By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 19th July:-- शिरोमणि अकाली दल 1920 और यूनाईटिड सिख मूवमेंट की तरफ से पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग चंडीगढ़ के गुरु ग्रन्थ साहिब भवन में की गयी I जिसमे 1984 के दंगों में पीड़ितों को न्याय दिलाने और आनंदपुर साहिब के मते को पूरी तरह से लागू करवाने पर विचार किया गया I इसके इलावा 4 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर 10 जनपथ पर पर्दर्शन के लिए रणनीति तैयार की गयी I यूनाईटिड सिख मूवमेंट के कन्वीनर जत्थेदार गुरदीप सिंह बताया की मीटिंग का उद्देश्य 4 अगस्त 1982 को शुरू हुए धर्म-युद्ध मोर्चा को आगे बदाते हुए 4 अगस्त 2013 को 10 जनपथ पर पर्दर्शन किया जाना है I इसके इलावा 24 जुलाई को ब्रह्मपुरा में एक मीटिंग और 28 जुलाई को मलेरकोटला में मीटिंग बुला कर लोगों को जन-चेतना मुहीम के तहत अपने साथ जोड़ेंगे
No comments:
Post a Comment