Wednesday 7 July 2021

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और लास्ट बेंचर्स ने जी एम सी एच की डायरेक्टर औऱ ज्वाइंट डायरेक्टर आयुष मिशन का किया सम्मान

By 121 News
Chandigarh July 07, 2021:- कोरोना संकटकाल में कई गई सराहनीय और प्रशंसनीय सेवाओं का आभार जताते हुए समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर द्वारा जी एम सी एच की डायरेक्टर प्रोफेसर जसविन्दर कौर और नेशनल आयुष मिशन के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर एन एस भारद्वाज को सम्मानित किया। ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने डॉक्टर्स का आभार जताते हुए कहा कि उनके सेवाभाव, कर्तव्यनिष्ठा और अथक मानव सेवा के जज्बे के कारण ही शहर से कोरोना  लगभग खत्म हो पाया है। जिस तरह से डॉक्टर्स ने दिन रात बिना अपनी जान की परवाह किए कोविड पेशेंट्स का ख्याल रखा , उन्हें प्रोत्साहित किया वो वाकई ही सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment