By 121 News
Chandigarh, Feb.23,2025:– न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित तीसरा अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट का रोमांच आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
मैचों की शुरुआत स्पोर्ट्स क्लब चंडीगढ़ के सचिव विनय कुंडू और संयुक्त सचिव अजय ने की। टीमों का परिचय कराने के बाद, हेड ऑफिस से अजय पथरोड की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में एर्नाकुलम और लुधियाना के बीच खेले गए मैच में एर्नाकुलम ने लुधियाना को 53-25 से हराया। हैदराबाद और बैंगलोर के मध्य हुए मैच में हैदराबाद ने 36-24 से जीत हासिल की। एम आर ओ III और कोयम्बटूर के बीच हुए मुकाबले में कोयम्बटूर ने 45-44 से जीत दर्ज की। इसी तरह एक अन्य मुकाबले में पुणे ने डी आर ओ I पर 67-51 से जीत दर्ज की।
इस तरह से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं: एर्नाकुलम आरओ, हैदराबाद आरओ, कोयंबटूर आरओ और पुणे आरओ।
कल, फाइनल मैचों में विजेता, प्रथम उपविजेता, द्वितीय उपविजेता, साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर का फैसला होगा।
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व है, जो पूरे देश में खेल भावना और टीम भावना को बढ़ावा देता है। हम आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक खेलों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment