Wednesday 12 May 2021

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शुरू किया काढ़ा पिलाओ इम्युनिटी बढ़ाओ कार्यक्रम

By 121 News
Chandigarh May 12, 2021: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धनवंतरी नगर के द्वारा "काढ़ा पिलाओ इम्यूनिटी बढ़ाओ" कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर 47 डी, चंडीगढ़ के पार्क में राजेंद्र जैन के सानिध्य में सुबह सैर के लिए आए लोगों को प्राकृतिक औषधियों का मिश्रित सेहतमंद काढ़ा इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में पिलाया गया और काढ़े का पैकेट निशुल्क वितरित किये ।
डॉ. एम एस चौहान, वरिष्ठ संघ सेवक आरएसएस ने इच्छुक व्यक्तियों के ऑक्सीजन लेवल की जांच कर बताया कि सब को इस कोरोना महामारी के समय अपने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर एवं वन दरोगा प्रभुनाथ शाही ने लोगों को गिलोय और अश्वगंधा के पैकेट वितरित किए और इनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इस बात पर जोर दिया कि इन प्राकृतिक औषधियों का उपयोग करके हम अपने इम्यूनिटी को और प्रबल और सशक्त बना सकते हैं।
आज के इस कार्यक्रम में बद्री प्रसाद , बीएम बाली, बीएस राणा, एस शर्मा, डॉक्टर एम एस चौहान, प्रभुनाथ शाही, रितु, महेश पंवर ,राजेश महाजन, हरीश गुप्ता ,मनोज कुमार, मनोहर लाल एवं अन्य स्वयंसेवकों का काफी सहयोग रहा। लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस कार्य को बहुत सराहा और डॉ एमएस चौहान ने बताया कि इम्यूनिटी बूस्टर प्रोग्राम विभिन्न सेक्टरों में प्रतिदिन जारी रहेगा और कोरोना से बचाव के लिए यह बहुत कारगर सिद्ध होगा।

No comments:

Post a Comment