By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 25th July:---पंजाबी फिल्मों के बिजनेस में आई तेज़ी को सभी भुनाने में लगे हैं और आये दिन कई पंजाबी फ़िल्में लांच हो रहीं हैं i आज चंडीगढ़ में एक नईं पंजाबी फिल्म दिल ले गयी कुड़ी पंजाब दी को लांच किया गया i पंजाब के प्रसिद्ध गायक हंस राज हंस के बेटे और मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहँदी के दामाद नवराज हंस ने भी पंजाबी फिल्म " दिल ले गयी कुड़ी पंजाब दी" के साथ अभिनय में कदम रख दिया है I उनके साथ जिविधा मुख्य भूमिका में है I जिविधा हिंदी फिल्म ताल और दिल आशना है में भी काम कर चुकी है I इस फिल्म में महत्वपूरण रोल करने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक अशोक मस्ती भी उपस्थित थे I इस फिल्म को अंगद सिंह ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन जे सी धनोआ करने जा रहे हैं I यह एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है .
फिल्म के बारे में ज्यादा बात न करते हुए गायक अशोक मस्ती ने इसे एक अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्म बताया और उन्होंने यह भी बताया के इस फिल में उनके गानों के साथ-साथ उनका एक महत्वपूरण रोल भी है I
फिल्म की हिरोइन जिविधा ने बताया के यह एक अच्छी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म बनने जा रही है और उन्हें इस फिल्म से काफी उमीदें बंधी हैं I उन्होंने पंजाबी, हिंदी और तेलगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया है और मानसिक शान्ति उसी फिल्म से मिलती है जो लोगों को पसंद आये I
नवराज हंस ने बताया के यह उनकी पहली फिल्म है और इस में उन्होंने 3 गाने भी गायें हैं I उन्होंने बताया के गाने अभी रिकार्ड नहीं हुए हैं . उन्होंने अपने पसंदीदा गाने की दो लाइनें गा कर भी सुनाई I
No comments:
Post a Comment