Monday 4 September 2023

स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सी आर बी स्कूल के स्टूडेंट्स ने गोल्ड- सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन

By 121 News
Chandigarh, Sept.04, 2023:-सी.आर. बी पब्लिक स्कूल सैक्टर -7 बी के स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की विभिन्न गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के स्टूडेंट्स ने लांग जम्प और रिले रेस में गोल्ड और सिल्वर मेडल सहित 03 मैडल हासिल किए हैं। 

सी आर बी स्कूल की प्रिंसिपल संगीता मित्तल ने बताया कि स्पोर्ट्स कंपलेक्स सैक्टर -7 में आयोजित स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा आर्या  ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक तथा छात्र विनीत ने भी लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक तथा कक्षा सातवीं की ही छात्रा   आर्या ने रिले रेस में रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। 
विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल तथा प्रिंसिपल संगीता मित्तल ने छात्र-छात्राओं को तथा इनके परिवार को  इनकी उपलब्धियों पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा कामना की  कि विद्यार्थी इसी तरह प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर स्कूल का तथा अपने परिवार का नाम रोशन करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment