By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 27th July:--- केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के चंडीगढ सेक्टर 19 स्थित घर पर आज सूबह उस समय हडकंप मच गया जब उनके घर के बाहर बोटल पडी मिली....प्रारम्भ में इस बोटल में जो पदार्थ था एसी आंशका जताई जा रही थी कि उसमे तेजाब है ..लेकिन मोके पर पहुंची पुलिस नें जब इसकी जांच की तो मामला कुछ और ही था....मौके पर पहुंचे डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मनीष तिवारी के घर किसी ने तैजाब की बोतल फैंकी है जो किसी वारदात को अंजाम देना चाहता है . लेकिन बोतल में जो पदार्थ है वो एसिड न होकर टायलेट पर इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ है जो किसी ने वैसी ही फैंक दी. उन्होने बताया कि मनीष तिवारी के घर के सदस्यो सभी इस बारे में उन्होने बात की लेकिन उन्होने ने भी किसी तरह के थ्रेट आने की कोई बात नहीं कही.
No comments:
Post a Comment