By 121 News
Chandigarh July 8, 2021:- देश में वित्तीय साक्षरता और समृद्धि प्रदान करने की दिशा में निप्पान लाईफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट ने सेंटर फाॅर इनवेस्टमेंट एज्यूकेशन एंड लर्निंग (सीआईईएल) तथा अन्य सात एएमसी के साथ मिलकर अगले तीन वर्षो में 50,000 से अधिक नये म्यूचुअल फंड (एमएफ) डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाने के लिये सांझेदारी की है।
यह देशव्यापी पहल एक्सपर्ट एमएफडी के अंतर्गत की जा रही है जिसमें शीर्ष क्रम के एएमसी कंपनियां शामिल हैं जो कि म्यूचुअल फंड उद्योग में कुल दो तिहाई से अधिक का एयूएम प्रबंधन करते हैं। म्युचूअल फंड उद्योग के पंजाब और हरियाणा में उनके पैनल पर लगभग 9000 डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्टर्ड हैं और इस रणनीतिक सांझेदारी से क्षेत्र में बड़ी आबादी के लिये म्यूचुअल फंड के वितरण को बढ़ावा देने के लिये आपार संभावनायें पैदा करेगी।
निप्पाॅन इंडिया एमएफ के को-चीफ बिजनैस आफिसर सौगाता चैटर्जी ने कहा कि उन्हें सीआईईएल के साथ फाईनैंश्यिल उद्यमियो को यह तल प्रदान करवा कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंनें आहवान किया कि अधिक से अधिक लोग इस उद्योग से जुड़कर समृद्ध का हिस्सा बनें।
अगले एक दशक में भारतीय एमएफ उद्योग 100 लाख रुपये तक का व्यापार बाजार हो सकता है। हालांकि, वर्तमान में प्रत्येक 17,000 लोगों के लिये सिर्फ एक डिस्ट्रीब्यूटर है, जो कि बीमा एजेंटों, रिटायर्ड बीएफएसआई प्रोफेशनल्स, गृहिणियों, बीएफएसआई कर्मचारियों, स्टूडेंट्स आदि के लिये व्यापक स्तर पर विकास के अवसर प्रदान करवा सकता है। शीर्ष क्रम का एमएफ डिस्ट्रीब्यूटर एक करोड रुपये तक का सालाना ग्रोस कमीशन कमाते हैं जबकि भारतीय तेजी से फिजिकल सेविंग की ओर अग्रसर हैं। अधिक से अधिक ग्राहकों को वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे मुठ्ठी भर डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिये इस पहल से फाइनेंशियल डिस्टीब्यूटर्स के लिये अपार संभावनाएं जागृत हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment