By 121 News
Chandigarh, June 10, 2025:--अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 29 से 31 मई, 2025 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में संपन्न हुई। इस तीन दिवसीय बैठक में देशभर के 478 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
तीन दिवसीय बैठक में प्रमुख रूप से चार प्रस्ताव पारित किए गए: कोचिंग संस्थानों की मनमानी और विद्यार्थियों के शोषण पर नियंत्रण हेतु नीति निर्माण की मांग, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी पर चिंता, भारत की आंतरिक सुरक्षा और वैश्विक स्थिति पर चर्चा, तथा विश्वविद्यालय परिसरों में बढ़ती वैचारिक अस्थिरता के समाधान संबंधी प्रस्ताव। हाल के दिनों में भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन कगार' में हमारी सेना के साहस और सामरिक कौशल को अभाविप ने सराहा और भारतीय सुरक्षा बलों के प्रति एकजुट समर्थन प्रकट किया।
बैठक में छात्र हितों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर उनके जीवन एवं योगदान पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के संदर्भ में 25 जून से आगामी दो वर्षों तक विश्वविद्यालय परिसरों में पूर्व कार्यकर्ताओं एवं मीसा बंदियों के साथ संवाद, रैली एवं स्मरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, संघ शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक कार्य विस्तार एवं कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहेगा तथा 'पंच परिवर्तन' के आह्वान के साथ संकल्पबद्ध अभियान चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय मंत्री आदित्य तकियार ने कहा कि अभाविप की सदस्यता लगभग 60 लाख के करीब हो गई है, जो युवाओं के बीच संगठन की व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है। संगठन ने शिक्षा, पर्यावरण, खेल, उद्यमिता और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर रचनात्मक हस्तक्षेप करते हुए विविध स्तरों पर प्रभावशाली कार्यक्रम चलाए हैं।
अभाविप सदैव विद्यार्थियों के साथ खड़ी रही है और विशेष रूप से पंजाब विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के लिए एक सुरक्षित, सकारात्मक और जागरूक वातावरण निर्मित करने हेतु संकल्पबद्ध है। अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध है।
अभाविप पंजाब विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष परविंदर नेगी ने कहा कि आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर अभाविप पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में एक जागरूकता मार्च आयोजित करेगी।इस कार्यक्रम के माध्यम से उन समाजसेवियों राष्ट्रनिष्ठ कार्यकर्ताओं के अनुभवों को समाज के समक्ष लाया जाएगा, जिन्होंने उस दमनकारी दौर में स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कठिन संघर्ष किया।
No comments:
Post a Comment