By 121 News
Chandigarh July 18, 2021:- इंडियन नेशनल लोकदल को उस समय बड़ा झटका लगा जब टपरीवास प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बहादुर सिंह नायक ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की।
हिसार जिले के गांव दुर्जनपुर निवासी पूर्व सरपंच बहादुर सिंह नायक ने कहा कि जिस तरह से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हर वर्ग के उत्थान व विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, उससे वे खासे प्रभावित हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वे उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्य पूर्वक निभाएंगे और समाज के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
इस मौके पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment