Thursday 30 November 2023

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की करेगी मेजबानी

By 121 News
Chandigarh, Nov.30, 2023:-लामारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब 10 से 13 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एलटीएसयू कैंपस एसबीएस नगर (रोपड़ के पास) में 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी आयोजित करेगी। यह एक और यादगार दिन होगा।  इसका आयोजन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) द्वारा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन पंजाब के सहयोग से किया जाएगा।
   पहला महिला राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट 1955 में कोलकाता में आयोजित किया गया था। 69वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप महिंदरगढ़ (हरियाणा) में आयोजित की गई, जहां मेजबान चैंपियन बना और हिमाचल प्रदेश उपविजेता रहा।
यह पंजाब के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि दुनिया भर में प्रसिद्ध पंजाबियों के लोकप्रिय खेल मां खेल कबड्डी की मेजबानी पहली बार पंजाब और विशेषकर शहीदों की भूमि में की जा रही है। इससे सभी पंजाबियों, विशेषकर कबड्डी प्रेमियों और दुनिया भर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
इस चैंपियनशिप के दौरान 8 पूल में कुल 110 मैच खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अखिल भारतीय सेवाओं की 30 से अधिक टीमें भाग लेंगी। विश्व कबड्डी चैंपियन, दक्षिण एशियाई खेलों के पदक विजेता (एसएएफ), एशियाई खेलों के पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार विजेता और सेवा विभाग के खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, अर्ध सैन्य बलों के कोच, 100 अधिकारियों और न्यायाधीशों के कोच सहित देश भर से 350 से अधिक खिलाड़ी चैंपियनशिप के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन लीग सह नॉकआउट प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
डॉ. संदीप सिंह कौरा चांसलर लामारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब और सलाहकार एनएसडीसी भारत सरकार ने जानकारी साझा की और कहा कि यह चैंपियनशिप देश के युवाओं के लिए खेलों में एक नया मंच तैयार करेगी क्योंकि हम कौशल और तकनीकी शिक्षा के मानक को बढ़ाएंगे। खिलाड़ियों को पोषित कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप माहौल व सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा।
   डॉ. कौरा ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के खेल और युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर (मीत हेयर) 10 दिसंबर 2023 को लेमारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कबड्डी एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि इस चैंपियनशिप से कबड्डी खेल और कबड्डी खिलाड़ियों को वांछित नई पहचान मिलेगी।

Wednesday 29 November 2023

सीनियर सिटीजन्स के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:-समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर, भारत विकास परिषद और पॉलिसीवाला.इन के आपसी सहयोग और शैल्बी हॉस्पिटल की सुपरविजन में सीनियर सिटीजन के लिए एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान बी पी, शुगर, जनरल फिजिशियन, क्लोवर डेंटल डायटीशियन की ओर से डेंटल चेकअप, पोलो लैब और मिरचिया क्लिनिक द्वारा आई टेस्ट सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर आकाश द्वारा मरीजों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जांच उन्हें बीमारी अनुसार परामर्श दिया गया। डॉक्टर ने मरीजों को बीमारी अनुसार इलाज करवाने के लिए हॉस्पिटल विजिट करने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली व उनकी टीम भारत विकास परिषद की ईस्ट 1 की प्रमुख नीलम गुप्ता, प्रोमिला ग्रोवर व उनकी टीम सहित पॉलिसीवाला.इन के संचालक गुरमीत सिंह, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला सहित डेज़ी महाजन, अमिता मित्तल और अन्य भी उपस्थित थे। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने कैम्प का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

शैल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर आकाश ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह- तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें।
वहीं आयोजक सुमिता कोहली और गुरमीत सिंह ने कहा कि हेल्थ चेक अप कैम्प का उद्देश्य लोगों को डोर स्टेप पर हेल्थ सुविधा मुहैया करवाना है। लोगों को फिटनेस के प्रति सुचेत करना भी उनके उद्देश्य में शामिल है। आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का समय नही मिलता, जिसके चलते कोई न कोई छोटी मोटी बीमारी आ घेरती है। इसीलिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य से बेहतर ज़िंदगी जीने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है  कि नियमित सैर, योग और व्यायाम से हम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।

inDrive Enhances the Safety of Its Dervice with Newly added Safe Calls between Users and Drivers in Chandigarh

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:-
inDrive, a global mobility and urban services platform, has enabled safe calls for its ride-hailing service, using voice over internet protocol (VoIP). This hides the mobile numbers of its users, ensuring their privacy. Anonymization of mobile numbers helps decrease the risk of incidents of harassment, threats or bullying over the phone. The new feature complements a wide range of existing inDrive safety features.
 
Users' ability to suggest and negotiate a price directly with drivers is essential to inDrive's set-your-own-price model, and phone calls are often necessary for passenger-driver communications. But unfortunately, access to a personal mobile number comes with the risk that someone may use it for their own purposes, including harassment, threats, or deanonymization.
 
To hide individual phone numbers, inDrive has introduced dedicated technology: voice over internet protocol (VoIP) calls. VoIP places calls via an internet connection, so the user's mobile number is not used at all, while passengers can still call drivers (and vice versa). For VoIP, an internet connection is essential.
 
Roman Ermoshin, Director of Ride-Hailing (APAC) inDrive, said that the safety and security of our users is inDrive's top priority, and we're working on many aspects of this challenge.  These include not only in-app features, but also technical enhancements of existing ones; organizational and process enhancements; cybersecurity initiatives; and raising overall awareness about safety do's and don'ts among our passengers and drivers. With safe calls, we protect our customers' privacy, while also ensuring a comfortable user experience.

Safe calls will now be available in Chandigarh, India and will soon also be switched on in other cities. To enable safe calls, users simply need to go into their device's settings and enable the inDrive app to access their microphone.
 
Safe calls complement inDrive's existing set of measures to protect drivers and passengers. These include such essentials as a mechanism for identifying and preventing potentially dangerous orders; the Share Your Ride button; a dedicated Safety Center in the app, with training materials and tips for drivers; a Live Passenger Detection Check, and more.

The Process of Issuing Driving License in Punjab has Become a Farce: Dr. Kamal Soi

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:-International road safety expert and member of the National Road Safety Council (NRSC), Ministry of Road Transport and Highways (Government of India) – Dr. Kamal Soi, in his letter to the Chief Minister of Punjab, expressed deep concern over the process of issuing driving licenses in Punjab and appealed to him to take appropriate steps in this matter.

Today in a press conference in Chandigarh, Dr. Soi said that he wrote this letter on October 13, 2023, which was sent by the Honorable Chief Minister of Punjab State to the Secretary Transport, Punjab on the same day for appropriate action but till date no action has been taken by the Transport Department on it. Dr Soi said that the present AAP government of Punjab state is not serious enough to save the lives of the people. The government appears to be in collusion with M/s Smart Chip which is running the Automated Driving Test Track (ADTT) in Punjab since 2016.

While sharing some figures during the press conference, Dr. Soi said that Punjab is the third most dangerous state in the country in terms of road accidents and Ludhiana is at number one position. More than 7 lakh licenses are being issued every year on the aging Automated Driving Test Track (ADTT) in the state of Punjab. He informed that obsolete and out of date driving skill testing solutions are being used by the Punjab Transport Department for taking the driving test at 32 Automated Driving Test Tracks which is resulting in giving driving licenses to incompetent, unskilled and ineligible drivers who are also in Punjab. They are becoming a major cause of road accidents in India. While 94.15% of applicants are being granted driving licenses in Punjab today, the national average of candidates qualifying the "Driving Skill Test" is only between 60 to 65%, resulting in increasing number of road accidents, deaths and serious injuries.

He said that driver error is the single most important factor in 84 percent of deaths (80.3 percent) and 83.9 percent of serious injuries in road accidents in the country during 2022. Within the driver error category, speeding over the legal speed was responsible for the highest number of accidents (66.5 percent) and accidental deaths (61.0 percent).

In a letter to the Chief Minister, Dr Soi has highlighted that the 32 ADTT centers where the driving license tests are being conducted in the state fail to meet the criteria specified in Rule 15 of the CMVR. Here no foolproof authentication is done to cross-check the identity of the candidate applying for issue of driving license and the actual driving test candidate who takes the test. The present process is not a real time solution as it involves human intervention. There is no live MIS of violations by the test giver to complete the test and only a few limited test parameters: such as curb hits, time taken in the test, etc. are taken into account. For accurate assessment of driving skills, the system should have comprehensive test parameters such as standard direction, number of stops, number of reverse/forward movements, roll-back etc.

In light of this, Dr. Soi also gave various suggestions related to the implementation of new technology solutions, mainly the following:

• Use of Artificial Intelligence to monitor driver behavior on real time basis, such as driver facial recognition, seat belt detection, use of rear view mirror and CMVR for driving skills testing. Fulfilling all the criteria mentioned in rule15 of CMVR for driving skills testing.

• Cross checking the applicant with the candidates who are actually giving the driving test using "in-car cameras" and face recognition system to ensure that no dummy candidate can give the driving test.

• Give a driving test evaluation report with a graphical representation of the driving path adopted by the candidate for all the tracks in the form of a complete single diagram while giving the driving skill test.

• A driving test evaluation report of the candidate should be provided containing a graphic representation of the route taken by the candidate on all driving tracks.

• Generate a detailed MIS test track report of the candidate's driving test with graphic representation of actual speed of the vehicle on the test track, actual time taken for the test, mention of violations during the test and the number of vehicles driven by the candidate during the test. All movements like forward/reverse/stopping etc. should be mentioned.

• Real-time, web-based system with advanced security features like data encryption and back-up management to avoid data tampering.

• Test-wise duly stamped video should also be prepared along with the applicant's ID for future records so that there is no manipulation in the test results.

• Simultaneous driving test on different tracks to determine the ability of the driver. And there should be facility for testing even at night.

Dr Soi said that there is a need to replace the current technology being used with the latest solutions.

Otis India offers online order-Booking for Gen3™ Nova Range of Elevators

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:–  Building owners and facility managers in India can now purchase a digitally connected Gen3 Nova elevator online through Otis India's e-commerce portal. Otis India is a subsidiary of Otis Worldwide Corporation (NYSE: OTIS), the world's leading company for elevator and escalator manufacturing, installation and service.
 
The portal, located at //onlinebooking.otis.com, was initially launched in 2021 with the Gen2® Prime range of elevators and has rapidly gained adoption by customers for its convenience and transparency. Now, the Gen3 Nova range is available on the portal for direct sales. Sebi Joseph, President of Otis India, said that we are excited to add the Gen3 Nova range to our e-commerce portal for the direct sale of elevators. He added that Gen3 elevators are powered by Otis ONE™ IoT systems and provide great benefits to customers. This online booking initiative is a testament to our commitment to providing convenient and efficient solutions for our customers. We believe that this digital journey will create value for our customers and enhance their overall experience with Otis.

The Otis Gen3 platform of digitally native elevators combines the proven design of the best-selling Gen2 elevator with the Otis ONE digital IoT platform. Gen3 elevators include a compact machine, coated steel belts for a smooth ride, and the energy-saving ReGen™ drive that captures energy that would otherwise be lost and converts it to electricity to be used by other building systems. Otis ONE monitors equipment health and performance in real time, 24/7. The information is collected and analyzed and accessible to customers immediately with full transparency.
 
The key features of the Online Booking platform include a user-friendly interface designed for a seamless and intuitive experience, 24/7 accessibility for customers to make purchases at their convenience, and a transparent process. Customers can customize elevator choices based on specific needs, and the platform facilitates efficient communication between customers and Otis teams for a quick response to booking requests.
 
To get started, customers can visit the official website at //onlinebooking.otis.com, sign up, choose from Gen2 Prime and Gen3 Nova based on their building needs and explore attractive aesthetics options. Once the booking is confirmed Otis' dedicated team will take care of the rest.
 
The Otis India online booking tool is a continuation of the company's customer-centric approach, reflecting Otis' commitment to providing the best possible customer experience. As Otis India continues to embrace technological advancements, the company invites customers to experience the future of elevator services through Otis Online Booking.

पंचकल्याणक एवं जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:- दिगंबर जैन समाज के इतिहास में प्रथम बार आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से पंचकल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का तृतीय दिवस जन्म कल्याण महोत्सव बड़ी ही धूमधाम एवं भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। यह जन्मभिषेक का जुलूस 6 किलोमीटर का चंडीगढ़ के इतिहास में प्रथम बार शहर के कई रास्तों से होता हुआ मंदिर प्रांगण के बाजू वाले मैदान में आया l इस यात्रा में करीब 300 से 400 श्रावक भक्तगण प्रभु की भक्ति नृत्य कर रहे थे प्रभु के ऊपर प्रथम अभिषेक करने वाला सौभाग्य श्री राजेंद्र अनिल कुमार जैन को प्राप्त हुआ और 200 लोगों ने भी प्रभु का अभिषेक किया इस शोभा यात्रा में जगह-जगह प्रभु के स्वागत में लोगों ने अपने-अपने द्वार पर सभी लोगों का स्वागत सम्मान किया l
कई प्रकार के बैंड बाजों के साथ और ऐरावत हाथी जो की काठ का था और घोड़े भी यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे इसके साथ ही सौधर्म इंद्र महाराज जब  बालक भगवान को माता-पिता को सौंपते हैं जब समस्त खुशी को व्यक्त करते हुए तांडव नृत्य करते हैं और प्रभु के गुणों की महिमा का बखान करते हुए अपने आप को धन्य करता हैl
एक तरफ तो प्रभु के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई जा रही थी सारे नगर के लोग हर्षित हैं और दूसरी तरफ वैराग्यमय दृश्य  जहां 3 भव्य आत्माओं ने संसार मार्ग को छोड़कर वैराग्यमार्ग को अंगीकार किया l उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए समस्त वैभव, घर, परिवार, व्यवसाय, को छोड़कर आत्मा में रुचि लगाई यह वैराग्यमार्ग ही दुखो से दूर समस्त प्रकार के सुखों को देने में समर्थ हैl संसार का सुख तो क्षणभंगुर है जहां सुख नहीं सुखाभास है अर्थात सुख का आभास मात्र है जो सुख नहीं है l+
कई भक्तगण जो वैराग्य की अनुमोदना करने के लिए अर्थात दीक्षा देखने के लिए बाहर से पधारे जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, ग्वालियर, भिंड, लखनऊ, अकोदिया, बहराइच आदि स्थानों से भक्तगण आए l भगवान के माता-पिता तो इतने खुश थे कि जिसका कोई गुणगान ही नहीं कर सकता है और इसके साथ ही सौधर्मइंद्र तथा शचि रानी भी प्रभु के दर्शन कर अपने को धन्य करते हैं l कुबेर इंद्र महाराज ने प्रभु के जन्म महोत्सव पर रत्नों की वर्षा की जिससे राज्य के चारों तरफ दुख दर्द का नाश हुआ l चंडीगढ़ समाज के भव्य लोगों ने और हम सभी ने इस महोत्सव की खूब अनुमोदना कर अपने आप को धन्य किया l
 यह जानकारी संघस्थ बाल ब्र. गुंजा दीदी एवं धर्म बहादुर जैन ने दी l

लक्ष्य, अटूट विश्वास और भक्ति, भगवान को पाने का मार्ग: कथा व्यास

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:- कार्तिक मास के शुभ अवसर पर  सुंदरकाण्ड महिला मंडली, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 40 डी के मैदान में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ध्रुव महाराज का प्रसंग सुनाया और बताया कि ध्रुव महाराज ने भगवान को भक्ति अपने अटूट विश्वास व भक्ति के माध्यम से प्राप्त किया। जिसमें यह गुण आ जाए व भगवान को आसानी से प्राप्त कर लेता है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को भी परमात्मा की साधना पूर्ण निष्ठा, निष्कपट भाव से करनी चाहिए जो जीव भगवान के ऊपर विश्वास रखते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

कथा के दौरान कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का समां बांधा। कथा के अनुसार भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर भाव-विभोर किया। इस बीच महिला सुन्दरकाण्ड मंडली द्वारा भगवान हनुमानजी की सुंदर लाइव आकर्षित झांकी भी प्रस्तुत की गई। कलाकार हनुमानजी की वेशभूषा में थें। जिन्हें देख सभी श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमानजी के जयकारे लगाए और नृत्य किया।

इस अवसर पर कथा के आयोजक व मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने बताया कि कथा से पूर्व व्यास पूजन विधि विधान से किया गया तथा कथा के उपरांत श्रीमद्भागवत की सामूहिक रूप से आरती की गई। उन्होंने बताया कि कथा 3 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

भारतीय जीवन बीमा निगम की ने "एलआईसी जीवन उत्सव" योजना का किया शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, Nov.29, 2023:-भारत की अग्रणी जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने आज एक नया प्लान लॉन्च किया। जिसका नाम "जीवन उत्सव" रखा गया है और यह आज से भारत में बीमा क्षेत्र में उपलब्ध है। 

इस अवसर पर चंडीगढ़ मंडल के अधिकारी पत्रकारों को जानकारी देते हुए, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस के आनंद, विपणन प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह गुज्जर और प्रबंधक विक्रय ज़े के राणा ने बताया कि 
 भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष, सिद्धार्थ महान्ति ने एक नई योजना, एलआईसी की "जीवन उत्सव योजना" का शुभारंभ किया है। यह योजना दिनांक 29.11.2023 से प्रभावी हो गई है। एलआईसी की जीवन उत्सव योजना" व्यक्तिगत, बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है। यह एक सीमित प्रीमियम योजना है जिसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ शामिल हैं। 
उन्होंने नई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आगे बताया कि यह योजना 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध है। यह जीवन भर आय और जीवन भर जोखिम कवर की गारंटी देता है। न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है। प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के लिए जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाता है, गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ जो 40 रु प्रति हजार मूल बीमा राशि है, प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में अर्जित होगा। बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर और सभी देय प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो, तब सीमित प्रीमियम अवधि और चयनित विकल्प के आधार पर रेग्युलर इनकम बेनिफिट जो मूल बीमा राशि का 10% है, प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में देग होता है, जो कि आस्थगन अवधि के 3 से 6 वर्षों के बाद शुरू होता है। फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट पॉलिसीधारक फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट का विकल्प चुन सकता है जिसके तहत देय मूल बीमा राशि का 10% पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन जमा किया जा सकता है और बाद में निकाला जा सकता है। एलआईसी ऐसे आस्थगित फ्लेक्सी आय भुगतानों पर 5.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करेगा, जो वार्षिक रूप से संयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत परिपक्कता लाभ उपलब्ध नहीं है क्योंकि रेग्युलर फ्लेक्सी आय नाम चुने गए विकल्प के अनुसार जीवन भर जारी रहता है। ऋण के माध्यम से अतिरिक्त तरलता उपलब्ध होती है। आकर्षक उच्च बीमा राशि पर छूट उपलब्ध है। यह उत्पाद कम और लचीली प्रीमियम भुगतान अवधि की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है।
 इस योजना के तहत पांच वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध हैं। पॉलिसीधारक या तो एलआईसी के दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर या एलआईसी के दुर्घटना लाभ राइडर और/या शेष तीन राइडर्स का विकल्प चुन सकता है, यानी एलआईसी का नया टर्म एश्योरेंस राइडर, एनआईसी का नया गंभीर बीमारी लाभ राइडर और एलआईसी का प्रीमियम छूट लाभ राइडर यह राइडर।

Tuesday 28 November 2023

अंशुल प्रताप सिंह द्वारा तबला वादन का एक विशेष कार्यक्रम

By 121 News
Chandigarh, Nov.28, 2023:-
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा प्राचीन कला केंद्र के सहयोग से "होराइजन  श्रंखला   कार्यक्रम" के तहत तबला एकल का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

सिटी ब्यूटीफुल के संगीत प्रेमियों ने   बनारस घराने के भोपाल के होनहार तबला वादक अंशुल प्रताप सिंह  के तबला वादन का आनद लिया   आनंद।  कार्यक्रम का आयोजन एम.एल. कौसर सभागार  में शाम 6:30 बजे से किया गया।  इस अवसर पर तबला गुरु श्री सुशील जैन उपस्थित थे। इस तरह के कार्यक्रमों  द्वारा केंद्र  भारतीय शास्त्रीय प्रदर्शन कला के क्षेत्र में युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के अपने एक उद्देश्य को पूरा करने में अपना योगदान देता रहा है।

असाधारण प्रतिभा के धनी और एक संगीत परिवार में जन्मे अंशुल प्रताप सिंह अपनी पीढ़ी के एक होनहार युवा तबला वादक के रूप में संगीत जगत पर अमिट प्रभाव डाल रहे हैं। उन्होंने अपने दादा ठाकुर हरिश्चंद्र सिंह से  उपरांत तबला गुरु  किरण देशपांडे  से तबला वादन की शिक्षा प्राप्त की और वर्तमान में तबला गुरु संजू सहाय से तबला की बारीकियां सीख रहें हैं।   इन्होने ने खैरागढ़ विश्वविद्यालय से तबला में एमए किया है। उन्हें प्रसिद्ध कलाकारों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में कई प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में संगत  करने का सौभाग्य मिला है।

अंशुल ने कार्यक्रम  की शुरुआत तीन ताल पर आधारित पारंपरिक पेशकार से की। फिर इन्होने तबला  वादन के विशेष अंग कायदा, रेला, पलटा आदि प्रस्तुत किया।   इसके बाद इन्होने तकनीकी भाग में बनारस घराने के फरमाइशी और चक्रदार गत और फर्द प्रस्तुत किये । उन्होंने कार्यक्रम  का समापन अपने घराने की पारंपरिक बंदिशों से किया। सारंगी पर युवा एवं प्रतिभावान कलाकार विनायक सहाय ने उनका बखूबी साथ दिया।
कार्यक्रम के अंत में  गुरु सुशील जैन  ने कलाकारों को  उत्तरीया भेंट किया।

अरविंद सहदेव को वाई.आई. चंडीगढ़ के अध्यक्ष नियुक्त

By 121 News
Chandigarh, Nov.28, 2023:- यंग इंडियंस (वाई.आई.) चंडीगढ़ चैप्टर ने वर्ष 2024 के लिए अरविंद सहदेव को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। यह घोषणा आज सीआईआई उत्तरी क्षेत्र, मुख्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित वाई.आई. वार्षिक सत्र के दौरान की गई।

 अरविंद सहदेव, एक अनुभवी कानूनी पेशेवर और एनआरआई पेपरवर्क सॉल्यूशंस के भागीदार, का कानूनी उत्कृष्टता के प्रति उत्कट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित एक उल्लेखनीय कैरियर रहा है। उनकी पेशेवर पहचान में वैश्विक और स्थानीय मंचों पर सक्रिय भागीदारी भी शामिल है। विशेष रूप से, उन्होंने G20 यंग एंटरप्रेन्योर्स अलायंस (YEA) में एक प्रतिनिधि के रूप में अपनी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किया, जो उद्यमशीलता की भावना और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उनके समर्पण को दर्शाता है।

इस अवसर पर बोलते हुए, सीआईआई चंडीगढ़ यूटी के अध्यक्ष और एनईसी पैकेजिंग लिमिटेड के निदेशक, विवेक गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़, अपने समृद्ध इतिहास और गतिशील भावना के साथ, हमारे युवाओं की क्षमता के पोषण के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि के रूप में कार्य करता है। चंडीगढ़ के युवाओं का उत्साह और ऊर्जा हमारी सामूहिक सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति है।

अरविंद सहदेव का नेतृत्व कानून, उद्यमिता और सामुदायिक सेवा में अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाते हुए, यी चंडीगढ़ चैप्टर में एक नया दृष्टिकोण लाने के लिए तैयार है। नवाचार और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उनका समर्पण युवा भारतीयों के लोकाचार के साथ मेल खाता है, जो उन्हें एक नए युग में अध्याय का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।

अपना आभार व्यक्त करते हुए अरविंद सहदेव ने कहा कि यंग इंडियंस चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष की भूमिका निभाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। चंडीगढ़ के युवा प्रतिभा का पावरहाउस हैं, और मैं उनकी क्षमता को उजागर करने और विकास में योगदान देने के लिए उनके साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम उन पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो युवा भारतीयों के मूल्यों के अनुरूप उद्यमशीलता, नेतृत्व और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं।

इसके अलावा, बच्छल विजेंदर एंड एसोसिएट्स के पार्टनर विजेंदर सिंह बच्छल को यी चंडीगढ़ चैप्टर 2024 के आगामी सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। वह जीवंत चंडीगढ़ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, इसके विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं उत्तरार्द्ध गर्भ कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया

आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज
By 121 News
Chandigarh, Nov.28, 2023:-जैन संत परम पूज्य आचार्य श्री सुबलसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में और चंडीगढ़ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27B में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन उत्तरार्द्ध गर्भ कल्याणक महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रात: कालीन सौधर्म इन्द्र सहित सभी इन्द्रों ने प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा कर अपने जीवन को धन्य किया। 29 नवंबर को होने वाली भव्य जैनेश्वरी दीक्षा को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में बाहर से भक्तगण पधार रहे है। प्रातः कालीन बेला में भाईओं ने गणधर वलय विधान किया, जिसमें 64 ऋद्धि घारी आचार्यों भगवंतों की वन्दना पूजा सम्पन्न हुई। दीक्षार्थी भाईयों ने अंतिम बार  गुरूवर का परगाहन कर आहार दान दिया और फिर स्वयं ही कर पात्रों में एक बर्तन में ही आहार का अभ्यास किया । दोपहर दो बजे से माता की गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न होगा, तत्पश्चात् दीक्षार्थीओं की भी गोद भराई होगी और हल्दी की रस्म भी सम्पन्न होगी 
आचार्य श्री ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व में हजारों-करोड़ो नानियाँ है लेकिन तीर्थकर भगवान की माता बनना कोई सामान्य बात नहीं विशेष साअतिशय पुण्य के होने पर ही संभव है। जब भगवान भगवान नहीं थे तब हम जैसे ही थे। तब उन्होंने भेदविज्ञान करते वस्तु तत्त्व का विचार किया कि मैं कौन हूँ, मेरा क्या है। उन्होंने सोल‌ह कारण भावनों को भाया अर्थात् तीर्थंकर भगवान बनने का उधम नहीं किया, मात्र दर्शन विशुद्धी, विनय आदि रूप शुभ भावनाओं का बार-बार हदय में करते थे। उन भावनाओं के कारण ही वह तीर्थंकर बने ! तीन लोक, तीन काल में प्रत्येक जीव का कल्यान हो,  प्रत्येक जिव सुखी रहे कही भी गरीबी न हो इस प्रकार का भावना निरंतर प्रतिक्षण करते हैं।
29 नवंबर को प्रातः कालीन 8:30 बजे से भव्य दीक्षा का प्रोग्राम आचार्य श्री गुरुवर के कर कमलों से 3 भाईयों को दीक्षा दी जाएगी। इस संसार मार्ग से वैराग्य मार्ग की अनुमोदना करने के लिए बहुत से श्रावक गण बाहर से आए है। प्रातः कालीन 3:30 बजे कैशलोचन क्रिया होगी, जिसमें दीक्षा भाई अपने सिर व दाढ़ी मूछों के बालों को अपने हाथों से निकालकर अलग करगें फिर मंगल स्नान के पश्चात् प्रभु का अभिषेक व शांतिधार कर, गुरुवर से दीक्षा प्राप्त करेंगे। इस वैराग्य दृश्य को देखकर हम भी संयम की भावना भाते हुए अपना भी मोक्ष मार्ग प्रशस्त करें। यह जानकारी संघस्थ बाल ब्र. गुंजा दीदी एवं श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी।

Škoda Auto India launches Elegance Editions in all- new Deep Black colour for the Kushaq and Slavia

By 121 News
Chandigarh, Nov. 28, 2023:- Soon after introducing a slew of new and segment-first features in the Kushaq and Slavia, Škoda Auto India has announced a new, exclusive version of both these cars. Christened the Elegance Edition, both cars will be produced in a limited amount and will be available exclusively with the 1.5 TSI engine.
 
Speaking on the new product action, Petr Šolc, Brand Director, Škoda Auto India, said that the Elegance Edition of the Kushaq and Slavia will be launched as a limited offering. There has been a strong demand for a classic black colour on the Kushaq and Slavia. All our product actions are based on the evolving customer trends, in line with our customer-centric approach. The aesthetics, body colour and cosmetic aspects of the new, Elegance editions will appeal to customers with a keen design sense, while continuing to offer immense value and pride of ownership.
 
The design
The Elegance Edition offers a classic, all-new and stunning Deep Black paint in both the cars while retaining the rich chrome elements all around. Further enhancing the aesthetics in both the cars is a Chrome Lower Door Garnish and a calligraphic 'Elegance' inscription on the B-pillars. The Slavia further has a chrome trunk garnish and a Scuff plate with 'Slavia' inscribed in it. The Kushaq gets a 17-inch (43.18 cm) VEGA Dual Tone alloy design that accentuates style and its rough terrain stance, while the Slavia's classic sedan lines are enhanced by the 16-inch (40.64 cm) Ving Alloy Wheels
 
The cabin
Opening the doors will reveal the prominent brand logo projection from the Škoda genuine accessories puddle lamp that adds an element of class and utility when stepping in and out of the cars. Inside, the driver is greeted by the 'Elegance' badge in the steering wheel. Additionally, the footwell area houses sporty aluminium pedals. Furthering the utility and aesthetics theme of the Elegance Edition, customers will get attractive textile mats and 'Elegance' branded cushions, seat-belt cushions as well as neck rests.
The exclusivity
The Elegance Editions of the Kushaq and Slavia will exclusively be powered by the 1.5 TSI turbo-petrol engine. Customers can choose to pair this with a 7-speed DSG automatic or the 6-speed manual. To ensure exclusivity for customers of this special edition, Škoda Auto India will manufacture a limited number of the Kushaq and Slavia Elegance Edition. They will be in the all-new Deep Black paint and are positioned above the fully-equipped, top-of-the-line Style variants.
 
The equipment
Both the Kushaq and Slavia will get all the new features introduced by Škoda Auto India during the festive season like electric seats for the driver and co-driver and an illuminated footwell area. The centre of the dash continues to be dominated by a 25.4 cm infotainment screen with Škoda Play Apps. The system links wirelessly with Apple Carplay and Android Auto. Also standard in the Elegance Edition is Škoda Sound with 6 Speakers + Subwoofer in the boot of the Kushaq and Slavia.
 
The 1.5 TSI
The Kushaq -- introduced in July 2021 – and the Slavia – introduced in March 2022 – are based on the made-for-India, ready-for-the-world MQB-A0-IN platform and are being exported to other right-hand drive and GCC countries. While the range also offers a 1.0 TSI, the Elegance Edition is powered by exclusively by the state-of-the-art 1.5 TSI. An advanced 1.5-litre EVO-generation powerplant, this four-cylinder turbo petrol engine makes 110 kW (150 PS) of power and 250 Nm of torque.
 
The turbocharger in this engine features variable vane geometry, which produces more torque at a wider range of engine speeds. The cylinder liners are plasma-coated with a layer that measures just 0.15 mm, replacing cast-iron liners in the cylinder crankcase. This reduces internal friction, which lowers fuel consumption and emissions. Through better distribution and dissipation of heat in the combustion chamber, it also lowers the thermal load on the engine. The segment-first Active Cylinder Technology (ACT) in the 1.5 TSI automatically shuts down two cylinders under a low load, further reducing fuel consumption and CO2 emissions.
 
The safest fleet
The Kushaq in October 2022, and the Slavia in April 2023, were the first cars manufactured in India to earn a full 5-stars for adults and children under Global NCAP's newer, stricter crash-test protocols. The all-new Elegance Editions further add to Škoda Auto India's 100% fleet of crash-tested cars rated 5-stars for adults and children by Global NCAP and Euro NCAP.

समस्त पाप नाशनी, मोक्षदायिनी है श्रीमद् भागवतः सुरेश शास्त्री

By 121 News
Chandigarh, Nov.28, 2023:- समस्त पापों का नाश श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से हो जाता है। यह मोक्षदायनी भी है। कई जन्मों के भाग्य जब उदय होते हैं तब हमारे जीवन में श्रीमद् भागवत कथा आती है। कथा के श्रवण से अनेक प्रकार की अज्ञानता दूर होती है और मनुष्य के जीवन में ज्ञान का प्रकाश होता है। यह प्रचवन कार्तिक मास के शुभ अवसर पर  सुंदरकाण्ड महिला मंडली, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 40 डी के मैदान में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दिए। कथा का आयोजन 3 दिसम्बर तक किया जाएगा।

कथा व्यास ने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में सदैव सत्य का उपदेश दिया और सत्य का पालन करने को कहा। जो सत्य को धारण करते हैं वह सदैव भगवान की परम साधना व शरणागति को प्राप्त करते हैं। पांडवों ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रत्येक शब्दों और उपदेशों का अनुसरण किया जिससे यह हुआ कौरवों की संख्या अधिक होने के बावजूद वह पाण्डवों से जीत नहीं पाए। महाभारत में भगवान ने सत्य धारण करने वालों का साथ दिया। उन्होंने बताया कि सत्य के समान कोई भी पुण्य नहीं और श्रीमद्भागवत के समान कलयुग में मोक्ष का कोई साधन नहीं है। इस अवसर पर कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने भगवान के मधुर भजन भी गाए और श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया।

कथा से पूर्व सुंदरकाण्ड महिला मंडली की प्रधान नीमा जोशी के नेतृत्व में समस्त श्रद्धालुओं ने मिलकर व्यास पूजन विधि विधान के साथ किया। कथा के उपरांत श्रीमद्भागवत की सामूहिक रूप आरती की गई।

इस अवसर पर मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 2 दिसंबर तक किया जाएगा, जबकि 3 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णाहुति की जाएगी। इसी दिन कथा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

Monday 27 November 2023

गुरुपर्व पर श्री नानकसर गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए भाजपा अध्यक्ष व सीआरपीएफ कमांडेंट

By 121 News
Chandigarh, Nov.27, 2023:-गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सेक्टर 28 स्थित श्री नानकसर गुरुद्वारा साहिब में भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का भव्य प्रकाश किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, 13 वीं बटालियन सीआरपीएफ की कमांडेंट कमल सिसोदिया व सेक्टर 37 के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला भी गुरुपर्व पर गुरु ग्रंथ साहिब के प्रति नतमस्तक होने पधारे व अरदास की। तत्पश्चात यहां गद्दीनशीं बाबा गुरदेव सिंह जी से भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद देवेंद्र बबला, जिलाध्यक्ष मन्नू भसीन, भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव धर्मेंद्र सैनी, सीआरपीएफ 13वीं बटालियन के एलओ अश्विनी के साथ-साथ सेक्टर 28 मार्केट के प्रधान विनोद चावला भी उपस्थित थे।
जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा दिए गए 'नाम जपो, कीरत करो और वंड छको' का सिद्धांत आज भी सार्थक है जिसे अपनाने से समाज में शांति, एकता, सद्भाव और प्रगति को बढ़ावा मिलना निश्चित है। उन्होंने बताया कि गुरु जी ने जहां शांति-सद्भाव का संदेश दिया, वहीं उस समय के शासक बाबर को ज़ालिम कहकर जुल्म के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने और उसके खिलाफ़ डट कर लड़ने का भी संदेश मानवता को दिया।
कमांडेंट कमल सिसोदिया ने कहा कि गुरु नानक देव ने अपने ख़ास शिष्य भाई मरदाना के साथ पूरे विश्व को अनेक अनूठे विचारों व सिद्धांतों से अवगत कराने के साथ साथ लंगर प्रथा भी शुरू की। बाबा नानक द्वारा 20 रूपए से शुरू की गई लंगर प्रथा से आज भी दुनिया भर में करोड़ों लोगों का पेट भर रहा है।

हुज़ूर साहिब महाराष्ट्र से 300 श्रद्धालुओं का जत्थे का चंडीगढ़ पहुंचने पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया स्वागत

By 121 News
Chandigarh, Nov.27, 2023:-प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर हुज़ूर साहिब-नांदेड़, महाराष्ट्र से नानक साई फाउंडेशन के बैनर तले 300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था आज चंडीगढ़ पहुंचा। चंडीगढ़ पहंचने पर समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सभी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और जत्थे के शीर्ष नेतृत्व को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सभी के लिए लँगर भी बांटा गया।

रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि श्री हुज़ूर साहिब से श्रद्धालुओं का जत्था चंडीगढ़ पहुंचा है,यह गर्व की बात है। उनका स्वागत सत्कार करना और उन्हें लँगर परोसना सौभाग्य की बात है। वो अपने आप को धन्य मानते हैं कि बाबा जी उन्हें यह ड्यूटी सौंपी।

नानक साईं फाउंडेशन, श्री हजूर साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र), के अध्यक्ष पंढरीनाथ बोकारे ने सभी देशवासियों को बाबा जी के प्रकटोत्सव की मुबारकबाद देते हुए बताया कि नानक साई फाउंडेशन द्वारा आयोजित भगत नामदेव की घुम्मण सद्भावना यात्रा 300 से अधिक संगत जत्था 24 नवंबर, 2023 को महाराष्ट्र के नांदेड़ (हजूर साहिब) से चल कर 25 नवंबर- सुबह 11 बजे नई दिल्ली पहुंचा। यहां पहुंचने पर दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन समिति, @ फैंटम ग्रुप (अमन जीत सिंह बख्शी) और भारत विकास परिषद (बीवीपी) दिल्ली राज्य, @ नानक साईं टीम दिल्ली (एस.नरेंद्र सिंह), @ नामदेव मिशन दिल्ली की ओर से जत्थे का स्वागत किया गया। इसके बाद दिल्ली से पानीपत-करनाल-कुरुक्षेत्र के लिए लक्जरी बस द्वारा प्रस्थान किया गया, यहां करनाल: पहुंचने पर गुरुद्वारा नानकसर साहिब दर्शन @संत बाबा जोगा सिंह जी दा आशीर्वाद लिया और उसके बाद कुरुक्षेत्र प्रवास हुआ  अगले दिन 26 नवंबर, 2023, पिपली साहिब, कुरुक्षेत्र, भद्र काली मंदिर, ज्योति सर, छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब के दर्शन @ संत बाबा सतनाम सिंह जी का  आशीर्वाद लिया। 

 नानक साईं फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार तेजेन्दर सिंह जी मक्कड़ एवं टीम द्वारा हरियाणा आगमन पर भी जत्थे का स्वागत किया गया। आज 27 नवंबर-
को फतेहगढ़ साहिब सुबह 8 बजे, दमहेड़ी सुबह 9 बजे, बस्सी पठाना सुबह 11 बजे पहुंचे। श्री नामदेव मंदिर समिति बस्सी से सरदार जीतेन्द्र पाल सिंह जी कलोहन एवं सरदार सरबजीत सिंह जी दमहेरी द्वारा जत्थे का स्वागत सत्कार किया गया। आज दोपहर चंडीगढ़ रॉक गार्डन पहुंचे हैं, यहां पर पंजाब पुलिस के डीआइजी- आईपीएस सरदार गुरुप्रीत सिंह जी भुल्लर को चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया। इसी दौरान सरदार रवीन्दर सिंह जी बिल्ला, चेयरमैन : ओंकार चेरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ को भी सम्मानित किया गया। जबकि रवीन्दर सिंह जी बिल्ला चेयरमैन : ओंकार चेरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ द्वारा भी जत्थे का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं के लँगर की व्यवस्था की गई।

चंडीगढ़ से जत्था आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा और रात्रि प्रवास आनंदपुर साहिब में ही होगा। इसी तरह 
28 और 29 नवंबर को आनंदपुर साहिब, नैना देवी, भाखड़ा नंगल बांध, विरासत ए खालसा म्यूजिम विजिट पश्चात आनंदपुर साहिब में ही प्रवास रहेगा। 30 नवंबर को जत्था आनंदपुर साहिब से हरगोबिंदपुर साहिब, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार टांडा
से अचल धाम, बटाला से अमृतसर साहिब पहुंचेगा और रात्रि प्रवास अमृतसर साहिब में होगा। 1 और 2 दिसंबर को अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा, संत बाबा भूरीवाले जी दा डेरा, जलियांवाला बाग, कोर्ट खालसा कॉलोनी, अटारी बॉर्डर जाएगा। 3 दिसंबर को जत्था वापिसी करता हुआ अमृतसर साहिब से लुधियाना और लुधियाना से हमसफर एक्सप्रेस (12752) से हजूर साहिब नांदेड़ लौटेंगे।

दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीमद् पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, Nov. 27, 2023:- दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27-बी में चल रहे श्रीमद् पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का प्रथम दिन जहां सभी इंद्रगणों के द्वारा श्री जी का मंदिर में अभिषेक एवं गुरुमुख से शांतिधारा के मंगल बीजाक्षरों का उच्चारण हुआ l घट यात्रा में मुख्य मंगल कलश लेकर चलने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र की शचि रानी श्रीमति को प्राप्त हुआ इसके पश्चात श्रीमान अमित जी एवं श्रीमति के द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ फिर श्रीमान कमल कुमार कमलांकुर जी भोपाल से आए मुख्य प्रतिष्ठाचार्य एवं श्रीमान सन्मति जी कोल्हापुर महाराष्ट्र से आए सहप्रतिष्ठाचार्य  जी के निर्देशन में पंडाल मंच एवं वेदिका की शुद्धि की गई l
समस्त इन्द्रो की इंद्र प्रतिष्ठा भी की गई फिर हल्दी, मेहंदी आदि मांगलिक क्रिया इंद्रो की हुई आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक पाषाण भी पूज्यता को प्राप्त हो जाता क्या कारण है समझ में नहीं आता है एक अचेतन जिसमें चेतन नहीं है सोचने समझने जानने की शक्ति नहीं फिर भी मंत्रों की शक्ति से वह पाषाण भी पूज्यता पवित्रता को धारण कर लेता है l ऐसा क्या कारण रहा की एक चेतन आत्मा पूज्यपने को प्राप्त नहीं हो पा रही तो ज्ञात होता है गुरु के उपदेश से की मन की प्रवृत्ति वचनों का उपयोग और कार्य की अस्थिरता इनके कारण इस जीव का संसार भ्रमण चल रहा है और अपने स्वरूप का ज्ञान नहीं हो पा रहा है l
मुनि महाराज अपनी आत्मा के ध्यान में इतने तल्लीन रहते हैं कि जंगली पशु भी उनकी स्थिर मुद्रा को देखकर उन्हें पाषाण समझकर अपने शरीर की खाज खुजा जाते हैं लेकिन वे मुनिराज अपने ध्यान में स्थित रहते हैं l इतनी सरलता सहजता और सौम्यता रहती है उनके व्यवहार में ऐसी प्रवृत्ति वाला ही कर्मों को क्षयकर भगवान बनने की योग्यता रखता है समस्त संकल्प विकल्पों को छोड़कर एक मात्र अपनी आत्मा का ध्यान करते हैं संसार की समस्त वैभव, संपदा, पूंजी, घर व्यवसाय परिजनों के उदासीन होकर अपने आत्म स्वभाव में बैठकर दोषों को नष्ट करते है और आत्मा की अनंत ज्ञान, अनंतसुख और आनंद शक्ति आदि गुणों का चिंतन करते हैं यह चिंतवन ही उनकी आत्म बल, विश्वास को मजबूत करता है और सिद्धतत्व अवस्था को देने वाला है l आप और हम सभी इस भव्य महामहोत्सव में प्रहार कर अपने जीवन को धन्य करें l 
यह जानकारी संघस्थ बाल ब्र. गुंजा दीदी एवं धर्म बहादुर जैन ने दी l

हुज़ूर साहिब महाराष्ट्र से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा चंडीगढ़ समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया स्वागत और श्रद्धालुओं को छकाया लँगर

By 121 News
Chandigarh, Nov.27, 2023:-प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर हुज़ूर साहिब-नांदेड़, महाराष्ट्र से नानक साई फाउंडेशन के बैनर तले 300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था आज चंडीगढ़ पहुंचा। चंडीगढ़ पहंचने पर समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सभी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और जत्थे के शीर्ष नेतृत्व को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सभी के लिए लँगर भी बांटा गया।

रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि श्री हुज़ूर साहिब से श्रद्धालुओं का जत्था चंडीगढ़ पहुंचा है,यह गर्व की बात है। उनका स्वागत सत्कार करना और उन्हें लँगर परोसना सौभाग्य की बात है। वो अपने आप को धन्य मानते हैं कि बाबा जी उन्हें यह ड्यूटी सौंपी।

नानक साईं फाउंडेशन, श्री हजूर साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र), के अध्यक्ष पंढरीनाथ बोकारे ने सभी देशवासियों को बाबा जी के प्रकटोत्सव की मुबारकबाद देते हुए बताया कि नानक साई फाउंडेशन द्वारा आयोजित भगत नामदेव की घुम्मण सद्भावना यात्रा 300 से अधिक संगत जत्था 24 नवंबर, 2023 को महाराष्ट्र के नांदेड़ (हजूर साहिब) से चल कर 25 नवंबर- सुबह 11 बजे नई दिल्ली पहुंचा। यहां पहुंचने पर दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन समिति, @ फैंटम ग्रुप (अमन जीत सिंह बख्शी) और भारत विकास परिषद (बीवीपी) दिल्ली राज्य, @ नानक साईं टीम दिल्ली (एस.नरेंद्र सिंह), @ नामदेव मिशन दिल्ली की ओर से जत्थे का स्वागत किया गया। इसके बाद दिल्ली से पानीपत-करनाल-कुरुक्षेत्र के लिए लक्जरी बस द्वारा प्रस्थान किया गया, यहां करनाल: पहुंचने पर गुरुद्वारा नानकसर साहिब दर्शन @संत बाबा जोगा सिंह जी दा आशीर्वाद लिया और उसके बाद कुरुक्षेत्र प्रवास हुआ  अगले दिन 26 नवंबर, 2023, पिपली साहिब, कुरुक्षेत्र, भद्र काली मंदिर, ज्योति सर, छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब के दर्शन @ संत बाबा सतनाम सिंह जी का  आशीर्वाद लिया। 

 नानक साईं फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार तेजेन्दर सिंह जी मक्कड़ एवं टीम द्वारा हरियाणा आगमन पर भी जत्थे का स्वागत किया गया। आज 27 नवंबर-
को फतेहगढ़ साहिब सुबह 8 बजे, दमहेड़ी सुबह 9 बजे, बस्सी पठाना सुबह 11 बजे पहुंचे। श्री नामदेव मंदिर समिति बस्सी से सरदार जीतेन्द्र पाल सिंह जी कलोहन एवं सरदार सरबजीत सिंह जी दमहेरी द्वारा जत्थे का स्वागत सत्कार किया गया। आज दोपहर चंडीगढ़ रॉक गार्डन पहुंचे हैं, यहां पर पंजाब पुलिस के डीआइजी- आईपीएस सरदार गुरुप्रीत सिंह जी भुल्लर को चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया। इसी दौरान सरदार रवीन्दर सिंह जी बिल्ला, चेयरमैन : ओंकार चेरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ को भी सम्मानित किया गया। जबकि रवीन्दर सिंह जी बिल्ला चेयरमैन : ओंकार चेरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ द्वारा भी जत्थे का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं के लँगर की व्यवस्था की गई।

चंडीगढ़ से जत्था आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा और रात्रि प्रवास आनंदपुर साहिब में ही होगा। इसी तरह 
28 और 29 नवंबर को आनंदपुर साहिब, नैना देवी, भाखड़ा नंगल बांध, विरासत ए खालसा म्यूजिम विजिट पश्चात आनंदपुर साहिब में ही प्रवास रहेगा। 30 नवंबर को जत्था आनंदपुर साहिब से हरगोबिंदपुर साहिब, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार टांडा
से अचल धाम, बटाला से अमृतसर साहिब पहुंचेगा और रात्रि प्रवास अमृतसर साहिब में होगा। 1 और 2 दिसंबर को अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा, संत बाबा भूरीवाले जी दा डेरा, जलियांवाला बाग, कोर्ट खालसा कॉलोनी, अटारी बॉर्डर जाएगा। 3 दिसंबर को जत्था वापिसी करता हुआ अमृतसर साहिब से लुधियाना और लुधियाना से हमसफर एक्सप्रेस (12752) से हजूर साहिब नांदेड़ लौटेंगे।

Sunday 26 November 2023

a  factory of edible vegetable oil

Dear Sir or Madam

I’m very glad to write to you!

We’re a  factory of edible vegetable oil in China and our main product is Flaxseed oil Evening Primrose Oil、wild walnut oil 、Perilla Oil  and Pumpkin Seed Oil 、Borage Oil、Blackcurrant Oil and etcIt's all organic。The factory has gained the certificate of ISO22000, HACCP System Certificate.Our product are certified by  EU+NOP and JAS organic。And we have the GMP certificate。Especially walnut oil, it is a characteristic of our factory. Our walnuts come from the wild walnut forest in Changbai Mountain.The Protein Powder such as Walnut Protein Powder, Pumpkin Seed Protein Powder,  and others are all available for us.

We have been in  this field for  many years.I wonder if  you  need this product .If  you are  interested in our products.please kindly return this email.If you are interested in our products, please feel free to communicate and we can provide samples.If  you  need  the price to  compare with  you  partners ,welcome.

Thanks & Best regards,
 
Niu shuang
 
Jilin Qihuishan Food Co.LTD
 
TEL. 18221775397(whatsapp / wechat )
4ev9zgxvwwopnt

Saturday 25 November 2023

जीवन में न तो सफलता स्थाई है और ना ही असफलता: आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Nov.25, 2023:-दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी में विराजमान आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और असफलता रूपी दो धाराओं के मध्य मानव की समूची जिंदगी गुजर जाती है असफल होने वाला कभी भी पुरुषार्थ के बल पर सफलता हासिल कर सकता है और सफल व्यक्ति को भी नीचे उतरना पड़ सकता है कोई भी उसका रिकॉर्ड तोड़कर उसे पीछे के पायदान (सीडी)पर खड़ा कर सकता है l
गुरुदेव ने कहा कि जीवन में न तो सफलता स्थाई है और ना ही असफलता l हमें न तो सफलता के आने पर घमंड करना चाहिए और न ही असफलता होने पर निराशा में डूबना चाहिए l दोनों ही स्थितियों में धैर्य व सहजता को हर हाल में बनाए रखना चाहिए किसी ने सत्य ही कहा है  सफलता की ऊंचाई पर हो तो धैर्य रखना चाहिए वरना पक्षियों को भी पता है कि आकाश में ठहरने की जगह नहीं होती l
किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने पर ज्यादा घमंड नहीं करना चाहिए यह पुण्य के कारण प्राप्त हुई है कब पुण्य पाप में बदल जाए यह कोई कह नहीं सकता है क्योंकि गुरुदेव कहते हैं कि सबके दिन एक से नहीं होते हैं l वह कहते हैं ऐसे भी दिन देखने में आते हैं कि जहां राजा महाराजा रहते थे वह महल अब खंडर हो गए हैं वहां अब कोई नहीं रहता, कबूतरों ने अपना घर बना लिया है कोई जाना भी पसंद नहीं करता l और जहां कूड़ा कचरा के ढेर लगते थे वहां अब नई-नई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो गई हैं l
संसार में पुण्य पाप की महिमा चारों तरफ देखने को मिलती है l हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी जब उनके पास कुछ नहीं था वह भी चाय बेचते थे और आज उन्होंने अपने प्रबल पुरुषार्थ से यह मंत्री पद को भी प्राप्त किया l इस संघर्ष मय जीवन में धैर्य रखने वाला पुण्य आत्मा ही ऐसे सर्वोच्च पद को प्राप्त होते हैं l जीवन कैसा भी हो  संघर्ष करने वाला कई संकल्प विकल्पों के बीच भी बैलेंस बनाकर सफलता प्राप्त कर ही लेता है  lइसीलिए कभी हार जाने से कभी स्वयं नहीं हारना, हारने वाला धैर्य को साथी ही बनाकर हार को स्वयं हरा देता है और हार से जीत प्राप्त करता है lइसलिए कहा है कि जीवन में ना तो सफलता स्थाई है और ना ही असफलता स्थाई हैl
यह जानकारी बाल ब्र. गुंजा दीदी एवं धर्म बहादुर जैन ने दी।

Sri Guru Harkrishan Model School organizes It's Annual Function–RHYME & RHYTHM

By 121 News
Chandigarh, Nov.25, 2023:- (Saturday): The annual function of Sri Guru Harkrishan Model School Sector 38-D, Chandigarh, was presented with great zeal and fervor by the students of the pre-primary wing. A kaleidoscope of talent dazzled the audience through the rhythmic beats of Gujarati and Kashmiri dances. Parental applause echoed as students, like living canvases, embodied community helpers. Talent shone through a 'Cowboy dance' by LKG students. The tiny angels of the nursery class, armed with innocence, wove a tapestry of joy through their melodic rendering of rhymes, leaving an indelible mark on every heart. Tears of joy were evoked by their innocent performance. The stage was illuminated by the 'Bhangra' performance of UKG class as the parents vacillated with the beat of dhol providing a grand finale to the programme.

Ms. Harpreet Kaur, the visionary principal, gracefully acknowledged and applauded the harmonious synergy of tireless efforts from both teachers and students that culminated in the triumph of this spectacular event.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 105वाँ स्थापना दिवस बैंक की एम डी एंड सी ई ओ ने सम्बोधित कर दी शुभकामनाएं

By 121 News
Chandigarh, Nov.25, 2023:-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 
शुक्रवार को अपना 105वां स्थापना दिवस " महोत्सव हमारी उन्नति का" शीर्षक के तहत बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर आंचलिक प्रमुख- अरुण कुमार, उप आंचलिक प्रमुख- एल एस पूरी, सुनील आहूजा और क्षेत्रीय प्रमुख, चंडीगढ़- संजीव कुमार सहित बैंक के पंजाब- हरियाणा सर्कल के पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैंक की प्रबंध महानिदेशक एवम प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, सुश्री ए. मणिमेखालई ने उपस्थित सभी उपस्थित जन को स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी। 
   आंचलिक प्रमुख- अरुण कुमार ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बैंक के विस्तार और उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को मुंबई में हुई थी। तब से लेकर अब तक बैंक के प्रोडक्ट्स, बेहतर सेवाओं और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के चलते बैंक देश के 05 अग्रणी बैंकों में से एक है। उन्होंने बताया कि आज फाउंडेशन दिवस पर प्रबंध महानिदेशक एवम प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, सुश्री ए. मणिमेखालई द्वारा 04 प्रोडक्ट्स लांच किए गए है और उपभोक्ताओं को अर्पित किए गए हैं। जो निश्चित रूप से उपभोक्ता के हितार्थ ही रहेंगे। अरुण कुमार जी ने बताया कि सितंबर 2023 तक बैंक का कुल व्यवसाय 19.85 लाख करोड़ रहा। देश भर में बैंक की 8521 शाखाएं, 10000 ए टी एम और 18000 बी सी पॉइंट के साथ लगभग 18 करोड़ उपभोक्ता बैंक से जुड़े हुए हैं। 
  अरुण कुमार ने आगे बताया कि बीमा और म्यूच्यूअल फण्ड के साथ बैंक फाइनांशियल मार्किट के रूप में कार्यरत है। बैंक में हर तबके के लिए प्रोडक्टस उपलब्ध हैं। छोटे से छोटे और बड़े से बड़े औधोगिक क्षेत्र के लिए प्रोडक्ट मौजूद हैं। फिर चाहे शिक्षा लोन हो या महिला विकास के लिए नारी शक्ति ऋण, सुनिधि ऋण इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण, कार ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण या फिर रोजगार ऋण। सब उपलब्ध है, वो भी वाजिब और उपभोक्ता फ्रेंडली ब्याज सहित। 
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का विस्तार है, शाखा नेटवर्क है।
   अरुण कुमार ने ग्राहको को बेहतर सेवा सुविधा दिए जाने के प्रश्न पर कहा कि सेवा क्षेत्र में सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है और इसके लिए बैंक अनवरत प्रयासरत रहता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित करता रहता है, ताकि बैंक कर्मचारी उपभोक्ता की अपेक्षा अनुसार सेवाएं प्रदान कर सके। जिससे बैंक सर्विस से उपभोक्ता को कोई दिक्कत परेशानी न आए।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 105वाँ स्थापना दिवस बैंक की एम डी एंड सी ई ओ ने सम्बोधित कर दी शुभकामनाएं



---------- Forwarded message ---------
From: Harjinder Chauhan <harjinderchauhan68@gmail.com>
Date: Sat, Nov 25, 2023, 16:13
Subject: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 105वाँ स्थापना दिवस बैंक की एम डी एंड सी ई ओ ने सम्बोधित कर दी शुभकामनाएं
To:


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 105वाँ स्थापना दिवस

बैंक की एम डी एंड सी ई ओ ने सम्बोधित कर दी शुभकामनाएं

सितंबर 2023 तक बैंक का कुल व्यवसाय 19.85 लाख करोड़ रहा

चंडीगढ़:-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 
शुक्रवार को अपना 105वां स्थापना दिवस " महोत्सव हमारी उन्नति का" शीर्षक के तहत बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर आंचलिक प्रमुख- अरुण कुमार, उप आंचलिक प्रमुख- एल एस पूरी, सुनील आहूजा और क्षेत्रीय प्रमुख, चंडीगढ़- संजीव कुमार सहित बैंक के पंजाब- हरियाणा सर्कल के पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैंक की प्रबंध महानिदेशक एवम प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, सुश्री ए. मणिमेखालई जी ने उपस्थित सभी उपस्थित जन को स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी। 
   आंचलिक प्रमुख- अरुण कुमार ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बैंक के विस्तार और उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को मुंबई में हुई थी। तब से लेकर अब तक बैंक के प्रोडक्ट्स, बेहतर सेवाओं और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के चलते बैंक देश के 05 अग्रणी बैंकों में से एक है। उन्होंने बताया कि आज फाउंडेशन दिवस पर प्रबंध महानिदेशक एवम प्रमुख कार्यकारी अधिकारी , सुश्री ए. मणिमेखालई जी द्वारा 04 प्रोडक्ट्स लांच किए गए है और उपभोक्ताओं को अर्पित किए गए हैं। जो निश्चित रूप से उपभोक्ता के हितार्थ ही रहेंगे। अरुण कुमार जी ने बताया कि सितंबर 2023 तक बैंक का कुल व्यवसाय 19.85 लाख करोड़ रहा। देश भर में बैंक की 8521 शाखाएं, 10000 ए टी एम और 18000 बी सी पॉइंट के साथ लगभग 18 करोड़ उपभोक्ता बैंक से जुड़े हुए हैं। 
  अरुण कुमार जी ने आगे बताया कि बीमा और म्यूच्यूअल फण्ड के साथ बैंक फाइनांशियल मार्किट के रूप में कार्यरत है। बैंक में हर तबके के लिए प्रोडक्टस उपलब्ध हैं। छोटे से छोटे और बड़े से बड़े औधोगिक क्षेत्र के लिए प्रोडक्ट मौजूद हैं। फिर चाहे शिक्षा लोन हो या महिला विकास के लिए नारी शक्ति ऋण, सुनिधि ऋण इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण, कार ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण या फिर रोजगार ऋण। सब उपलब्ध है, वो भी वाजिब और उपभोक्ता फ्रेंडली ब्याज सहित। 
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का विस्तार है, शाखा नेटवर्क है।
   अरुण कुमार जी ने ग्राहको को बेहतर सेवा सुविधा दिए जाने के प्रश्न पर कहा कि सेवा क्षेत्र में सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है और इसके लिए बैंक अनवरत प्रयासरत रहता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित करता रहता है, ताकि बैंक कर्मचारी उपभोक्ता की अपेक्षा अनुसार सेवाएं प्रदान कर सके। जिससे बैंक सर्विस से उपभोक्ता को कोई दिक्कत परेशानी न आए।

साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व अवसर पर निकाला गया नगर कीर्तन

By 121 News
Chandigarh, Nov.25, 2023:- सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। प्रकाश पर्व यानी मन की बुराइयों को दूर कर उसे सत्य, ईमानदारी और सेवा भाव से प्रकाशित करना। श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में शनिवार को धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती व पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सेक्टर 19 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर सेक्टर 19 मार्किट, सेक्टर 27, सेक्टर 28 की मार्किट से होता हुआ सेक्टर 30, 20, 21, 22, 23 और सेक्टर 16 की मार्केट्स से होता हुआ गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेक्टर 15 पर संपन्न हुआ। 
इस दौरान नगर कीर्तन का विभिन्न मार्केट्स एसोसिएशन और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। संगतों के लिए ब्रेड पकोड़े, मिक्स ड्राई फ्रूट्स, कोल्ड ड्रिंक्स सहित आइस क्रीम इत्यादि जलपान की व्यवस्था इन जगह पर देखने को मिली। 
नगर कीर्तन में जैसे ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश सिर पर लेकर गुरुद्वारा साहिब के भाई जी ने पालकी में विराजमान किया। वैसे संगतों में जोश आ गया और "वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह" के जयकारे लगने शुरू हो गए। तत्पश्चात पूरे रीतिरिवाजों और अरदास के साथ नगर कीर्तन शुरू किया गया।सबसे आगे जीप पर नगाड़ा रखा हुआ था जो नगर कीर्तन के आने का पैगाम दे रहा था। इनके पीछे बैंड थे जो गुरबानी के शब्द गायन कर रहे थे। नगर कीर्तन में शामिल विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शब्द कीर्तन का गायन कर रहे थे। रागी जत्थे भी शब्द गायन कर नगर कीर्तन की शान बढ़ा रहे थे। पांच प्यारे साहिब नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। इनके उपरांत सुंदर सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी सुशोभित थी जिसकी सेवा सिंह साहिब कर रहे थे। नगर कीर्तन में स्त्री सत्संग का जत्था गुरबानी के शब्द गायन कर रहा था। वहीं, सेवादार सड़क की सफाई करते हुऐ चल रहे थे। 
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रधान स. गुरबख्श सिंह ने बताया कि मुख्य आयोजन 27 नवंबर को सेक्टर 19 के गुरुद्वारा साहिब में होगा। इसमें बाहर से आए हुए रागी जत्थे एवं कथा वाचक कथा-कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। दोपहर में संगत के लिए लंगर होगा। इस मौके डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन- चंडीगढ़, राजीव तिवारी विशेष तौर पर बाबा जी का आशीर्वाद लेने हेतु पहुंचे। 
नगर कीर्तन का संचालन प्रधान गुरबख्श सिंह, पूर्व प्रधान तेजिन्दरपाल सिंह सहित सभा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

Friday 24 November 2023

Annual Athletic Meets of Paragon Senior Secondary School and Kids Play School Held

By 121 News
Chandigarh, Nov. 24, 2023:- Students from Classes III-VIII competed in the Annual Athletic Meet of Paragon Senior Secondary School, Sector 71, Mohali, which was held at Sports Complex, Sector 7, Chandigarh. Students in classes VII–VIII competed in track and field events that included the 100-m and 200-m sprints, 400-meter relay, long jump, and shot put.

 Dr. Ginni Duggal, District Education Officer (Secondary Education), Mohali was the Chief Guest of the Annual Athletic Meet. Paragon Senior Secondary School's President Kulwant Kaur Shergill; Chief Administrative Officer(CAO) Bawra Shergill; and Principal, Jasmeet Kaur were also present at the event.   

Iqbal Shergill, Director, Paragon Senior Secondary School said that sports is a vital part of the education that we aim to impart at Paragon. In order to encourage students' regarding physical exercise and a sense of teamwork, we commemorate the annual athletic meet. Our students' eagerness to participate, compete, and succeed is something we are thrilled to see.

The Annual Athletic Meet started with an oath-taking ceremony followed by the release of balloons. A Zumba performance with Balls and Dumbbells was the main attraction. 

A day prior to the Annual Athletic Meet of Paragon Senior Secondary School the Annual Athletic Meet of Paragon Kids Play School, was held at Sports Complex, Sector 7, Chandigarh. Students from Kindergarten till Class II participated. The Chief Guest was Prabhjot Singh, Former Indian Hockey Player and Olympian while the Guest of Honor was Sukhwinder Tinku Level II BCCI Coach, Former Indian Cricketer and Head Coach Paragon Cricket Academy. 

The little ones wowed the crowd with their aerobics display.  Children had a lot of fun competing in races and displaying their skills.

Nearly two thousand students of   Paragon Senior Secondary School and Paragon Kids Play School located  in Sec 71, Mohali , took part  in  the Annual Athletic Meet  spread over two-days. Prizes were given for best students in different sports. What's more, students attaining 100 percent attendance, best NCC Cadets, best NSS Volunteers, best orators, best bibliomaniacs, best vocalists, best instrumentalists, best dancers and more were also announced and felicitated .

ग्लैमी अवार्ड्स के लिए लालित्य और प्रतिभा के ऑडिशन सत्व स्काईबार एलांते मॉल चंडीगढ़ में आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Nov.24,2023:- चंडीगढ़ के ग्लैमर और फैशन के शौकीनों ने एलांते मॉल के सत्व स्काईबार में आयोजित ग्लैमी अवार्ड्स ऑडिशन में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखा। विभिन्न पृष्ठभूमियों और उम्र के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने मिस, मिस्टर, मिसेज और किड्स श्रेणियों में प्रतिष्ठित खिताबों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी शैली और करिश्मा का प्रदर्शन किया। दूरदर्शी डॉ. सचिन गोयल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने ग्लैमर और फैशन की दुनिया की प्रमुख हस्तियों का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने सम्मानित जूरी सदस्यों के रूप में काम किया। उनकी पारखी नज़रों ने सुनिश्चित किया कि केवल सबसे असाधारण प्रतिभाएँ ही प्रतिष्ठित फ़ाइनल में स्थान सुरक्षित करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट सौरभ जोशी की उपस्थिति से प्रतिष्ठित, ग्लैमी अवार्ड्स ऑडिशन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। श्री वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर पर प्रतिष्ठा का स्पर्श जोड़ दिया और चंडीगढ़ के सांस्कृतिक परिदृश्य में इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया।
अपनी पहचान बनाने के लिए उत्सुक प्रतिभागियों ने 999/- रुपये का पंजीकरण शुल्क देकर प्रतिस्पर्धी भावना को अपनाया। बदले में, उन्हें न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिला, बल्कि एक जीवंत नृत्य पार्टी का भी आनंद लिया और असीमित वेज/नॉन-वेज बुफे का आनंद लिया। जिससे ऑडिशन स्थल पर एक अद्भुत अनुभव हुआ। ऑडिशन सफलतापूर्वक संपन्न हुए। जिससे एक हाई-एंड ग्लैम इवेंट के लिए मंच तैयार हुआ जो सुंदरता, प्रतिभा और शैली का उत्सव होने का वादा करता है। जैसे-जैसे ग्लैमी अवार्ड्स आगे बढ़ते हैं, ग्रैंड फिनाले के लिए प्रत्याशा बढ़ती है, जहां विजेताओं को ताज पहनाया जाएगा और ग्लैमर की दुनिया में उनके असाधारण योगदान के लिए मान्यता दी जाएगी। इस मामले में ख़ास बात यह है कि विजेताओं को संभवतः मोदी सेना और ग्लैमी द्वारा निर्मित फिल्मों और वेब-सीरीज़ में भूमिकाएँ मिलेंगी। मिस माहिरा ने प्रिंसेस ऑफ चंडीगढ़ का खिताब जीता, मास्टर सोनक्ष वर्मा ने प्रिंस ऑफ चंडीगढ़ का खिताब जीता, मिस्टर राकेश ने मिस्टर चंडीगढ़ का खिताब जीता और मिस प्रवीण मिल्ली ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता। वहीं श्रीमती भारती कश्यप ने मिसेज चंडीगढ़ का खिताब जीता।

European Union's EDUREFORM International Conference organized at Chitkara University

By 121 News
Chandigarh, Nov. 24, 2023:-

Chitkara University hosted a two-day international conference "Re-thinking Education in the Age of AI" in collaboration with the European Union. The conference was organised within the framework of the EDUREFORM capacity-building project and co-financed by the Erasmus+ programme of the European Union.

Representatives from leading Indian and European universities and policymakers from both regions attended the conference. They engaged in insightful discussions on the important role of education and international collaborations in reshaping societal skills in response to advancing technologies.

The aim of the project was to increase awareness of the socio-economic impact of new technologies, delivering tailored improvements in the study programs, and vocational training, engaging Indian pre-service and in-service teachers.

Various educational institutions participated in the conference, including Unison International School, Chitkara International School, Chitkara University, Chitkara College of Pharmacy, Holy Angels School, Chandigarh Baptist School, Adharshila The Foundation International School, The Mukat Trust International School, Sri Guru Tegh Bahadur Public School, Cambridge Innovative School, Angels Valley School, Sinhgad Institute of Management, SPPU, Bhusawal Arts Science College, The Millennium School, Freelance Management Consultant and Visiting Faculty, and Punjab University.

A poster-making competition was also organized wherein students showcased their creativity on the topic, "Re-thinking Education in the Age of AI."

On the first day of the conference, dignitaries such as Prof. Dr. Vijay Kumar Srivastava and Massimiliano Bizzocchi shared their insights. Prof. Dr. Archana Mantri and Prof. Dr. Sangeeta Pant presented the noteworthy achievements and results of the Erasmus+ EDUREFORM project.

On the second day, scholars and faculty from India and Europe presented research papers. Furthermore, Dr. Swaroop Sampat Rawal launched her book titled "Play Practice Pursue" which was followed by an expert talk. Dr. Sampat, crowned Femina Miss India Universe in 1979, transitioned from a successful acting career to become a passionate advocate for education. Recognized as one of the top ten teachers for the Global Teacher Prize in 2019, she actively contributed to shaping the National Education Policy (NEP) 2020.

The day ended with an address on the future impact of the Fourth Industrial Revolution with reflections on transitioning from capacity-building to joint research and awareness activities.

On the occasion, Dr. Madhu Chitkara, Pro-Chancellor of Chitkara University, said that the introduction of artificial intelligence and robotics in the manufacturing and service sectors is expected to metamorphose the skills required in the labour market. Education must play a substantial role in supporting Indian governmental and private entities through this technological transition.

The conference also witnessed the official launch of the Indian-European Alliance for Education, creating a shared platform for an international cluster of experts to collaboratively develop initiatives that enhance the societal and developmental impact of higher education.

SportsBaazi On-boards Global Cricket Star, Rashid Khan as Brand Ambassador

By 121 News
Chandigarh, Nov. 24, 2023:- SportsBaazi, India's premier sports gaming platform, is proud to announce the appointment of global cricket sensation, Rashid Khan, as its brand ambassador. The strategic decision to onboard Rashid Khan aligns perfectly with SportsBaazi's revamped brand identity to offer exciting new formats and innovative user experiences to redefine fans interaction with sports. Known for his cricketing skills and versatility across various roles, Rashid Khan perfectly embodies the Baazigar spirit, driven by his passion and hunger for the game. 

 

Rashid's popularity and familiarity with the audiences will spotlight SportsBaazi's key communication theme, 'LIVE Mein Hai Vibe.' With a focus on the Watch and Play category, Rashid's dynamic presence with his year-round showcase of skills for Afghanistan's National Cricket team and in franchise leagues like Big Bash League (BBL), Indian Premier League (IPL), Pakistan Super League (PSL), resonates well with the brand's quest for someone who is always 'LIVE' and loves to play the game all the time. His popularity as one of the most-loved foreign cricketers in India will amplify the core message of SportsBaazi – 'Play LIVE. WIN LIVE.'  

 

Rashid Khan shared his excitement on the partnership and said that he is thrilled to represent SportsBaazi and be part of this unique opportunity to build spectator engagement gaming.  The growth of skill-based games like Fantasy sports in India over the last seven years is nothing short of fascinating. It's an honor to see sports fans transition from mere spectators to decision-makers with the 'LIVE' feature based on their knowledge and understanding of the games. He is delighted to be part of SportsBaazi, a platform that celebrates every sport in India uniquely."

 

Welcoming Rashid Khan, Puneet Dua, CMO and Co-Founder of SportsBaazi, expressed that Rashid Khan epitomizes the Baazigar spirit and has made a mark in the world of cricket with his skill and dedication, aligning perfectly with our vision. Through this association, we aim for Rashid to inspire our users to see challenges as opportunities for achieving success. Rashid has played a pivotal role in Afghanistan's rise in world cricket, and we believe his representation will revolutionize the Online Fantasy Sports (OFS) industry.

 

For SportsBaazi's existing users, Rashid Khan's popularity surged dramatically, especially after Afghanistan's spirited performance in the World Cup '23. Despite falling short of the semi-finals, it was their best World Cup campaign, and Rashid's influence on the team is evident. With 72% of his 8.7 Mn social media followers being Indians, Rashid's connection with fans, including SportsBaazi users, is undeniable. 

 

SportsBaazi to achieve their 'Watch and Play' vision, recently introduced an innovative concept where fans not only watch their favourite sports but actively participate in live skill games. This immersive experience brings fans closer to the thrill of live sports, encouraging them to test their knowledge about the sport and player dynamics.

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का इस्तेमाल किया जबकि बीजेपी ने उनके सिद्धांतों का अनुसरण किया: जितेंद्र पाल मल्होत्रा

By 121 News
Chandigarh, Nov. 24,2023:-बीजेपी चंडीगढ़ शहर में 20 नवंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को समर्पित संविधान गौरव पखवाड़ा मना रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी 
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय कमलम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने दी।

भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि  26 नवंबर को विकास नगर से मौली कॉम्प्लेक्स तक विशाल संविधान गौरव यात्रा का आयोजन किया जाएगा और लोगों को संविधान की शपथ दिलवाई जाएगी। इसी के साथ ही बाबासाहेब की जीवनी तथा संविधान से संबंधित विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें ख्याति प्राप्त विचारक अपने विचार साझा करेंगे।
इसके अलावा स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओं के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति वर्ग की हस्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार करना है जिससे इसका लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का इस्तेमाल करती रही लेकिन भाजपा हमेशा से उनके सिद्धांतों को पर अमल किया और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को असली सम्मान  मोदी सरकार आने के पश्चात मिला है। 2014 के बाद बाबासाहेब से संबंधित स्थान को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित किया, जिसमें उनकी जन्मभूमि, शिक्षाभूमि, दीक्षाभूमि, महापरिनिर्वाण भूमि, चैत्य भूमि है, इसके आलावा उनसे संबंधित दिवसों का भव्य रूप से आयोजन किया जाने लगा जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब की उपेक्षा की ओर सिर्फ गांधी परिवार की ही चाटुकारिता करने में लगे रहे।

इस अवसर पर उनके साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाजपा प्रदेश सचिव हुकुमचंद प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन व नरेश अरोड़ा मौजूद रहे।

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का इस्तेमाल किया जबकि बीजेपी ने उनके सिद्धांतों का अनुसरण किया: जितेंद्र पाल मल्होत्रा

By 121 News
Chandigarh, Nov. 24,2023:-बीजेपी चंडीगढ़ शहर में 20 नवंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को समर्पित संविधान गौरव पखवाड़ा मना रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी 
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय कमलम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने दी।

भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि  26 नवंबर को विकास नगर से मौली कॉम्प्लेक्स तक विशाल संविधान गौरव यात्रा का आयोजन किया जाएगा और लोगों को संविधान की शपथ दिलवाई जाएगी। इसी के साथ ही बाबासाहेब की जीवनी तथा संविधान से संबंधित विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें ख्याति प्राप्त विचारक अपने विचार साझा करेंगे।
इसके अलावा स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओं के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति वर्ग की हस्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार करना है जिससे इसका लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

इस अवसर पर उनके साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाजपा प्रदेश सचिव हुकुमचंद प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन व नरेश अरोड़ा मौजूद रहे।

जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का इस्तेमाल करती रही लेकिन भाजपा हमेशा से उनके सिद्धांतों को पर अमल किया और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को असली सम्मान  मोदी सरकार आने के पश्चात मिला है। 2014 के बाद बाबासाहेब से संबंधित स्थान को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित किया, जिसमें उनकी जन्मभूमि, शिक्षाभूमि, दीक्षाभूमि, महापरिनिर्वाण भूमि, चैत्य भूमि है, इसके आलावा उनसे संबंधित दिवसों का भव्य रूप से आयोजन किया जाने लगा जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब की उपेक्षा की ओर सिर्फ गांधी परिवार की ही चाटुकारिता करने में लगे रहे।



--
BJP State Office "KAMLAM",
Plot No. 2, Sector 33-A, U.T. Chandigarh
Ph. 0172-4609288,