of giving jobs in HKRM by flouting the rules, he said that the recruitment of 550 conductors was done without any advertisement.
 
Convener of Jansevak Manch further said that there is a shortage of teachers in the schools of the state and the buildings of many schools have also become dilapidated. Similarly, the roads in the state are in bad condition. The players of the state are protesting at Jantar Mantar in the capital demanding justice, but they are not being heard. Kundu also announced that Jan Sevak Manch candidates would contest the 2024 Assembly elections, but the Manch would not participate in the ensuing by-poll to the Ambala Lok Sabha seat.

UTCA’s Cricket Trials Concluded: Senior Teams Announced, 192 Probable Joins U-23 Trials

By 121 News
Chandigarh, May 24,2023:- Cricket trials for the various formats organized before the UTCA's domestic season were concluded on Wednesday. In the last phase of the trials, the three-day cricket trials for the Under- 23 boys were also concluded which were held at the Mahajan Cricket Ground, IT Park, A total of 192 probable participated in these trials. Meanwhile, the men's seniors teams were also announced which will participate in the upcoming domestic season. 
UTCA's President Sanjay Tandon said that there was widespread enthusiasm among the players in this edition of cricket trials organised in all formats. Domestic matches will soon start after the announcement of the teams. Players who excelled in the UTCA domestic season will represent the Chandigarh team in the upcoming BCCI tournaments.

संपर्क कर्मचारियों की विशाल विरोध रैली में 7 जून 2023 को सामूहिक अवकाश आंदोलन का आगाज

By 121 News
Chandigarh, May 24, 2023:- संपर्क सेंटर एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले आज  24 मई 2023 को ऑल संपर्क सेंटर्स के कर्मचारियों ने यहां सेक्टर 20, मस्जिद ग्राउंड में एक विशाल रैली और प्रदर्शन किया। विरोध रैली और प्रदर्शन 7 जून 2023 के सामूहिक छुट्टी आंदोलन की तैयारी में आयोजित किया गया , जब संपर्क के सभी कर्मचारी सामुहिक अवकाश करेंगे और एक विशाल धरना और विरोध मार्च गवर्नर हाउस की ओर ले जाया जाएगा।

विभिन्न संपर्क केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा फेडरेशन ऑफ यूटी एम्प्लॉइज एंड वर्कर्स चंडीगढ़ से संबद्ध सहयोगी संगठनों के नेताओं ने भी संपर्क कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रमुख माँगों में 01.04.2023 से लागू डी सी रेट स्वत: संशोधित दर पर लागू करने आम जनता के कम रिस्पांस व खर्चे  में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए रविवार को सम्पर्क खोलने का फैसला वापस लेने, ग्राम सम्पर्क का समय पहले की तरह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करने, महीने में दी जा रही 1 छुटृी को उस महीने न लेने पर छुटृी को कैरी फॉवर्ड कर स्वेच्छा से लेने व गजेटेड तथा मैडीकल छुटृी लागू करने तथा मामूली बात पर कस्टमर से हुई बहस को आधार बना कर बिना लिखित में दिये जाने तथा बिना कारण पूछे श्रीमति रीटा सचदेवा सी सी ई को गैर कानूनी तौर पर डयूटी पर लेने से मना करने तथा उनकी शीघ्र बहाली करने आदि शामिल हैं।

 

विरोध रैली और प्रदर्शन को मनोज कुमार भोरिया अध्यक्ष, सुनील कुमार चौहान महासचिव, सरबजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंदर बख्श उपाध्यक्ष, अश्विनी कुमार और अशोक कश्यप, जावेद अली, उपासना, पुनम नेगी, रिंकी और बहन संगठनों के नेताओं सहित संघ के अन्य सदस्यों ने संबोधित किया।

 गोपाल दत्त जोशी महासचिव, रघबीर चंद अध्यक्ष (यूटी कर्मचारी संघ), राजिंदर कटोच (सार्वजनिक स्वास्थ्य), ध्यान सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविंदर सिंह सिद्धू (बिजली, हरकेश चंद, एम. सुब्रमण्यम (एमसी बागवानी), शीर्ष राम और पेम पाल (एमसी रोड), नसीब सिंह (मणिमाजरा), सुरिंदर सिंह और रंजीत सिंह (सामान्य अस्पताल), तरुण जायसवाल और हरदीप शर्मा (इलेक्ट्रिकल), बिहारी लाल (आईसीसीडब्ल्यू), कुलदीप सिंह (स्मार्ट सिटी), अन्य शामिल हैं।

 

नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की कड़ी आलोचना की, विशेष रूप से निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी रुपेश कुमार और  परियोजना प्रभारी सुरिंदर ठाकुर जो अधिकारियों को गलत जानकारी दे रहे हैं और भड़काऊ कार्रवाई कर आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

वक्ताओं ने आगे प्रकाश डाला कि यूनियन ने अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिया है, कुछ बैठकें भी हुई हैं। लेकिन लंबे समय से लंबित मांगों पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, बैठक की एक मिनटस आफ मीटिंग भी सुरिंदर ठाकुर द्वारा जारी किया गया है।  जो केवल आंखों में धूल झोंकने वाला है और कर्मचारियों को स्वीकार्य नहीं है।

संपर्क केंद्रों के नेताओं ने कर्मचारियों और अन्य यूनियनों के नेताओं को उनके भारी समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए, कर्मचारियों से अपील की कि वे 7 जून 2023, मास लीव एंड प्रोटेस्ट मार्च टू गवर्नर हाउस को एक शानदार सफल बनाएं और चेतावनी दी कि सामूहिक अवकाश सहित चल रहे आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए विभाग पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।

Value Added Course on ‘Capacity Building of Prospective Teachers on Applied Skills’ Organised

By 121 News
Chandigarh, May 24, 2023:-A value added course of 30 hours on 'Capacity Building of prospective teachers on applied skills' was organized  at Government College of Education, Sector 20D, Chandigarh by the skill development committee of the college. The program aimed at enhancing the personal and professional development of participants.

Principal, Dr. Sapna Nanda extended a hearty welcome to the Chief Guest Dr. Nemi Chand, State Liaison Officer NSS, Chandigarh Administration, Chandigarh. Dr. Nemi Chand in his valedictory address sincerely appreciated the Principal and the organizing team comprising of Dr. Balwinder Kaur head of skill development committee along with team members- Dr. Neelam Paul, Dr. Kusum, Dr. Ravneet Chawla, Dr. Aarti Bhatt, Dr. Upasna Thapliyal, Sanjeev Kumar for arranging such an enriched and hands-on experience sessions for the upcoming teachers. He congratulated all participants and encouraged them to continue practicing the skills learned on the program to unlock their full potential and excel in their personal and professional lives. In the presence of Dr. Nemi Chand, the college magazine "The Educational Observer" 2021-22 and 2022-23 was also released.

This  value added course was organized from 17 to 24 May 2023 and it comprised a series of interactive sessions that tackled key life skills such as communication, leadership, time management, problem-solving, and stress-management. Through this comprehensive approach, participants gained invaluable knowledge and practical tools that can help them overcome challenges and achieve their goals. Participants were encouraged to actively participate, share their experiences, and apply the concepts learned in real-life situations. As a result, the program was well-received, and participants consistently reported high levels of satisfaction and confidence in their abilities following the sessions.

Resource persons Dr. Nirmal Dutt, former Professor DAV College Sector 10, Chandigarh, Ms Manisha Sharma, Yoga therapist, GRIID, Jaswinder Singh, DSP and his team of Chandigarh traffic police team, Mrs. Indu Aggarwal, Disha Consultants, Chandigarh, Maninder singh Bajwa, Espanza Innovations Mohali, Abinav, Chaitanya Career Consultants, Mohali, Mrs. Chanranjeet kaur, Assistant Prof, Dev Samaj College of education, Chandigarh, Anand Mohan Sharma, Jan Shikshan Sanstha Mohali, Dr. M. Dhrakshayani, HOD and Associate Professor, Dept. Of Home Science, PGGCG 11, Chandigarh, Dr. Jasvir Chahal, former Vice-Principal, GCE20, Navdeep Singh, Kacchi Sadak Foundation, Prabhu Nath Sahi, Director Jai Madhusudhan, Sri Krishna Foundation from diverse fields enlightened the pupil teachers with applied skills for the teaching profession.

Principal Dr. Sapna Nanda appreciated the organizing committee and the students for their enthusiastic participation in the training program. The training ended on a positive note and the few participants Ms. Shachi and Ms. Isha shared their testimonials and expressed gratitude towards the program's organizers for the valuable opportunity provided. Dr. Balwinder Kaur, the convener of the training program extended vote of thanks to all the Chief Guest of the day for their kind presence and incubating the life skills ideas among the prospective teachers of the college.

Dr. Batra’s(R) Brings the World’s First 5th Generation AI Skin Analyser to India

By 121 News
Chandigarh, May 24, 2023:– Dr. Batra's ® Healthcare; the largest chain of homeopathic clinics in the world, brings for the first time in India the World's first AI-powered device, AI Skin Pro for diagnosis in the treatment of skin diseases. Imported from South Korea, the machine is the world's 5th generation AI-powered skin analyzer.  It detects skin problems deep within the skin before they manifest themselves on the surface. It is a futuristic method of treating skin problems. Dr. Batra's® has combined a very unique proposition in conjunction with Homoeopathy which is holistic, safe and without side-effects. Based on AI analysis, personalised treatments have been curated such as, AI Homeo Clear for Acne, AI Homeo Bright for Pigmentation disorders, AI Homeo Youth for anti-aging and AI Homeo Reneu for multipurpose treatments.

Commenting on this new technology in India, Padmashri, Dr. Mukesh Batra, Founder and Chairman of Dr. Batra's® Group of Companies, said that Dr. Batra's® has always been in the forefront of technology.  We are very excited to bring forth this new advanced AI technology, AI Skin Pro, for the first time in India to benefit patients of skin problems. A combination of the world's latest technology with the 250 year old science of homeopathy will ensure better results for patients.  

The AI Skin Pro treatment option will be available in select Dr. Batra's® clinics in all the metros and in select cities across India and Dubai.
About Dr. Batra's®
With over 200+ clinics in around 160 cities across five countries, including India, Bangladesh, the UK, UAE, and Bahrain, Dr. Batra's Homeopathy Clinics has over 300 doctors, including skin specialists, hair specialists and experienced homeopathic doctors. Dr. Batra's ® has treated over 1 million patients and has been recognized as an 'Icon of Indigenous Excellence in Healthcare' by The Economic Times. Dr Batra's ® specializes in Hair, Skin, Allergies, Child and Women's Health, Mental Health, Sexual Health and Weight Management ailments, including Hair loss, Vitiligo, Psoriasis, Acne, Low immunity, Tonsillitis, Stress Management, Migraine, Thyroid, PCOS, Menopause, Allergies, Sexual Health, Weight Management, Infertility and Male Infertility.

Tuesday 23 May 2023

गुरुद्वारा नानकसर साहिब में लगाई गई ठंडे मीठे जल की छबील रागी जत्थों ने कीर्तन दरबान सजा संगतों को किया निहाल

By 121 News
Chandigarh, May 23, 2023:- पाँचवी पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 में हर साल की तरह इस साल भी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। सुबह से ही गुरुद्वारा साहब में विभिन्न रागी जत्थों द्वारा कीर्तन दरबान सजाए गए थे। गुरुद्वारा प्रमुख बाबा गुरुदेव सिंह जी ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा साहब के बाहर हर साल की तरह इस साल भी मीठे पानी की छबील लगाई गई थी। बाबा लखा सिंह, बाबा गुरुदेव सिंह, ज्ञानी करनैल सिंह गरीब, जी.एस. रियाढ़, धर्मेंद्र सिंह सैनी, यशपाल मलिक, मनजिंदर सिंह बिट्टा, चरणजीत सिंह, मनिंदर सिंह बबलू, स्वर्ण सिंह भंकरपुर, बलजीत सिंह, विधि चंद, सनी सिंह, सरवन सिंह ओर भाई रामदास सिंह इत्यादि ने भी ठंडे मीठे जल की छबील में सेवा की। 
गुरु नानक मिशन इंस्टीट्यूट से ज्ञानी करनैल सिंह गरीब ने बताया कि वो सिखों के प्रथम गुरु बाबा नानक की शिक्षाओं का देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में प्रचार कर रहे हैं। वहीं बाबा गुरुदेव सिंह ने कहा कि सिख धर्म का प्रमुख उद्देश्य मानव कल्याण है। मानव कल्याण हेतु किए जाने वाले किसी भी काम को करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Punit Sharma's Music Album Pyar Vich Pagla Released

By 121 News
Chandigarh, May 23, 2023:-The highly anticipated singer and young phenomenon Punit Sharma's much-awaited music album "Pyar Vich Pagla" is announced with great excitement. Punit Sharma has beautifully given his voice to the song, which was masterfully directed by Colossus, with music provided by Gourov Dasgupta, lyrics penned by Rajesh Manthan, and production by Right Lincks.

With its inventive soundscapes and captivating lyrical storylines, this dynamic music is ready to fascinate audiences. It features a blend of [punjabi and Hindi. Punit's devotion to pushing the boundaries of contemporary music for the younger generation is demonstrated with Pyar Vich Pagla, which shows Punit's evolution as an artist.

While talking about the song and its music, Punit shared that Pyar Vich Pagla takes listeners on an exciting musical journey that seamlessly blends melody and dance tempo. It navigates a wide spectrum of emotions for all listeners, ensuring a fully engaging experience. He is eager to see how the audience responds to this.

An extraordinary team of talented directors Ajay Arora and Lovel Arora of the colossus and their team made the production quality good. The album's rich sonic palette and meticulous attention to detail contribute to an audio experience that is both sonically satisfying and emotionally resonant.

In addition to the breathtaking musical arrangements of  'Pyar Vich Pagla' by Gaurav Das Gupta features relatable lyrics that delve into universal themes such as love, and personal growth.

The song is available for streaming and digital download on all major platforms.

बढ़ती गर्मी में भूख प्यास से पेड़ पौधे भी हुए हलकान

By 121 News
Chandigarh, May 23, 2023:- बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए वार्ड नम्बर 24 के एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने सेक्टर 36 थाना प्रभारी जसपाल सिंह भुल्लर के साथ मिलकर पक्षियों के लिए पीने के पानी और कनक बाजरा रखे जाने का प्रबंध किया। इस अवसर पर वार्ड निवासी भी उपस्थित थे।

 पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते पक्षियों के पीने के लिए कसोरे और खाने के लिए कनक बाजरा का प्रबंध किया गया है। इस नेक कार्य मे सेक्टर 36 थाना प्रभारी ने पहल की।

 एरिया पार्षद बंटी ने अन्य समाजिक कार्यों के साथ-साथ  पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।

Sunday 21 May 2023

जीव के सच्चे मित्र सखा भगवान श्री कृष्ण हैं: श्याम बिहारी शास्त्री

By 121 News
Chandigarh, May 21, 2023:- सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भगवत कथा में वृन्दावन से पधारे श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी ने आज कथा में श्री कृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक जीव के सच्चे मित्र सखा भगवान श्री कृष्ण हैं।

इस अवसर पर सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने कथा व्यास को सरोपा भेंट किया। उनके साथ मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा, महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपप्रधान सुंदरलाल व टेकचंद आदि भी मौजूद रहे।

सत्संग में बच्चों को जोड़ने से आती है घर में सुख शान्ति: ओ पी निरंकारी

By 121 News
Chandigarh, May 21, 2023:- सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शिवाद से स्थानीय सैक्टर 15 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन चण्डीगढ में एरिया 40 का बाल समागम आयोजन किया गया। जिसमें सैक्ड़ों बच्चों ने भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता चण्डीगढ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी ने की।
 
उन्होंने बच्चों को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का आर्शिवाद देते हुए कहा कि जो बच्चे बचपन से ही आध्यामिकता के साथ जुड़ जाते हैं वो देश के अच्छे नागरिक बनते हैं, जो बच्चों को सत्संग सेवा सुमिरण के साथ जोड़ते है वो माता-पिता भी खुद भी सुख पाते हैं और संसार को भी सुख प्रदान करते हैं।
निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए और बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन के बचपन के उदाहरण देते हुए आगे कहा कि गुरूमत के रास्ते पर चलना गुरूसिख का कर्तव्य है। इससे गुरूसिख के मन में विशालता आती है जिससे उसके लिए सभी एक समान हो जाते हैं आज के बच्चे ही कल डाॅक्टर, वकील, कवि  के साथ-साथ मिशन के रोशन मीनार कहलायेंगे। यह समागम हर साल की तरह गर्मीयों की जब छूटिटयां होती है तो बच्चे इधर उधर मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं जबकि निरंकारी साध संगत के बच्चे सालों साल से इस तरह के रूहानियत भरे माहौल में बाल समागम की तैयारी करते हैं।
इस समागम में बच्चों द्वारा तैयार की गई मर्यादा व अनुशासन पर आधारित  संदेश, सम्पूर्ण हरदेव बाणी, मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन, बाल जीवन मेें सीेखें मर्यादा के गुण आदि विषयों पर स्किट, कवि दरबार, समुह गान के साथ-साथ हरदेव वाणी की गायन प्रतियोगिता की गई। जिसमें चंडीगढ़ के सभी बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया।
अन्त में चंडीगढ़ एरियाा 40 के मुखी पवन कुमार ने  जोनल इंचार्ज ओर संयोजक व आई हुई सभी े बच्चों के साथ आई हुई संगतों का धन्यवाद व स्वागत किया और कहा कि बच्चे देश, समाज व मिशन के कर्मधार हैं और जो बच्चे सत्गुरू और निरंकार के साथ जुड़ जाते हैं उनको जीवन में कभी भी कोई कठिनाई नहीं आती यदि आ भी जाए तो वह उसको निरंकार की रजा मानते हैैं।

Saturday 20 May 2023

Piaggio Vehicles-Unveiling the Vespa Dual: A New Era of Luxury Scooters in Vibrant Color Combinations

By 121 News
Chandigarh, May 20, 2023:-Piaggio Vehicles Pvt Ltd, the 100% subsidiary of the Italian Piaggio Group and maker of the iconic Vespa and sporty Aprilia range of scooters has announced an exciting addition to its stylish portfolio, the Vespa Dual. Meant for the Gen-Z who like to stand out or make a statement, the Vespa Dual is characterized by a special two-tone livery and a colorful footboard to create a bold and playful vibe. It proudly distinguishes itself from monochromatic scooters by offering four unique and classy dual-tone combinations as well as a much more comfortable pillion ride.

Introduced to cater to Generation Z's expectation of associating with all things unique, the Vespa Dual also stands out in Vespa's colourful universe through its duality. Equipped with Piaggio's state-of-the-art and advanced i-get engine, the Vespa Dual is OBD-II compliant and will be available in 125cc and 150cc. The new Vespa Dual also offers a comfortable backrest, appealing and aesthetic stickers that will make heads turn, and a stylish and vivid saddle. 

Designed in Italy, the attractive Vespa Dual is for the dreamers: young, bold, and brave. It is for consumers who live without worries and want to live a life that's unique and has never been lived before. A Vespa perfect for riding to college and hangouts as well as the first interview. In a world of mediocrity, the Vespa Dual will help riders stand out and feel distinctive.

 

Diego Graffi, Chairman and MD, Piaggio Vehicles Pvt Ltd said that Vespa is the essence of an Italian lifestyle, of irreverent spontaneity, and living to the fullest. For years, Vespa has won over entire generations with its charisma that transmits freedom and its unconventional style. With the Vespa Dual we want to appeal to the up-and-coming Gen Z that is looking for something different and reflective of their personality. It presents us with the opportunity to reach a newer audience and welcome them to the world of Vespa. There is a Vespa for every type of customer and the Vespa Dual is for those whole like to live young and bold.

 

He further added that as pioneers of luxury scooters, he is confident that the Vespa Dual will set new design trends in the sector and our riders will derive absolute pleasure from it.

 

Speaking about the launch of Vespa Dual, Ajay Raghuvanshi, Executive Vice President of 2W Domestic Business (ICE) at Piaggio Vehicles Private Limited said that celebrating the young, wild, and free, the Vespa Dual is a tribute to the youthful Vespa spirit.  The Vespa Dual stands out for its unconventional and attractive color scheme that is sure to catch the eye. We have also added elements to elevate comfort for the rider as well as the pillion. The Vespa Dual is designed for those who choose to go against the grain, lead a unique life chasing new experiences, and stand out in a crowd, turning heads wherever they go. We are excited to see its acceptance.


The new Vespa Dual will be available from 15 May 2023 across all 250+ exclusive dealerships in India.

सेक्टर 42 कंम्यूनिटी सेन्टर में 3 आर- रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल अभियान की शुरुआत

By 121 News
Chandigarh, May 20, 2023:-चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से 15 मई से 05 जून तक "मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर" के तहत 3 आर (आर आर आर) केंद्र यानी रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल अभियान की शुरुआत की गई है।इसके तहत जनता के लिए कपड़े, किताबें, क्रॉकरी आइटम या अन्य उपयोगी लेख आदि दान करने का समय प्रतिदिन सुबह 09.00 बजे से 11.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है।

 3R अभियान के तहत सेक्टर 42 के सामुदायिक केंद्र में भी सेन्टर बनाया गया है। यहां पर लोग यह चीजें डोनेट कर सकते हैं।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम का यह प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने आगे सभी शहर और वार्ड निवासियों से अनुरोध किया कि कृपया आरआरआर केंद्रों में ऊपर दी गई अपनी पुरानी उपयोगी वस्तुओं का दान करें, ताकि इन्हें जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सके।

इस मौके पर आर डबल्यू एसोसिएशन ने कपड़े , जूते, किताबे और सूटकेस आदि डोनेट किया।