By 121 News
Mohali May 26, 2021:-हाल ही आईवी अस्पताल, मोहाली में न्यूरो इंटरवेंशनल एंड एंडोवस्कुलर न्यूरोसर्जरी के हैड डॉ विनीत सग्गर द्वारा एक जटिल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
एक घातक सडक़ यातायात दुर्घटना से पीडि़त 55 वर्षीय व्यक्ति को आइवी की इमरजेंसी में लाया गया था। वह अपने हाथ पैर ठीक से नहीं चला पा रहा था। दुर्घटना को हुए लगभग 24 घंटे हो चुके थे और उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी।डॉ विनीत सग्गर ने कहा कि यह एक जटिल सर्वाइकल स्पाइन की चोट थी जिसका इलाज न करने पर रोगी अपंग हो सकता था।
रोगी को स्थिर किया गया और एक जटिल स्पाइन सर्जरी से रीढ़ की हड्डी को ठीक किया गया। सग्गर ने कहा कि कुछ दिनों के बाद रोगी को छुट्टी दे दी गई।
ऐसी सर्जरी करने में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ सग्गर बताया कि ऊपरी सर्वाइकल स्पाइन की चोटें जटिल और गंभीर होती हैैं और इसमें तत्काल और एक्सपर्ट इन्टर्वेन्शन की आवश्यकता होती है।
एक घातक सडक़ यातायात दुर्घटना से पीडि़त 55 वर्षीय व्यक्ति को आइवी की इमरजेंसी में लाया गया था। वह अपने हाथ पैर ठीक से नहीं चला पा रहा था। दुर्घटना को हुए लगभग 24 घंटे हो चुके थे और उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी।डॉ विनीत सग्गर ने कहा कि यह एक जटिल सर्वाइकल स्पाइन की चोट थी जिसका इलाज न करने पर रोगी अपंग हो सकता था।
रोगी को स्थिर किया गया और एक जटिल स्पाइन सर्जरी से रीढ़ की हड्डी को ठीक किया गया। सग्गर ने कहा कि कुछ दिनों के बाद रोगी को छुट्टी दे दी गई।
ऐसी सर्जरी करने में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ सग्गर बताया कि ऊपरी सर्वाइकल स्पाइन की चोटें जटिल और गंभीर होती हैैं और इसमें तत्काल और एक्सपर्ट इन्टर्वेन्शन की आवश्यकता होती है।
No comments:
Post a Comment