Friday 14 May 2021

HistoryTV18 के कार्यक्रम “OMG! Yeh Mera India” में देखिए बवाना, हरियाणा में बनी ईंट बनाने और बिछाने वाली भारत की पहली गाड़ी


By 121 News
Rohtak May 14, 2021:-सोमवार, 17 मई को रात 8 बजे, HistoryTV18 पर "OMG! Yeh Mera India" के नए एपिसोड में देखिए  कि कैसे हरियाणा के सतीश चिकारा ने एक कमाल की मशीन बनाकर ईंट उत्पादन से जुड़ी बड़ी समस्या का समाधान किया है। HistoryTV18 का कार्यक्रम OMG! Yeh Mera India, पिछले पाँच सालों से देश के कोने-कोने से हैरान कर देने वाली अद्भुत और प्रेरणादायक कहानियाँ खोजकर आप तक लाता रहा है। प्रसिद्ध हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम के माध्यम से कई प्रतिभावान लोगों को एक मंच मिला है। HistoryTV18 पर हर सोमवार,रात 8 बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'OMG! Yeh Mera India' का सीजन 7 अपने पिछले सभी सीजन की तरह भारत की विविधता को सलाम करता है जहाँ साधारण लोग रोज़ कुछ असाधारण काम करते हैं। इस नए सीजन में चाहे पंजाब में दिव्यांगों के लिए जीप बनाने की कहानी हो या जयपुर में कागज से मकान बनाने की कहानी; नई जिज्ञासा, नई प्रतिभा और नई कला और कारनामों के साथ-साथ प्रेरणा से भरपूर है यह नया सीजन।
HistoryTV18 पर सोमवार, 17 मई को रात 8 बजे, "OMG! Yeh Mera India" के नए एपिसोड में देखिए कि कैसे हरियाणा के सतीश चिकारा ने पहले ऑटोमेटेड ब्रिक मेकिंग एंड लेइंग वेहिकल का निर्माण किया। भारत में सालाना 25000 करोड़ ईंटों की ज़रुरत पड़ती है पर सिर्फ एक तिहाई मांग ही पूरी हो पाती है। बवाना, हरियाणा के सतीश ने इस समस्या को समझा और इसके समाधान के लिए बना डाला देश का पहला ऑटोमेटेड ब्रिक मेकिंग वेहिकल। देखिए इस मशीन की कहानी "OMG! Yeh Mera India" में सोमवार, 17 मई को, रात 8 बजे, HistoryTV18 पर।
ईंटों का उत्पादन श्रमिकों पर निर्भर करता है और पर्याप्त श्रमिक ना होने की अवस्था में उत्पादन प्रभावित होता है। 2007 में जब सतीश चिकारा को श्रमिकों की कमी की वजह से अपने भट्टे के व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ा तब उन्होंने की कल्पना एक मशीन की। सात साल के कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने बनाई एक ऐसी मशीन जो ईंटें बनाने के साथ-साथ उन्हें बिछाती और सुखाती भी है। एक आम श्रमिक एक घंटे में 80 ईंट बना सकता है  जबकि यह मशीन बनाती है 1 घंटे में 12000 ईंटें और बाक़ी ईंटों से इन ईंटों की कीमत करीब 40-50 % कम भी है। आज भारत के अलावा सतीश जी अपनी यह मशीन नेपाल, पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, बांग्लादेश और कुछ गल्फ देशों में भेज चुके हैं। उनके इस योगदान का सम्मान करते हुए भारत सरकार ने उन्हें साल 2020 में नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड से भी नवाज़ा।  सतीश चिकारा की इस मशीन को आप & quot;OMG! Yeh Mera India" में सोमवार, 17 मई को, रात 8 बजे, HistoryTV18 पर देख सकते हैं। HistoryTV18 और OMG! Yeh Mera India हमेशा अपने कामों से सबको प्रेरणा देने वालों की कहानी आप तक लाता रहा है। देखिए सतीश चिकारा और उनके जैसे ही भारत के कई और प्रेरणाप्रद लोगों की।

No comments:

Post a Comment