Monday 7 August 2023

हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ की विशेष बैठक आयोजित

By 121 News
Chandigarh, August 07, 2023:-हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष बी पी अरोड़ा की अध्यक्षता में श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23  बी चंडीगढ़ मे हुई बैठक मैं सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
  इसकी जानकारी  बीपी अरोड़ा अध्यक्ष हिंदू  पर्व महासभा चंडीगढ़ ने दी।   इस बैठक में बीपी अरोड़ा एवं कमलेश चंद्र सूरी ने सभी आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया ।

इस बैठक में विशेषकर बीपी  अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव व बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात जिले के नूह  में विश्व हिंदू परिषद ब्रज मंडल के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा मे एक विशेष समुदाय द्वारा की गई लूटपाट ,पत्थरबाजी ,आगजनी, व जानलेवा हमले में पुलिसकर्मियों सहित हिंदू समुदाय  के सात लोगों की मृत्यु व  अनेक लोगो के घायल  होने की कड़ी आलोचना की  । सूत्रों  के अनुसार एक विशेष समुदाय  के उपद्रवियों द्वारा बड़े  सुनियोजित तरीके से  सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर पहाड़ी से गोलाबारी करना, पत्थरबाजी,  सैकड़ों कारों, दुकानों , घरों  व पुलिस चौकी की आगजनी करना, हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर गोलाबारी करने की योजना पाकिस्तान में  फैक आईडेंटिटी बनाकर एहसान मेवाती द्वारा यूट्यूब के द्वारा एक विशेष समुदाय के लोगों में सरकुलेट करना, भड़काना व  भयंकर हिंसा में लिप्त करना था ।  
  कमलेश चंद्र सूरी महासचिव हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा  स्थिति को सामान्य करने  को लिए  गए सख्त कदमों की प्रशंसा की, जिसमें  विशेषतया अर्ध सैनिकबलो  की 20 टुकड़ियों की तैनाती,  इंटरनेट सेवा बंद करना,9 जिलों में 144 धारा लागू करना, व  अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च करना,  नुकसान की भरपाई दंगाइयों द्वारा करवाना शामिल है  ।
 इस बैठक में कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने सभी हिंदुओं को संगठित होने के लिए प्रेरित किया ताकि उपद्रवियों को भविष्य में ऐसा काम  करने से रोका जा सके ।  हिंदू  पर्व महासभा  केंद्रीय सरकार से भी आग्रह करती है तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ।
बीपी अरोड़ा अध्यक्ष  ने सुप्रीम कोर्ट   के ज्ञानवापी मस्जिद  के एएसआई सर्वे  जारी   रखने के आज के फैसले  की सराहना की ।
  इस बैठक में हिंदू  पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, एलसी बजाज ,कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल ,अजय कौशिक, वाई के सरना, अरुणेश अग्रवाल, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, लक्ष्मी नारायण सिंगला, एल सी बजाज, पदम राय, सुभाष गोयल,  राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल,   प्रेम शमी, पंकज गुप्ता , अश्विनी ऋषि, आदर्श कुमार, रतनलाल व सभी मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment