By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 28th August:-- जन्माष्टमी का पवित्र त्यौहार हमें भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को श्रद्धा व आस्था के साथ याद करने और विश्वबंधुत्व, शांति और भाई-चारे की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। भगवान श्रीकृष्ण सूर्य के समान हैं और उन्होंने धरती से सभी बुराइयों को नष्ट करने के लिए ही अपनी बहुत सी लीलाओं का प्रकटीकरण किया। ये उदगार हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने स्थानीय सेक्टर-36 में इस्कॉन संस्था द्वारा स्थापित हरेकृष्ण धाम में पूजा-अर्चना के बाद अपने संदेश में व्यक्त किए।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र की रणभूमि में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिया गया गीता का संदेश मानव-मुक्ति की ओर उनका महान योगदान है। गीता के इस संदेश का यह सारांश है कि मानव कर्म करता रहे और फल की आशा भगवान पर छोड़ दे। उन्होंने कहा कि इस्कान संस्था भगवान श्रीकृष्ण के गीता में निहीत इसी नि:स्वार्थ कर्मयोग के सिद्धान्त को देश-विदेश में प्रचारित व प्रसारित करने का बड़ा सराहनीय कर्म कर रही है।
No comments:
Post a Comment