By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 14th August:--- आज़ादी की 66 वी वर्षगाँठ पर हर कोई अपने तरीके से खुशियाँ मना रहा है और देश के लिए कुछ करने के जज्बे को अलग-अलग तरीकों से जाहिर कर रहा है। सेक्टर 31 के काउंसलर दवेश मौदगिल ने मानसिक रूप से लाचार बच्चों से पौधे लगवा कर सवतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने पौधे लगा कर एक साल तक इंक देखबाल करने क जिम्मेवारी भी ली।
चंडीगढ़ नगर निगम के काउंसलर दवेष मौदगिल ने बताया के हमने इस सवतंत्रता दिवस पर पूरे चंडीगढ़ को हरा -भरा करने के लिए हमने पौधे लगाने का कम शुरू किया है। हमने कोशिश की है के हम बच्चों में जागरूकता लायें के वृक्ष हमारे लिए कितने महत्वपूरण हैं। एक साल तक बच्चे अपने द्वारा लगाये गये पौधों की देखभाल करेंगे तो इनमे जिम्मेवारी सम्भाले की काबलियत पैदा होंगी।
No comments:
Post a Comment