By 121 News
Panchkula, Nov.02, 2024:-- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 138वां अन्न भंडारा लगाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, अवधेश मिश्रा ने इस सेवाकार्य में सक्रिय सहभागिता दिखाई।
फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने अन्नकूट दिवस पर भंडारा आयोजित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्नकूट दिवस, जिसे 'गोवर्धन पूजा' भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। इस दिन लोग भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं और अन्न का भंडारा आयोजित करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस दिन भंडारा ग्रहण करने से समस्त पापों का नाश होता है और घर में बरकत आती है। उन्होंने बताया कि इस परंपरा का पालन करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को भंडारे में शामिल होना चाहिए, ताकि यह लाभ सभी को प्राप्त हो सके।
रुंगटा ने कहा कि यह दिन न केवल अन्न के वितरण का प्रतीक है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता को भी बढ़ावा देता है। अन्नकूट दिवस पर भंडारा लगाना न केवल धार्मिक आस्था को व्यक्त करता है, बल्कि समाज में सहयोग और सहानुभूति की भावना को भी मजबूत करता है।
No comments:
Post a Comment