By 121 News
Chandigarh, Feb.23, 2025:--वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेंटर में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, सेक्टर 36 थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह, समावेश इंचार्ज राजेश कुमार, डीआरडीओ प्रधान प्रिंस कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला, सेक्टर 42 के उप प्रधान शिव कुमार, मार्केट के प्रधान मुकेश गिरी और अटावा मार्केट के प्रधान बहादुर प्रसाद सहित काफी संख्या में एरिया के लोग इस पुलिस पब्लिक मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग के दौरान एरिया के लोगों ने अपनी समस्या थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह को बताई। जिसमें से मुख्यतः मच्छी मार्केट को धार्मिक स्थल से कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट करने को कहा गया और रात को पुलिस की गस्त बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद एरिया में पुलिस सेवाएं बेहतर दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने वार्ड के लोगों से अपना फोन नंबर शेयर किया और कहा कि जब भी कोई आप लोगों को दुख तकलीफ हो, तो आप मुझे कॉल कर सकते हैं। मीटिंग में सीनियर सिटीजन के घर जाकर उनसे उनका हाल-चाल पूछने और उनकी देखरेख की भी बात कही। सीनियर सिटीजन को स्टीकर इश्यू करने पर भी विचार किया गया।
No comments:
Post a Comment