By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 29th August:---- हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतया बैंकिंग सेवाओं युक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत °¿ Çè °È âè बैंक द्वारा आज चंडीगढ़ के ताज होटल में एक साथ रिमोट द्वारा 18 नईं ग्रामीण ब्रांचों का उदघाटन किया गया। इस का उदघाटन हरियाणा के प्रमुख सचिव आई ऐ एस -पी के चौधरी ने किया। इन 18 ब्रांचों के खुलने से हरियाणा में °¿ Çè °È âè बैंक 200 ब्रांचों का आंकडा पार कर लिया है।
हरियाणा के मुख्य सचिव पी के चौधरी ने बैंक की प्रशंसा करते हुए बताया के इस बैंक का फॉक्स ग्रामीण आबादी की तरफ है और आज की 18 ब्रांचों में से 14 उन इलाकों में हैं जहां पहले कोई भी बैंक मौजूद नहीं है
वहीँ °¿ Çè °È âè बैंक की ब्रांच बैंकिंग हैड स्मिता भगत ने अपने बैंक की तरफ से किये गये ग्रामीण बैंकिंग के वायदे को पूरा करने के लिए हरियाणा में 200 ब्रांचों का लक्ष्य पूरा करने में ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने बताया के इन ग्रामीण बैंकों में वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो शहरी ब्रांचों में होती हैं।
No comments:
Post a Comment