By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 29th August:---- हरियाणा अभिलेखागार विभाग आगामी 9 व 10 सितंबर को चंडीगढ के यूटी गेस्ट हाऊस में दो दिवसीय संरक्षण विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में अभिलेखीय दस्तावेजों एवं दुर्लभ पुस्तकों के परिलक्षण की नवीनतम पद्घतियों तथा परिरक्षकों को इस संबंध में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभिलेखागार, पुरातत्व, संग्रहालय, विश्वविद्यालयों, समाचार पत्रों एवं सरकारी विभागों में दस्तावेजों के सरंक्षण के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों से इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए अपनी सहमति 30 अगस्त तक देने के लिए अनुरोध किया गया है ताकि वे पुराने दस्तावेजों एवं दुर्लभ पुस्तकों की संभाल में आने वाली दिक्कतों के समाधान पर चर्चा का लाभ उठा सकें। प्रवक्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन इंडियन एसोसिएशन फार दि स्टडी आफ कन्जर्वेशन आफ कल्चरल प्रोपर्टी, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें नेशनल रिसर्च लैबारेट्री फार कल्चरल प्रोपर्टी, लखनऊ के डा. बी.वी. खरबडे तथा संरक्षण के क्षेत्र में प्रसित्र विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के डा. आर.सी. जैन तथा तथा इंटैक, नई दिल्ली के कन्सलटेन्ट डा. के.के. गुप्ता प्रतिभागियों को व्याख्यान देंगें।
No comments:
Post a Comment