Friday 14 May 2021

कोरोना में बजाज आटो ने अपने कर्मचारियों और समाज की ओर बढ़ाये अपने हाथ

By 121 News
Chandigarh May 14, 2021:- देश में फैली हुई कोविड महमारी की दूसरी लहर के बीच बजाज ऑटो ने  अपने कर्मचारियों और समाज के लिए और भी ज़्यादा सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
 नई नीति के अंतर्गतए कोविड के कारण किसी कर्मचारी की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर उसके परिवार को मौत के बाद दो वर्षों की अवधि तक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। इसके साथ ही कंपनी द्वारा आश्रित बच्चों कीए उनके पसंद के किसी भी क्षेत्र में स्नातक तक की शिक्षा के लिए सहायता की जाएगी। इसके साथ ही दिवंगत व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों के लिए 5 वर्ष हॉस्पिटलाइजेशन इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।  
पिछले साल महामारी के साथ ही विभिन्न सरकारी स्थानीय प्रशासन और एनजीओ कार्यक्रमों के लिए कुल 300 करोड रुपए की सहायता के संकल्प द्वारा बजाज समूह ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी प्रतिबद्धता के संकेत दे दिए थे जिसमें 12 ऑक्सीजन प्लांट और कई अन्य श्वसन संबंधी सहायता उपकरणों को उपलब्ध कराना शामिल है।
जून 2020 की शुरुआत से संक्रमण का जल्दी पता लगाने के लिए कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले श्रमिकों की सहायता के लिए कंपनी के भीतर 4400 से ज़्यादा जाँच संचालित की गई। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों और उनके परिवारों का टीकाकरण करवाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप स्थापित करने हेतु विभिन्न महापालिकाओं के साथ विशेष व्यवस्था की है। कोविड.19 से लड़ने के लिए बजाज ऑटो के कार्यक्रम केवल चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करने तक सीमित नहीं है लेकिन इसके साथ ही कंपनी द्वारा पिछले साल से दिहाड़ी मजदूरों और ज़रुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराते हुए उन्हें राहत देने की कोशिश की गई है। कंपनी की ओर 7ए500 फूड पैकेट्स वितरित किए गए हैं।
विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा एकरूपता की भावना के साथ बजाज ऑटो के उन विस्तारित परिवारों के लिए हम हमारी ओर से सब कुछ करेंगे जो अपने प्रियजनों को खो देने से पूरी तरह टूट गए हैं जिन्होंने इस महामारी का सामना करते हुए उनके कर्तव्यों की मांग से भी आगे जाकर योगदान देने की कोशिश की।

No comments:

Post a Comment