By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 28th August:-- चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों पर की जा रही ज्यादतियों के विरोध में चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों की युनियन "JOINT ACTION COMMITTEE OF TEACHERS(UT) की तरफ से 30 अगस्त को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में एक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे युनियन विभाग द्वारा की जा रही धांधलियों का भंडाफोड़ भी करेगी और अपने अगले कार्यक्रम की घोषणा भी करेगी। आज युनियन के सीनियर सदस्यों द्वारा इस बात को प्रेस क्लब में की गयी एक प्रेस वार्ता में किया।
JOINT ACTION COMMITTEE OF TEACHERS (UT) के को-कन्वीनर के आर शर्मा ने बताया के हमारी मांगों में स्कूलों का समय ना बढाना ,नर्सरी और लायब्रेरियन की कम से कम स्केल 4200 करना , अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे अध्यापकों के खिलाफ दायर की गयी ऍफ़ आई आर रद्द करना , विभाग के उन कर्मचारियों की स्वतंतर और निष्पक्ष जांच करवाना जो यूनिफार्म घोटाले और बदली घोटाले में लिप्त हैं। उन्होंने डाक्यूमेंट्री सबूतों के साथ उन अधकारियों के भी नाम लिए जो वर्दी घोटाले में संलिप्त हैं पर जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने प्रशासन पर अपने अधिकारियों की शिकायतों पर कोई भी एक्शन ना लेने का आरोप लगाया और ३० अगस्त के प्रोटेस्ट के दौरान अपने द्वारा लिए जाने वाले सख्त कदम की घोषणा करने की भी बात कही।
No comments:
Post a Comment