By 121 News
Chandigarh, May 13, 2025:--दिल्ली पब्लिक स्कूल के पारस महाजन ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.8% अंक लाकर अपनी पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन पारस सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, खेल और अन्य गतिविधियों में भी देशभर में नाम कमा चुके हैं।
पारस एक नेशनल लेवल के टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेनिस में दो ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वैश में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। हाल ही में जनवरी 2025 में जम्मू-कश्मीर में हुए नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
पारस कहते हैं कि मैं संतुलन में विश्वास करता हूं। पढ़ाई, खेल और बाकी गतिविधियों ने मुझे अलग-अलग तरीके से मजबूत बनाया है। मैं हर दिशा में आगे बढ़ना चाहता हूं।
उनकी सफलता का राज सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि प्रेरणा भी है। पारस अपने अनुशासन और मूल्यों का श्रेय अपने पिता को देते हैं, जो एक सम्मानित पत्रकार हैं।
No comments:
Post a Comment