By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 25th July:- -चंडीगढ़ प्रशासन के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे वाले नागरिकों के लिए एक यूनीक स्कीम तैयार की गयी हैं I जिसको आज चंडीगढ़ सेक्टर 26 के सरकारी मिडल स्कूल से शुरू किया गया I इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव अनिल कुमार और वित्त एवं शिक्षा सचिव वी के सिंह भी उपस्थित थे I इस स्कीम के तहत बनाये गये स्मार्ट कार्ड की मदद से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले नागरिकों को 30000 तक की मेडिकल सहायता हस्पतालों द्वारा दी जायेगी और आने जाने के लिए 100 रूपए कैश भी दिए जायेंगे I इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे मिड डे मील की भी अचानक चेकिंग की गयी और सब कुछ ठीक पाया गया I गृह सचिव और वित्त एवं शिक्षा ने खुद खाना खा कर उसे टेस्ट किया I
गृह सचिव अनिल कुमार ने बताया के इस स्मार्ट कार्ड की मदद से गरीबी रेखा से नीचे के लोग 30000 तक की मेडिकल सहायता हस्पतालों से ली जा सकती है और उन्हें एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा और इसके साथ ही 100 रूपए आने जाने के खर्च के लिए भी दिए जायेंगे I गृह सचिव ने बताया के मिड डे मील हमने चेक किया है और हमने पाया है के इसकी क्वालिटी पूरे देश के मिड डे मील से अच्छी है I
वहीँ वित्त एवं शिक्षा सचिव वी के सिंह ने बताया के टीचर्स को गलत फहमी हो गयी है I उनसे लेक्चर लगवा कर हम उनका टेस्ट नहीं ले रहे बल्कि उनको एक्सपीरियंस दे रहे हैं I
No comments:
Post a Comment