By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 28th August:-- हरियाणा खेल विभाग ने वर्ष 2012-13 की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देने हेतु अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडिय़ों से 25 सितम्बर 2013 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडी अपना आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर 25 सितम्बर तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए जिसका नमूना विभागीय नेटवर्क पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। जिसके लिए खिलाड़ी का रिहायशी प्रमाण पत्र व खेल उपलिब्धयों के प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां आवेदन पत्र के साथ संलग्र की जाए। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो, यदि किसी खिलाड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो तो उसका राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का प्रमाण-पत्र जिसमें खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो लिया जाये। यदि किसी खिलाड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित किया हो तो उसके साथ राष्ट्रीय स्तर एवं यदि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है तो उसके साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का स्पोर्टिंग सर्टिफिकेट अवश्य संलग्र होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment