By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 30th August:---- सभ्यता एक, खान पान एक,सवभाव एक तो फिर यह दूरियां क्यों" यह सवाल था पाकिस्तान से आने वाले एक शान्ति डेलिगेट के सदस्य का । "पीस फ़ौंडेशन" के नाम से पाकिस्तान की यह एन जी ओ अपने सात सदस्यों को 94 वर्षीय सीनियर वकील चौधरी जलील अहमद खान के नेत्र्तव में भारत आई हुई है और आज चंडीगढ़ में अलग-अलग संस्थाओं से मिल कर शान्ति का सन्देश दे रहीं हैं।
पीस फ़ौंडेशन के सात सदस्यों में से 5 वकील,एक पत्रकार और एक गायक है। इनके अनुसार भारत और पाकिस्तान जब जब आपसी शान्ति की राह पर चलने की कोशिश करते हैं तो कोई तीसरी ताकत ऐसे हालात पैदा कर देती है जिससे बातचीत आगे नहीं बड पाती।
पीस डेलिगेट्स के सदस्यों ने बताया के दोनों देश की जनता आपस में बहुत प्यार रखती है और हमेशा एक दुसरे के साथ प्यार बना कर रखना चाहती है। पर कुछ अलगाववादी दोनों देशों के रिश्तों में खटास भर देते हैं। हम शान्ति का सन्देश लेकर भारत की जनता के पास आये हैं।
पीस फ़ौंडेशन के सदस्य सिंगर मुसर्रत अब्बास ने भारतीय श्रोताओं के लिए दो गाने भी गा कर सुनाये।
पीस फ़ौंडेशन के प्रमुख चौधरी जलील अहमद खान ने हमारे पत्रकार से ख़ास बातचीत के दौरान यह आशा जताई के वह दिन दूर नहीं जब दोनों देशो की दूरियां मिट जायेंगी।
No comments:
Post a Comment