Saturday 12 October 2024

राक्षसों और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे श्री राम, हुआ राजतिलक

By 121 News

Chandigarh, Oct.12, 2024:--उत्तराखंड रामलीला कमेटी, द्वारा मौली कॉम्प्लेक्स  में आयोजित रामलीला में  राक्षसों व रावण का वध करने के बाद श्री राम, लक्ष्मण और सीता सहित 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौट आये। जिसपर सभी उनका भव्य स्वागत किया।

रामलीला कमेटी के महासचिव दयानन्द बड़थ्वाल ने बताया कि रावण का अभिनय नरेश धौलाखंडी, लक्ष्मण, का सागर धौलाखंडी, मेघनाथ की भूमिका गौरव जोशी और कुंभकरण, का अभिनय दीपक करगेती बखूबी निभाया गया। ग्यारहवें दिन की लीला का शुभारंभ चंडीगढ़ के सांसद माननीय मनीष तिवारी द्वारा किया गया।

रामलीला में दिखाया गया कि श्री राम जी का राजतिलक किया गया, जिसे देख रामलीला मैदान में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री राम के जयकारे लगाए जिससे वातावरण गूँजमय हो गया।

इस अवसर कमेटी के निर्देशक हरीश डंडरियाल ने बताया कि रामलीला में इन दृश्यों के लिए सभी कलाकारों ने खुद मेहनत की है । पिछले वर्ष की भांति छायाकार भरत सिंह भंडारी  जो की कमेटी के प्रेस सचिव भी हैं उन्होंने रामलीला के प्रचार प्रसार में अपना अहम योगदान दिया जो कि सरहानीय था। इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने तन मन धन से रामलीला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों में रघुबीर सिंह भण्डारी, उपाध्यक्ष पंचम सिंह मनराल, प्रधान नरेश धौलाखंण्डी, वरिष्ठ उप्रधान स्वर्ण सिंह बिष्ट, उपप्रधान कैलाश धौलाखंण्डी, प्रेस सचिव श्री भरत सिंह भण्डारी महासचिव दयानन्द बड़थ्वाल, सचिव श्याम जोशी, मंच सचिव कल्याण सिंह भैंसोड़ा, नरेन्द्र धौलाखंण्डी,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र धौलाखंण्डी, कोष निरीक्षक अमरदेव पैन्यूली, सलाहकार श्री बलविंदर सिंह मेहरा, रविन्द्र रावत, उत्तम मनराल, राजपाल डोगर, हरीश रावत, संगठन सचिव मोहन सिंह तड़ियाल, दिनेश सेमवाल, माल मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, बलवंत सिंह रावत, धर्मानन्द जोशी, मंच प्रबंधक कुन्दन सिंह बिष्ट, बसंत जोशी, मुख्य संरक्षक महावीर सिंह नेगी, सुरेश धौलाखंण्डी, सुरेन्द्र सिंह पटवाल, रघुवीर सिंह पटवाल, केदारनाथ मिश्रा व निर्देशक मंडल और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment