By 121 News
Chandigarh July 16, 2021:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मांग की है कि सरकार फरीदाबाद जिले के खोरी गांव के दस हजार परिवारों का तत्काल पुनर्वास करे। जिले में वैकल्पिक जगह की तलाश कर उन्हें बसाया जाए। प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त मुआवजे की व्यवस्था भी तत्काल करनी चाहिए।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा, सरकार के लिए यह घोर शर्मिंदगी की बात है कि वह अपने नागरिकों की पीड़ा को भी समझ नहीं पा रही। जनता मुसीबत में है, सरकार मौन है, जैसे किसी हादसे या अनहोनी का इंतजार कर रही हो। सरकार का मौन कई सवाल खड़े कर रहा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार अपने गिरेबान में झांक कर देखे कि वह जनता के प्रति अपनी जवाबदेही पर कितनी खरी उतरी है? जनता की अपेक्षाओं, उम्मीदों पर खरा न उतरने का खामियाजा उसे उठाना ही पड़ेगा। जुमले, झूठ उसकी पहचान बन चुके। ताज्जुब है कि सरकार सही- गलत का निर्णय भी नहीं कर पा रही।
उन्होंने कहा कि जनता की याददाश्त बहुत तेज होती है। उसके हितों की ही अनदेखी होने पर वह सत्तारूढ़ पार्टी को सबक सिखाने में ज्यादा समय नहीं लगाती।
No comments:
Post a Comment