Tuesday, 15 June 2021

वेदांता केयर्स द्वारा बडा टीकाकरण अभियान: 84 हज़ार से अधिक का टीकाकरण

By 121 News
Chandigarh June 15, 2021:- देश में कॉरपोरेट जगत द्वारा चलाए जा रहे कोविड 19 टीकाकरण के लिये वेदांता केयर्स द्वारा अब तक सबसे बड़े अभियान के रूप में 84 हजार कर्मचारियों, बिजनेस पार्टनर और उनके परिवार जनो का टीकाकरण किया जा चुका है। कंपनी ने अगस्त 2021 तक अपनी सभी इकाइयों में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। वेदांता द्वारा की गयी महत्वपूर्ण पहल के तहत इकाइयों में आने वाले उन विजिटर्स के भी टीकाकरण की योजना है जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है।

अपने साथ जुड़े बिजनेस पार्टनर के कर्मचारियों के लिये महत्वपूर्ण पहल करते हुए कोविड कवच इंश्योरेंस के तहत कंपनी ने टर्म लाइफ और हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च को कवर कर किसी भी कर्मचारी की कोविड से मृत्यु होने पर 10 लाख की अनुग्रह राशि को भी शामिल किया है।

कोविड 19 और ब्लैक फंगस महामारी के कारण बढ़ती मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मृतक कर्मचारी के परिवार को सेवानिवृत्ति की अनुमानित तिथि तक मृत्यु पूर्व के अंतिम वेतन, मेडिक्लेम बीमा और 2 बच्चों के लिये स्नातक स्तर तक शिक्षा में सहायता की हितकारी पहल की है।

कोविड राहत की पहल वेदांता केयर्स के तहत् कंपनी ने दीर्घकालिक एचआर परिलाभो को बढ़ा कर कर्मचारियों के स्वास्थ्य और हित को ध्यान में रखते हुए कोविड कवर की घोषणा की है। जिसमें कर्मचारियों, बिजनेस पार्टनर और उनके परिवारों के लिये कोविड इंश्योरेंस शामिल होगा।

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, कि  कर्मचारियों का हित वेदांता के संगठनात्मक संरचना की  संस्कृति के मूल में है। हमारे कर्मचारी और हमारे बिजनेस पार्टनर का परिवार हमेशा से हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।  उनकी सुरक्षा और हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने अन्य लाभों के अलावा, मृतक व्यापार भागीदारों के परिवारों को प्रत्येक को 10 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि देने की घोषणा की हैै।

No comments:

Post a Comment