Wednesday 29 June 2022

हिमाचल में भाजपा सरकार की विदाई तय: राजेंद्र राणा

By 121 News
Chandigarh June 29, 2022:- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा और दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई अब तय हो चुकी है ।

    उन्होंने कहा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता का पूरी तरह मोहभंग हो चुका है और हर मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्तियों से लेकर फर्जी डिग्री कांड तक सिलसिलेवार सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को बचाने की भरपूर कोशिश हो रही है और सरकार के इरादे नेक नहीं हैं। अग्नि पथ योजना को लेकर भी राजेंद्र राणा ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने की बजाय सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा फौज में सीधी भर्तियां रद्द होने से युवाओं के सपने भी तार-तार हुए हैं और इससे देश की सैन्य ताकत भी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि लाखों पूर्व सैनिकों ने रोजगार के लिए स्वयं को पंजीकृत करा रखा है लेकिन उन्हें रोजगार मुहैया करवाने में विफल रहने वाली मोदी सरकार अब अग्नि वीरों को रोजगार सुनिश्चित करने की बात कह रही है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
  राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश में  भाजपा राज में फर्जी डिग्री कांड को लेकर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला और इसे देश का सबसे बड़ा फर्जी डिग्री घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल की छवि दागदार हुई लेकिन सरकार ने असली गुनहगारों को बचाने में ही अपनी पूरी ऊर्जा लगा रखी है। मामला सीबीआई को सौंपने की इच्छा शक्ति दिखाने की बजाय राज्य पुलिस में एसआईटी का गठन करके इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कवायद में ही सरकार जुटी नजर आई है।

 राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शांता कुमार भी फर्जी डिग्री कांड को लेकर अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से जाहिर कर चुके हैं और यहां तक कह चुके हैं कि असली गुनहगारों को बचाने की कोशिश किस लिए हो रही है। राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री कांड कि अगर सही तरीके से जांच हो तो यह करीब 20 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला निकलेगा जिसके तार कई बड़े लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला होगा जब  किसी राज्य में एक ही पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर तीन तीन विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र में खोल दिए हों। उन्होंने कहा  इसके पीछे तब क्या डील हुई थी, यह भी सामने आना चाहिए।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दो बार पुलिस भर्ती रद्द होने और पेपर सरेआम बाजार में बेचने को लेकर भाजपा सरकार जनता के बीच बुरी तरह बेनकाब हो चुकी है और सीबीआई को मामला सौंपे जाने के दावों के बावजूद मामले को खुर्द बुरद करने की कोशिश में ही पूरा तंत्र जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों को भी बचाने की कोशिश कर रही है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने रोजगार के नाम पर युवाओं को छला है और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। उन्होंने भाजपा सरकारों को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 8 सालों के दौरान मोदी सरकार ने और पिछले साढ़े चार सालों के दौरान हिमाचल की भाजपा सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार दिया है, इस बारे श्वेत पत्र जारी किया जाए , जिससे असलियत खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी और भाजपा के ढोल की पोल खुल जाएगी।

महंगाई के मुद्दे पर भी राजेंद्र राणा ने भाजपा को जमकर लपेटा और कहा कि देश की जनता को महंगाई से निजात दिलाने का नारा देकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा के राज में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और भाजपा के नारे महज जुमलेबाजी बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा मोदी राज में डॉलर के मुकाबले रुपए की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है जबकि दावे अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर राजेंद्र राणा के साथ नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment