Saturday, 12 June 2021

पार्षद शीला देवी ने सेक्टर 25 में टीकाकरण अभियान चलाया

By 121 News
Chandigarh June 12, 2021:-पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला फूल सिंह एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा सेक्टर 25 के सामुदायिक केंद्र में टीकाकरण अभियान चलाया गया।
  पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला फूल सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से सेक्टर 25 के सामुदायिक केंद्र में आज से एक सप्ताह के लिए लगातार कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण का कैंप की शुरुआत की गयी। इस टीकाकरण अभियान के तहत पार्षद शीला देवी की मौजूदगी में 254 लोगों ने टीकाकरण करवाया। पार्षद शीला देवी ने सेक्टर 25 के निवासियों से भी अपील की कि उनके एरिया में 18 वर्ष से ऊपर के  सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं ताकि करोना को  महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। पार्षद शीला देवी ने डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज और डॉक्टर राजवीर कौर, नर्स सन्जना, रोबिन व सभी स्टाफ मेम्बर का खास तौर पर धन्यवाद किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के नेता मनोज कुमार, सतपाल बिड़ला, नरेश कुमार, डॉक्टर कमल बहल व सेक्टर 25 के सभी पर्धान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment