Sunday, 23 November 2025

Shalby Hospital Mohali Hosts US Orthopedic Expert; Introduces Advanced Duraniom-Gold Knee Implant Technology

By 121 News
Mohali, Nov.23, 2025:-शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली ने अमेरिका के प्रख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. हरबिंदर सिंह चड्ढा की मेजबानी की। डॉ. चड्ढा, जिन्हें जॉइंट रिप्लेसमेंट व एडल्ट रिकंस्ट्रक्शन में दो दशक से अधिक का अनुभव है, कैलिफ़ोर्निया स्थित शार्प चुला विस्टा हॉस्पिटल में चीफ़ ऑफ़ सर्जरी के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर उन्होंने ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों के साथ आधुनिक घुटना प्रत्यारोपण तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. चड्ढा ने टोटल नी रिप्लेसमेंट में हो रहे नवीनतम विकासों, जैसे प्रिसिशन-गाइडेड तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले इम्प्लांट, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्नत इम्प्लांट सामग्री गंभीर घुटना गठिया से पीड़ित मरीजों के लिए लंबे समय तक टिकाऊ और बेहतर परिणाम प्रदान करती है।
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र भारत में दुरैनियम-गोल्ड नी इम्प्लांट तकनीक का परिचय रहा। TiNbN (टाइटेनियम-नाइट्राइड-नायोबियम) कोटिंग वाली यह नई पीढ़ी की इम्प्लांट तकनीक घिसावट को कम करती है, टिकाऊपन बढ़ाती है और जोड़ की स्मूथ मूवमेंट में मदद करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कोटिंग से बायोकम्पैटिबिलिटी और करप्शन रेज़िस्टेंस भी बेहतर मिलता है, जिससे लम्बे समय में अच्छे परिणाम की उम्मीद रहती है।
शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली में ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट के चेयरमैन डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श से जॉइंट रिप्लेसमेंट विज्ञान और मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि यह कोटिंग वाले उन्नत इम्प्लांट बेहतर दीर्घायु और मरीजों की सुविधा पर केंद्रित हैं।
डॉ. जी. एस. नट, डायरेक्टर, ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट, ने कहा कि दुरैनियम-गोल्ड जैसे आधुनिक इम्प्लांट भविष्य की तकनीक का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अधिक टिकाऊपन और बेहतर वियर रेज़िस्टेंस प्रदान करते हैं। इससे मरीज तेज़ी से सामान्य जीवन और सक्रियता की ओर लौट सकते हैं।
चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर ग्लैडविन संदीप नैय्यर ने कहा कि अस्पताल क्षेत्र में उन्नत ऑर्थोपेडिक तकनीक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का फोकस सुरक्षित प्रक्रियाओं, तेज़ रिकवरी और बेहतर फंक्शनल परिणामों पर है।
अस्पताल ने उन्नत तकनीकों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता और जागरूकता के माध्यम से बेहतर ऑर्थोपेडिक देखभाल प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

No comments:

Post a Comment