By 121 News
Panchkula, Feb.23, 2025:-एचआईआईएमएस हॉक्स ने वाइल्ड वुड्स वारियर्स को 17 रन से हराकर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित चंद्र शेखर आजाद टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट आज टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में आयोजित किया गया। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल मुख्य अतिथि थे और उन्होंने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा, हरियाणा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन, सचिव देविंदर शर्मा, श्रीमती रंजीता मेहता, डॉ. रूपेश सिंह, आलोक कृष्ण, एचजी खुराना, डैनियल बनर्जी, अभिमन्यु पुंची भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment