By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 28th August:---- छोटे बच्चों में बचत की आदत डालने के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक ने कोटक महिन्द्रा जूनियर नाम की एक स्कीम लांच की है जो एक दिन के बच्चे से लेकर 18 साल तक के युवाओं के लिए है। इस स्कीम को और आकर्षक बनाने के लिए इस स्कीम धारकों के लिए एक डेबिट कार्ड भी दिया जा रहा है जिसकी लिमिट 5000 रूपए होगी। इस स्कीम को आज चंडीगढ़ के होटल ताज में लांच किया गया।
कोटक महिन्द्रा बैंक के एग्ज़िक्युतिव वाइज़ प्रेजिडेंट महेश बालासुब्रामनयन ने बताया के छोटे बच्चों में बचत की आदत डालने के लिए कोटक जूनियर बचत बैंक खाते को लांच किया गया है , इस में आयकर एक्ट के 80 अनुछेद के अंतर्गत 10000 रूपए की छूट के इलावा अवयस्क की कर आय पर 1500 रूपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह खाता 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवाओं के लिए खोला जाएगा। रूपए की गिरती कीमत पर चिंता प्रगट करते हुए उन्होंने बताया के अब लोगों को बचत के प्रति आकर्षित करने के लिए कुछ ख़ास और सही स्कीमें लांच करनी होगी।
No comments:
Post a Comment