By 121 News
Chandigarh June 14, 2021:-पार्षद शीला देवी की मौजूदगी में सेक्टर 25 के 219 लोगों ने टीकाकरण करवाया व इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। पार्षद शीला देवी व सफाई कर्मचारीयों ने साथ मिलकर कोरोना महामारी से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए पौधारोपण किया व श्रधांजलि अर्पित की। पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला फूल सिंह एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा लगातार 7वें दिन भी सेक्टर 25 के सामुदायिक केंद्र में टीकाकरण अभियान चलाया गया।
पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला फूल सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से सेक्टर 25 के सामुदायिक केंद्र में लगातार 7वें दिन भी कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया की। इस टीकाकरण अभियान के तहत पार्षद शीला देवी की मौजूदगी में 219 लोगों ने टीकाकरण करवाया। पार्षद शीला देवी व सफाई कर्मचारीयों ने साथ मिलकर कोरोना महामारी से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए पौधारोपण किया व श्रधांजलि अर्पित की। पार्षद शीला देवी ने सेक्टर 25 के निवासियों से भी अपील की कि उनके एरिया में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं ताकि करोना को महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। पार्षद शीला देवी ने डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज और डॉक्टर राजवीर कौर, नर्स सन्जना, रोबिन व सभी स्टाफ मेम्बर का खास तौर पर धन्यवाद किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के नेता मनोज कुमार, सतपाल बिड़ला, नरेश कुमार, डॉक्टर कमल बहल व सेक्टर 25 के सभी प्रधान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment