By 121 News
Chandigarh June 21, 2021:-निर्जला एकादशी पर भारत विकास परिषद ईस्ट 01 और 02 की तरफ से समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर के सहयोग से सोमवार को सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर के नजदीक ठंडी मीठी-नमकीन लस्सी के पैकेट की छबील तथा मीठे आम और चने का लंगर भी लगाया गया। उमस भरी गर्मी में लोगों ने छबील का आनंद उठाया, वहीं इस मौके राहगीरों ने ताजे मीठे आम और चने का लंगर भी ग्रहण किया। इस मौके पर नवनीत गौड़, सुमिता कोहली, अनिल कौशल, हरबिलाश गर्ग, अशोक घई, मनमोहन कालिया, मनमोहन जॉली, ललित मोहन, अरुण शर्मा, पर्वेश गुप्ता,संजय सिंगला,सुमन गोएल,शशि बाला,आरती बुद्धिराजा, डेजी महाजन और समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला आदि मौजूद थे।
नवनीत गौड़ ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष निर्जला एकादशी पर छबील तथा चने का लंगर लगाया जाता है। उसी मुहिम के तहत इस वर्ष भी इस लंगर का आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
वहीं द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए भी इस छबील का आयोजन किया गया।शास्त्रों के अनुसार एकादशी का पुण्य समस्त तीर्थों और दानों से अधिक है। केवल एक दिन मनुष्य निर्जल रहने से पापों से मुक्त हो जाता है।
No comments:
Post a Comment