Tuesday, 13 May 2025

सरबजोत सिद्धू ने दसवीं की परीक्षा में 93.6 परसेंट किए हासिल

By 121 News
Chandigarh, May 13, 2025:--गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 डी की सरबजोत सिद्धू ने दसवीं की परीक्षा में 93.6 परसेंट हासिल कर के अपना मुकाम दर्ज कराया एवं स्कूल में टॉप किया। सर्वजोत सिद्धू न केवल पढ़ाई बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ जनसेवा एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
जैसे की कला उत्सव में गत वर्ष स्टेट लेवल में द्वितीया पुरुस्कार प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटियों की तरफ से निकले जाने वाले नगर कीर्तन में गतका में कला प्रदर्शन भी शामिल है।

No comments:

Post a Comment