Thursday 30 September 2021

गांवों की समस्याओं को लेकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासक से की मुलाकात

By 121 News

Chandigarh Sept.30, 2021:- गाँवो की समस्याओं को  लेकर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रामवीर भट्टी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमे उनके साथ प्रदेश सचिव डॉ हुकम चन्द किसान मोर्चा महामंत्री धर्मेंद्र सिंह शामिल थे, ने प्रशासक  बनवारीलाल पुरोहित से  मुलाकात कर चंडीगढ़ की पेरिफेरी में आने वाले गाँवो की समस्याओं के बारे बताया हल करने की मांग की।

रामवीर भट्टी ने गाँवो की  लाललकीर बढ़ाने का मामला उठाया  और साथ ही यह मांग भी की कि लालडोरे से बाहर जो निर्माण किया जा चुका है उसको ना छेड़ा जाए। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सब को  घर देने की बात करते हैं दूसरी तरफ प्रशासन के अधिकारी गांव निवासियों को नोटिस देकर उनके घर तोड़ना चाहते हैं।  उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर  प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गांव में बनाये गए घरों को तोड़ने की कोशिश की जाएगी तो भारतीय जनता पार्टी उसका पुरजोर विरोध करेगी और गांव वासियों के साथ खड़ी होगी।

उन्होंने  मांग की कि गांव के बाहर कितनी भी कंस्ट्रक्शन की जा चुकी है उसे नियमित किया  जाए और उनको बिजली, पानी, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। इसके अलावा गांवों में पानी पीने के पानी की समस्या को तुरंत हल किया जाना चाहिए। सड़कों री कारपेटिंग करवाई जानी चाहिए। प्रशासक ने प्रतिनिधिमंडल की बात बड़े धैर्यपूर्वक ध्यान से सुनी तथा उन पर जल्द  सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment