Saturday, 22 March 2025

बी.आर.जैन मॉडल स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिया नो प्लास्टिक का संदेश

By 121 News
Chandigarh, Mar.22, 2025:-सेक्टर 55 पलसौरा स्थित बी.आर. जैन मॉडल स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई तथा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा बच्चों को पारितोषिक भी बांटे गए।
 इस अवसर पर शहर की मेयर हरप्रीत कौर बबला, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन,  सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया तथा  बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया ।
बी.आर. जैन मॉडल स्कूल के डायरेक्टर अजय जैन, सहायक डायरेक्टर अतिशय जैन, चेयरपर्सन संजना जैन,  प्रिंसिपल इंदु वर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 में शुरू किए गए इस स्कूल में लगभग 350 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं ।  यहां पर प्लेवे से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई करवाई जा रही है। 
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि यह स्कूल बच्चों को  शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ बच्चो की प्रतिभा निखारने का एक बढ़िया प्लेटफार्म है।
 भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने सुंदर आयोजन के लिए मैनेजमेंट, सभी टीचर्स तथा बच्चों की सराहना करते हुए  कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हैं कि स्कूल बच्चों के निर्माण में सहायक है और यही बच्चे जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहायक बनेंगे। वरिष्ठ महापौर जसवीर सिंह बंटी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए स्वच्छ चंडीगढ़ का आह्वान किया।
 स्कूल कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले तथा स्कूल की अन्य गतिविधियों में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment