Wednesday, 14 April 2021

राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज ने धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई बाबा साहिब अंबेडकर जयंती: केक काट कर सबका मुंह भी मीठा करवाया गया

By 121 News

Chandigarh April 14, 2021:- राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज भगवानवालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास धूमधाम से मनाई गई। बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर आज वाल्मीकि आश्रम सैक्टर 24 में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आने वाले सभी लोगों ने  बाबा साहिब जी की फोटो के आगे नत मस्तक हो माथा टेका और एक दूसरे को अम्बेडकर जयंती की मुबारकबाद दी। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज के गुरचरण सिंह, ऋषि तुषामर, दिलबाग टांक, हाकम सरहदी, प्रमोद, सुरजीत, संजू, राजू, सुनील, दलबीर, हरविंद्र, कुलदीप द्वारा करवाया गया तथा भगवानवालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ के कुलदीप ढिलोड, चेयरमैन विजय लाहौरा, महासचिव , गुरचरण सिंह, पूर्व चेयरमैन द्वारा सहयोग किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत यहाँ लुधियाना से हैप्पी राहत उनकी मंडली ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में भजन-कीर्तन कर सबका मन मोह लियावहीं कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के मार्गदर्शन पर चलने के लिए दर्शकों को संदेश भी दिया संविधान का पालन करने समाज को शिक्षित , संगठित होकर अधिकारों के लिए संघर्षरत रहना चाहिए। बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर के आदर्श विचार, और व्यवहार ही उनकी अलग पहचान थी | इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें | इस मौके केक काट कर सबका मुंह भी मीठा करवाया गया।

कार्यक्रम में गीता राम,लव कुमार,बंटी गहलोत,राजेन्द्र मकवाना,कालू राम,प्रदीप सूद,सोनू गहलोत, बिपिन शेर सिंह, अशोक कुमार, प्रभु नाथ शाही,ओम कैलाश, बबलू बिड़ला,विजय,काका, नन्नू,साहिल,सुनील,सार्थक, रंजीत मिश्रा,सखबीर सिंह, किरण बाला, किरपा सिंधु यादव , कंवलजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रतीक सिंह,किरपाल सिंह, दीपा दुबे आदि साथियों ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment