By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 19th July:-- अपनी जान की परवाह न करते हुए बहादुरी का प्रदर्शन कर एक स्नेचर को दबोचने वाले 22 वर्षीय सचित खुराना को चंडीगढ़ पुलिस ने आज पुलिस हेडक्वाटर में सम्मानित किया I सचित खुराना ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक स्नेचर को दबोचा था I चंडीगढ़ पुलिस के आई जी आर पी उपाद्याय ने उसे पुलिस विभाग का सबसे बड़ा सम्मान " ग्रेड वन" और दस हजार रूपए दे कर सम्मानित किया I इस अवसर पर चंडीगढ़ के एस एस पी नौनिहाल सिंह और एस पी मनीष चौधरी भी उपस्थित थे I
आई जी आर पी उपाद्याय ने बताया की 16 जुलाई को मार्केट में समान खरीदने गयी एक महिला का समान किसी स्नेचर ने छीन लिया और भाग गया I सचित खन्ना ने उस का पीछा करके उसे दबोच लिया और फिर पुलिस को बुला कर उनके हवाले कर दिया I जिस तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए इसने अपराधी को पकड़ा है I यह दुसरे नागरिकों के लिए सबक है I इसी लिए आज सचित को बुला कर उसे चंडीगढ़ पुलिस के उच्चतम सम्मान से नवाज़ा है और साथ में 10 हजार रूपए भी दिए हैं I
वहीँ स्नेचर को दबोचने वाले सचित ने बताया की मैं ऐवन ग्रेड पाने के बाद बहुत खुश हूँ और उस समय मेरे दिल में सिर्फ एक ही विचार था के मैंने एक नागरिक का फर्ज़ पूरा करना है I मुझे आज सुबह एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया है की हम सब के अन्दर एक पुलिसमैन होता है I अंतर केवल इतना है की कुछ को यूनिफार्म मिली होती है और कुछ को नहीं I
No comments:
Post a Comment