By 121 News
Chandigarh May 17, 2021:-विश्वास फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के इन कठिन दिनों में सेवा कार्यों की कड़ी के चलते गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सोमवार 17 मई को यहां गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 चंडीगढ़ को कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत 400 पीपीई किट्स और तीन आक्सीजन कंसन्टरेटर डोनेट किए।
ये सामान विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास व उनके साथ मौजूद पदाधिकारियों ने डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डॉ अमनदीप सिंह कंग को हैंड ओवर किया। इस अवसर पर डॉक्टर राजविंदर सिंह, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट सुरिंदर कौर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी प्रीती विश्वास व राज बंसल भी मौजूद रहे। बता दें कि विश्वास फाउंडेशन इससे पहले भी कोरोना महामारी से बचने के लिए कई तरह की डिमांड अनुसार विभिन्न हास्पिटलों को सामान डोनेट करता आ रहा है।
No comments:
Post a Comment