Tuesday 5 November 2024

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बलरामजी दास टंडन क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन चंडीगढ़ और जेएंडके ने जीते अपने पहले मैच, दिल्ली और पंजाब का मैच रहा ड्रा

By 121 News
Panchkula, Nov.05,2024:- चौथा अंडर 16 बलरामजी दास टंडन मल्टी डेज टूर्नामेंट मंगलवार को पंचकुला स्थित ताउ देवी स्टेडियम में विधिवत रुप से शुरु हुआ। हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम और हरियाणा विधान सभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने औपचारिक रुप से आयोजक यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन की मौजूदगी में टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण किया। टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की दो टीमों ए और बी के अलावा जेएंडके, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, त्रिपुरा और मिजोरम की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाईनल 16-17 नवंबर को होगा। 
अपने स्वागत संबोधन में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने जमीनी स्तर से क्रिकेट को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंनें बताया कि इसी दिशा में दो वर्ष पहले गली क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी जिसे व्यापक समर्थन और उत्साह मिल रहा है। 
इस अवसर खेल मंत्री गौरव गौतम ने यूटीसीए और संजय टंडन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये कहा कि चंडीगढ़ में क्रिकेट को नई दिशा देने में उनका अहम भूमिका रही है। उन्होंनें युवा खिलाड़ियों को खेल का नशा करने की नसीहत दी जिससे की वे अपने सर्पोर्टिंक करियर को निखार सके। उन्होंनें टूर्नामेंट के उत्थान के लिये पांच लाख रुपये की घोषणा भी की । इस अवसर एसडीएम गौरव चौहान, डीएसओ पंचकुला नीलकमल, पूर्व विधायक और डायरेक्टर साहित्य एकेडमी हरपाल सिंह चीका सहित अन्य गणमान्य और क्रिकेट प्रेमी शामिल हुये। 

इससे पूर्व इसी मैदान पर चंडीगढ़ ए ने हिमाचल प्रदेश पर 180 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। चंडीगढ़ के 167 के जवाब में हिमाचल प्रदेश 36 पर ढेर हो गया। चंडीगढ़ ने दूसरे दिन 56/1 के अपने ओवरनाईट स्कोर को आगे बढ़ाया। मेजबान टीम 147 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिसमें कप्तान अकुल भनोट (41) टॉप स्कोरर रहे। हिमाचल को 279 का लक्ष्य मिला। जवाब में मेहमान टीम 98 रनों पर ढेर हो गई जिसमें वरुण ठाकुर ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। रणवीर आहुजा (5/31) ने पारी पांच विकेट लिये जबकि पूरे मैच में दस विकेट लिये। इसके लिये रणवीर को मैन आफ दी मैच से नवाजा गया।  
क्रिकेट इंस्टीच्यूट आफ चंडीगढ़ में खेले गये एक अन्य मैच में जेएंडके ने मिजोरम को पारी और 158 रनों से हराया। मिजोरम को 85 रनों पर ढेर कर जेएंडके ने 344/6 रन बनाये। जवाब में मिजोरम दूसरी पारी में 101 रन ही जुटा पाया। मीर वकास ने मैच में सात विकेट लिये।  
जीएनपीएस 36 में पंजाब और दिल्ली के बीच खेले गया दिन का तीसरा मैच ड्रा रहा। पंजाब के 164 रनों के जवाब में दिल्ली ने 129 रन बनाये। पंजाब ने दूसरी पारी में 191/3 रन बनाये जिसके बाद दिल्ली ने 115/1 रन बना कर मैच को ड्रा करवाया। 
बुद्धवार को टूर्नामेंट का रेस्ट डे है।

No comments:

Post a Comment