Saturday, 27 July 2013

Laughter Club Celebrates Teej Samaroh With Inmates Of Old Age Home

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 27th July:--- उन बजुर्गों के चेर्हरे पर ख़ुशी की चमक देने के लिए , जिन्हें उनके घरवालों ने तिरस्कार करके ओल्ड एज होम में छोड़ा हुआ है I चंडीगढ़ की एक समाजसेवी संस्था लाफ्टर क्लब ने आज उनके साथ तीज का त्यौहार मनाया I लाफ्टर क्लब के सदस्यों ने क्रिशन और राधा बन कर भजनों की लय पर बजुर्गों के साथ खूब झूमें और बजुर्गों ने भी उन का पूरा साथ दिया I सारे गम और दुःख भूल कर इंदिरा ओल्ड एज  होम के बजुर्ग तीज का त्यौहार मनाते हुए खूब झूमे I लाफ्टर क्लब की प्रधान रीता सोनी ने बताया के पिछले कई साल से वह ओल्ड एज होम में आ रहीं हैं और कुछ पल की ख़ुशी इन बजुर्गों को देने क कोशिश करतीं है I इन बजुर्गों की सेवा करके हमें अपने बजुर्ग याद आतें हैं I इनमे कई हमारी माता जैसी हैं और किसी को देख कर हमें अपनी बहनों की याद आती है I  सावन की तीज में क्रिशन जी का रोल निभाने वाली रीटा शर्मा ने बताया के इन बजुर्गों के साथ समय बिताने से आत्मा को शान्ति मिलती है और मेरी उन औलादों से अपील है जो इन बजुर्गों को बोझ समाज कर यहाँ छोड़ जातें हैं के इन बजुर्गों की इज्ज़त करें और इन्हें अपनी जिम्मेवारी समझ कर पूरा आश्रय दें 

No comments:

Post a Comment