Wednesday 20 July 2022

मेवात के तावडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की निर्मम हत्या बहुत दुखद : सुरेश राणा

By 121 News
Chandigarh July 20,2022:-विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ प्रभारी एवम पंजाब प्रांत मीडिया प्रमुख सुरेश राणा ने अपना व्यान जारी करते हुए कहा है कि यदि मेवात में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है तो आम हिंदू  की जान माल की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है ।

उन्होंने कहा की डीएसपी सुरेंद्र सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हत्यारों को किसी भी हालत में बचना नहीं चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधियों को फांसी से कम की सजा ना मिले। अब मेवात में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जा सकती। ऐसे दुर्दांत अपराधियों और उनके सभी साथियों के घरों पर बुलडोजर चला देना चाहिए और ऐसी सजा दी जानी चाहिए जिससे इन जिहादियों की आने वाली 10 पीढ़ियां भी अपराध करने से पहले 10 बार सोचे। 

राणा ने हरियाणा सरकार से मांग  की है कि वे इन जिहादी तत्वों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाही करें जो मेवात ही नहीं  संपूर्ण भारत के जिहादियों के लिए एक गंभीर चेतावनी दे कि अगर वे हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी कृत्य करेंगे तो उनके साथ ऐसा ही व्यवहार होगा। विश्व हिंदू परिषद केवल बलिदानी परिवार ही नहीं अपितु उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साथ है जो देश और हिंदुओं के जान-माल और सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहते हुए संघर्ष करते हैं।

No comments:

Post a Comment